4WD Tractor: किन किसानों के लिए नहीं है 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर? जानिए कौन सा बेहतर
बहुत सारे किसान जब नया ट्रैक्टर लेने जाते हैं तो सबसे ज्यादा असमंजस इसी बात का होता है कि ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव लें या फिर 2 व्हील ड्राइव. इन दोनों ही ट्रैक्टरों में क्या अंतर है और इनके क्या फायदे नुकसान हैं और कौन से किसानों के लिए 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर नहीं है, ये हम आपको विस्तार से समझा रहे हैं.
आज के दौर में ट्रैक्टर इतने एडवांस और हाईटेक हो गए हैं कि इस बारे में अलग से माथापच्ची करनी पड़ती है कि ट्रैक्टर में कौन सी तकनीक लें और कौन सी छोड़ें. इसी में से एक चीज है 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव सिस्टम. 2WD और 4WD को लेकर कई सारे किसान कंन्फ्यूजन में गलत ट्रैक्टर ले लेते हैं और अपनी खून-पसीने की कमाई फिजूल खर्चा कर देते हैं. इसीलिए हम आपको आज ये बताने वाले हैं कि किन किसानों को 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर लेना चाहिए और किन किसानों को 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर लेना चाहिए.
2WD और 4WD ट्रैक्टर में क्या है फर्क
फर्क बहुत सरल है, 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर में सिर्फ पिछले पहियों में इंजन का पावर जाता है और 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर आगे और पीछे के चारों पहियों से काम करता है. जहां एक ओर बड़े इंप्लीमेंट खींचने और ऊबड़-खाबड़ जगह पर 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर आराम से काम कर लेता है, वहीं 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर की कुछ इंप्लीमेंट खींचने की अपनी क्षमताएं रहती हैं और साथ ही कठिन सतह वाली जगहों पर ग्रिप भी कम देता है. जहां एक और 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर पर्मानेंट पिछले के ही पहियों पर काम करता रहता है, वहीं 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर में आपको कब चारों पहियों में पावर चाहिए और कब सिर्फ दो पहियों में, ये एक गियर स्टिक से कंट्रोल कर सकते हैं.