4WD Tractor: किन किसानों के लिए नहीं है 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर? जानिए कौन सा बेहतर

4WD Tractor: किन किसानों के लिए नहीं है 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर? जानिए कौन सा बेहतर

बहुत सारे किसान जब नया ट्रैक्टर लेने जाते हैं तो सबसे ज्यादा असमंजस इसी बात का होता है कि ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव लें या फिर 2 व्हील ड्राइव. इन दोनों ही ट्रैक्टरों में क्या अंतर है और इनके क्या फायदे नुकसान हैं और कौन से किसानों के लिए 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर नहीं है, ये हम आपको विस्तार से समझा रहे हैं.

Advertisement
किन किसानों के लिए नहीं है 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर? जानिए कौन सा बेहतरमहिंद्रा अर्जुन 650 DI 4WD

आज के दौर में ट्रैक्टर इतने एडवांस और हाईटेक हो गए हैं कि इस बारे में अलग से माथापच्ची करनी पड़ती है कि ट्रैक्टर में कौन सी तकनीक लें और कौन सी छोड़ें. इसी में से एक चीज है 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव सिस्टम. 2WD और 4WD को लेकर कई सारे किसान कंन्फ्यूजन में गलत ट्रैक्टर ले लेते हैं और अपनी खून-पसीने की कमाई फिजूल खर्चा कर देते हैं. इसीलिए हम आपको आज ये बताने वाले हैं कि किन किसानों को 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर लेना चाहिए और किन किसानों को 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर लेना चाहिए.

2WD और 4WD ट्रैक्टर में क्या है फर्क

फर्क बहुत सरल है, 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर में सिर्फ पिछले पहियों में इंजन का पावर जाता है और 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर आगे और पीछे के चारों पहियों से काम करता है. जहां एक ओर बड़े इंप्लीमेंट खींचने और ऊबड़-खाबड़ जगह पर 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर आराम से काम कर लेता है, वहीं 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर की कुछ इंप्लीमेंट खींचने की अपनी क्षमताएं रहती हैं और साथ ही कठिन सतह वाली जगहों पर ग्रिप भी कम देता है. जहां एक और 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर पर्मानेंट पिछले के ही पहियों पर काम करता रहता है, वहीं 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर में आपको कब चारों पहियों में पावर चाहिए और कब सिर्फ दो पहियों में, ये एक गियर स्टिक से कंट्रोल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 5 लाख रुपये से कम में खरीदना है ट्रैक्टर? एक बार देख लें ये ऑप्शन

4WD ट्रैक्टर के फायदे और नुकसान

  • 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर के चारों पहियों में पावर होने के कारण ये बिल्कुल भी स्लिप करता.
  • ये कम डीजल खपत में 15 से 30 प्रतिशत तक ज्यादा काम कर सकता है.
  • ये ट्रैक्टर कम RPM पर भी ज्यादा गहराई तक आसानी से जुताई करता है.
  • 4WD ट्रैक्टर में आप बड़े और हेवी इंप्लीमेंट भी आराम से खींच और चला सकते हैं.
  • इनसे पुडलिंग का काम आसान हो जाता है और गीले खेत में भी आसानी से काम कर सकते हैं.
  • चारों पहियों में पावर होने के कारण ट्रैक्टर आसानी से कहीं भी चलाया जा सकता है.
  • साथ ही 4WD ट्रैक्टर कम आरपीएम पर आराम से चलता है और गियर भी कम बदलने पड़ते हैं.
  • हेवी ड्यूटी कामों में 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर में 2WD ट्रैक्टर के मुकाबले डीजल की खपत कम होती है
     
  • 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर का मेंटीनेंस खर्चा ज्यादा होता है
  • इसके साथ 4WD ट्रैक्टर दाम में भी काफी महंगा पड़ते हैं
  • अगर साधारण काम कर रहे हैं तो 4WD ट्रैक्टर, एक 2WD ट्रैक्टर से ज्यादा ईंधन खर्च करते हैं  
  • थ्रेसर, रोटावेटर, मल्चर, जनरेटर्स, मोटर्स आदि पीटीओ ऑपरेशन्स में 4WD ट्रैक्टर का ज्यादा फायदा नहीं मिलता 

