John Deere 3028 EN: माइलेज का मास्टर है ये ट्रैक्टर, मिलेगा हैवी ड्यूटी 4 व्हील ड्राइव फीचर

John Deere 3028 EN: माइलेज का मास्टर है ये ट्रैक्टर, मिलेगा हैवी ड्यूटी 4 व्हील ड्राइव फीचर

अमेरिकन कंपनी John Deere के ट्रैक्टर और बाकी खेती के इक्विपमेंट टेक्नॉलोजी में काफी एडवांस हैं और अच्छे फीचर्स से लैस है. अगर छोटे साइज में ऐसा ट्रैक्टर खरीदना है जो खेती के सारे काम बड़े ट्रैक्टर की तरह बखूबी कर सके तो John Deere 3028 EN बेस्ट चॉइस हो सकती है. हैवी ड्यूटी 4 व्हील ड्राइव वाले इस ट्रैक्टर को कंपनी ने अपने स्पेशल ट्रैक्टर की केटेगरी में रखा है जो छोटे रूप में भी बड़े काम कर सकता है 

Advertisement
John Deere 3028 EN: माइलेज का मास्टर है ये ट्रैक्टर, मिलेगा हैवी ड्यूटी 4 व्हील ड्राइव फीचरJohn Deere 3028 EN, सांकेतिक तस्वीर

कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर्स में एक सुपर स्पेशल ट्रैक्टर है John Deere 3028 EN है जो साइज में छोटा है लेकिन खेती के बड़े काम करने में एक्सपर्ट है. ये 28HP का 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है जो 900 किलोग्राम से ज्यादा वजन उठा सकता है. ये हैवी ड्यूटी 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है जिसका मतलब है कि इससे किसी भी उपकरण या ट्रॉली को कनेक्ट करके खेती के काम किये जायें तो ये उनको बढ़िया तरीके से कर सकता है. ये मिड सेगमेंट का ट्रैक्टर है जिसमें इंजन, ब्रेक और बाकी फीचर्स बड़े ट्रैक्टर्स के जैसे हैं. जॉन डीयर के इस ट्रैक्टर की कीमत 8 लाख रुपये से भी कम है. 

ट्रैक्टर के 10 सुपर स्पेशल फीचर्स 

  1. इस ट्रैक्टर की सबसे बड़ी खासियत है इसका हैवी ड्यूटी 4 व्हील ड्राइव जिससे ये छोटा साइज़ होने के बावजूद भारी-भरकम इक्विपमेंट उठा सकता है और खेती के सारे काम कम कर सकता है. 
  2. ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड के साथ 8 ही रिवर्स गेयर मिलेंगे जिससे फॉरवर्ड के अलावा बैक स्पीड भी शानदार आती है.
  3. इस ट्रैक्टर में सिंगल क्लच के साथ पावर स्टेयरिंग है जिससे इसे चलाने में आसानी रहती है . 
  4. इस ट्रैक्टर में मजबूत ऑइल इमर्स्ड डिस्क ब्रेक सिस्टम है जिससे पलटने का डर नहीं रहता.
  5. 1070 किलोग्राम वजन का ये ट्रैक्टर है और 910 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है.
  6. इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर के साथ 28 hp का मजबूत इंजन है. ये ट्रैक्टर 2800 RPM की पावर पैदा करता है. इंजन में 22.5HP  PTO है . 
  7. इस ट्रैक्टर में कूलेंट कूलिंग टेक्नॉलोजी है जिससे ये हीट अप नहीं होता साथ ही इसमें डुअल एलीमेंट के साथ ड्राई एयर फिल्टर है. 
  8. 32 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है जिससे इसे बार बार फुल कराने की टेंशन नहीं रहती .
  9. ये ट्रैक्टर छोटे साइज का है जिसकी वजह से इसका माइलेज काफी अच्छा आता है.
  10. इस ट्रैक्टर की कीमत 7.10-7.55 लाख रुपये के बीच है और इस पर 5000 घंटे या फिर 5 साल की वारंटी है. 

ये भी पढ़ें:-Best Tractor: 10 लाख से कम कीमत में ये है सबसे दमदार ट्रैक्टर, बड़ी आसानी से चलाएगा खेती के बड़े-बड़े उपकरण

कुबोटा के इस ट्रैक्टर से है कड़ा मुकाबला

अगर 8 लाख से कम के बजट में दूसरा बेस्ट ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो Kubota MU450 भी अच्छा ऑप्शन है. 45HP की केटेगरी में ये एक बढ़िया ट्रैक्टर है जो 1600 किलोग्राम से ज्यादा वजन उठा सकता है. खेती के सारे उपकरण आसानी से चला सकता है और सारे काम बाकी ट्रैक्टर के मुकाबले कम डीजल में कर सकता है . जर्मन टेक्नॉलोजी से लैस इस ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव है. इसका इंजन बेहद दमदार है और ये काफी फ्यूल एफिशियेंट है यानी ये कम डीजल में खेती के काम कर सकता है.अपनी इन खूबियों की वजह से ये ट्रैक्टर किसानों के लिए डीजल सेवर बन गया है.

 

POST A COMMENT