आपके खाने, फल या फूड प्रोडक्ट में खतरनाक कीटनाशक के अंश मौजूद हैं, इसका पता लगाने के लिए 14 साल के सिरीश सुभाष ने डिवाइस ईजाद की है. इस इनवेंशन के लिए सुभाष को अमेरिका का शीर्ष युवा वैज्ञानिक का खिताब जीत लिया है. जॉर्जिया देश के स्नेलविले में रहने वाले भारतीय मूल के सुभाष नवीं कक्षा के छात्र हैं. उन्होंने मल्टीनेशनल कंपनी 3M और डिस्कवरी एजुकेशन की मिनेसोटा के सेंट पॉल में आयोजित प्रमुख मिडिल स्कूल विज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और विनर बने हैं.
आपने कभी सोचा है कि क्या आपका फल, सब्जी या दूसरे फूड प्रोडक्ट जो आप इस्तेमाल कर रहे हैं उसे ठीक से साफ किया गया है. कहीं उसमें खतरनाक कीटनाशक तो मौजूद नहीं हैं. अगर नहीं तो इसकी जानकारी अब छोटी सी डिवाइस आसानी से आपको दे देगी. दरअसल, जार्जिया में रहने वाले भारतीय मूल के 14 वर्षीय सिरीश सुभाष ने PestiSCAND नाम से डिवाइस बनाई है जो कीटनाशक का पता लगाने में सक्षम है. सुभाष ने अपनी तकनकी के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) के डेटा का इस्तेमाल किया, जिसमें कहा गया कि 70.6 फीसदी उत्पाद वस्तुओं में कीटनाशक अवशेष होते हैं.
अमेरिकी समाचार समूह यूएसए टुडे (USA TODAY) के लिए ट्रेंडिंग न्यूज रिपोर्टर आहने फोर्ब्स (Ahjané Forbes) की रिपोर्ट के अनुसार जॉर्जिया के स्नेलविले में नौवीं कक्षा के छात्र सिरीश सुभाष ने मिनेसोटा के सेंट पॉल में देश की प्रमुख मिडिल स्कूल विज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और उसके विनर बन गए हैं. सुभाष ने कहा कि कीटनाशक के अंश मस्तिष्क कैंसर, ल्यूकेमिया, अल्जाइमर और पार्किंसंस रोग जैसी कुछ स्वास्थ्य समस्याओं की वजह बन सकते हैं.
सिरीश सुभाष ने USA TODAY को बताया कि मेरे प्रोजेक्ट का नाम पेस्टीस्कैंड (PestiSCAND) है. यह एक ऐसी डिवाइस है जो सभी को घर पर अपने प्रोडक्ट पर कीटनाशक अंश का पता लगाती है. कीटनाशक अवशेष आम तौर पर फूड प्रोडक्ट को खराब कर देते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. पेस्टीस्कैंड (PestiSCAND) की जांच क्षमता पता लगाने के लिए सुभाष ने पालक और टमाटर पर कीटनाशक अवशेष की पहचान करने के लिए एआई बेस्ड हैंडहेल्ड कीटनाशक डिटेक्टर का इस्तेमाल किया. डिवाइस की सटीकता दर 85 फीसदी से अधिक पाई गई.
साइंस, तकनीक, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स के (STEM) के छात्रों के प्रोजेक्ट को सामने लाने और उन्हें बढ़ावा देने के इरादे से बीते 17 साल से अमेरिका के शीर्ष युवा वैज्ञानिक प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. प्रतियोगिता कराने वाली कंपनी 3M के ईवीपी और चीफ पब्लिक अफेयर्स ऑफिसर टोरी क्लार्क ने USA TODAY को बताया कि 3M में ऐसे टैलेंट को खोजने और तकनीक को बढ़ावा देती है.
14 और 15 अक्टूबर को आयोजित प्रतियोगिता में सिरीश सुभाष ने अमेरिका के शीर्ष युवा वैज्ञानिक का खिताब जीत लिया है. उन्हें अपनी जीत के लिए 25,000 डॉलर का नकद पुरस्कार मिला है. दूसरे स्थान पर ओरगॉन के मिनुला वीरसेकरा और न्यूयॉर्क से आठवीं कक्षा के छात्र विलियम टैन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. दूसरे और तीसरे स्थान के विजेताओं को 2,000 डॉलर की नकद राशि मिल है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today