2WD ट्रैक्टर के फायदे और नुकसान

  • 2WD ट्रैक्टर के दाम बेहद कम होते हैं और छोटे से लेकर बड़े इंजन में मिल जाएंगे.
  • इन ट्रैक्टरों में पार्ट्स कम होते हैं तो मेंटीनेंस भी काफी कम पड़ता है.
  • सामान्य तौर पर 2WD ट्रैक्टर, 4WD ट्रैक्टर के मुकाबले ईंधन भी बहुत कम खर्च करता है.
  • 2WD ट्रैक्टर मैदानी खेत, समतल इलाकों, मुलायम और मध्यम मिट्टी पर अच्छे से काम करेगा.
  • 2WD ट्रैक्टर की कम टर्निंग रेडियस, यानी कम जगह में मुड़ जाने की सुविधा देते हैं.
  • ये ट्रैक्टर सामान्य क्षमता वाले इंप्लीमेंट आराम से खींच सकते हैं.
  • अगर ढुलाई का काम है और लंबा रास्ता तय करना है तो 2WD ट्रैक्टर कम डीजल में ज्यादा काम करेगा.
  • 2WD ट्रैक्टर थ्रेसर, रोटावेटर, मल्चर, जनरेटर्स, मोटर्स आदि पीटीओ ऑपरेशन्स के लिए बढ़िया रहता है.
     
  • हेवी ड्यूटी के लिए 2WD ट्रैक्टर बहुत लोड में काम करते हैं
  • 2WD ट्रैक्टर से हेवी इंप्लीमेंट खींचने की बहुत सीमाएं होती हैं
  • 2WD ट्रैक्टर प्लाऊ और ज्यादा टाइन वाले ट्रिलर में कारगर नहीं होते हैं 
  • साथ ही ये ट्रैक्टर सख्त और पथरीली मिट्टी में ज्यादा अच्छे से काम नहीं कर पाते
  • गहरी जुताई के वक्त 2WD ट्रैक्टर बहुत मुश्किल से काम करते हैं और डीजल भी ज्यादा खर्च करते हैं
  • साथ ही पुडलिंग और दूसरी कठिन सतहों पर काम करते हुए स्लिप भी बहुत करते हैं
  • 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर, 4WD ट्रैक्टर के मुकाबले ज्यादा फंसता है
  • हेवी काम में 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर को ज्यादा आरपीएम पर चालाना पड़ता ह

ये भी पढ़ें- महिंद्रा कैसे बना दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैक्टर ब्रांड? अमेरिका से लेकर चीन तक है कब्जा

ये किसान ना लें 4WD ट्रैक्टर

  • अगर आपके पास बड़ी जोत नहीं है और छोटे और मध्यम जोत के किसान हैं तो 4WD ट्रैक्टर लेना समझदारी वाला काम नहीं है. 
  • 4WD ट्रैक्टर कीमत में 2WD ट्रैक्टर से काफी महंगे होते हैं और साथ ही इनका मेंटीनेंस भी ज्यादा होता है. 
  • अगर आपके खेतों की मिट्टी सख्त या पथरीली नहीं है तो 4WD ट्रैक्टर में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. 
  • इसके अलावा अगर आप हेवी इंप्लीमेंट नहीं चलाते या खींचते हैं और मध्यम क्षमता वाली मशीने और इंप्लीमेंट चलाते हैं तो 4WD ट्रैक्टर लेने से बचें. 
  • मध्यम क्षमता वाली मशीनें और इंप्लीमेंट चलाने या खींचने में 2WD ट्रैक्टर पर्याप्त होता है. 
  • इसके अलावा 2WD ट्रैक्टर का इंजन अगर थोड़े ज्यादा हॉर्स पावर का हो तो गहरी जुताई भी आराम से की जा सकती है. 
  • इतना ही नहीं अगर आपका ज्यादा काम माल ढुलाई और पीटीओ मशीनें चलाने का है तो भी 4WD ट्रैक्टर ना लें.
  • जो लोग खेती के अलावा भाड़े पर ट्रैक्टर चलाते हैं, उन्हें हेवी इंजन वाला 2WD ट्रैक्टर लेना चाहिए.
  • सबसे जरूरी चीज, अगर आपका बजट कम है तो 2WD ट्रैक्टर ही लें.
     

ये भी पढ़ें-  
फसल में बढ़ानी है फॉस्फेट की मात्रा तो खेत में डालें ये दो जैविक खाद, अम्लीय मिट्टी के लिए है रामबाण
क्या मरियल से हैं लहसुन के पत्ते? फिर तो चुस्त गांठें भी नहीं बनेंगी, तुरंत करें ये उपाय

 

POST A COMMENT