Tractor Under 5 Lakh Rupees: 5 लाख रुपये से कम में खरीदना है ट्रैक्टर? एक बार देख लें ये ऑप्शन

Tractor Under 5 Lakh Rupees: 5 लाख रुपये से कम में खरीदना है ट्रैक्टर? एक बार देख लें ये ऑप्शन

अगर आप नया ट्रैक्टर लेने का सोच रहे हैं तो जाहिर है मार्केट में मौजूद कई सारे ऑप्शन देखकर कन्फ्यूज हो गए होंगे. इसलिए आज हम आपको 5 लाख रुपये के अंदर टॉप 5 ट्रैक्टर के बारे में आपको उनकी सारी जानकारी दे रहे हैं.

Advertisement
5 लाख रुपये से कम में खरीदना है ट्रैक्टर? एक बार देख लें ये ऑप्शन5 लाख रुपये में सबसे बढ़िया ट्रैक्टर

बाजार में अब ट्रैक्टर के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं. इसलिए जब भी कोई किसान ट्रैक्टर लेने के बारे में सोच-विचार करता है तो बहुत ज्यादा कंन्फ्यूज होता है. किसान के लिए ट्रैक्टर उसकी खेती के लिए सबसे अहम मशीन होने के साथ ही उसके जीवन के भी सबसे बड़े फैसलों में से एक होता है. इसलिए आगर आपका बजट 5 लाख रुपये से कम है और नया ट्रैक्टर लेने का विचार है तो हम आपको इस कीमत के टॉप 5 ट्रैक्टर के बारे में सारी जरूरी जानकारी देंगें, ताकि आप अपनी खेती के लिए सही ट्रैक्टर चुन सकें.

ट्रैक्टर मॉडल इंजन लिफ्टिंग क्षमता ड्राइवट्रेन वारंटी कीमत
महिंद्रा 265 DI XP प्लस 33 HP 1500 किलो 2WD 6 साल 4.95 लाख रु.
स्वराज 724 FE 4WD 25 HP 750 किलो 4WD 2 साल 4.75 लाख रु.
आयशर 242 25 HP  1200 किलो 2WD 1 साल 4.05 लाख रु.
सोनालिका DI 730 II 30 HP 1200 किलो 2WD  5 साल 4.23 लाख रु.
जॉन डियर 5005 33 HP 1600 किलो 2WD 5 साल 4.55 लाख रु.

1. महिंद्रा 265 DI XP प्लस 

mahindra 265 DI XP Plus
महिंद्रा 265 DI XP प्लस

इस लिस्ट सबसे ऊपर है महिंद्रा 265 DI XP प्लस. जब भरोसेमंद ट्रैक्टर की बात आती है तो किसानों की पहली पसंद महिंद्रा ही होता है. ये देश के सबसे पुराने ट्रैक्टर निर्माता हैं और अब दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी बन गई है. महिंद्रा के इसी भरोसे पर खरा उतरता है महिंद्रा 265 DI XP प्लस ट्रैक्टर. इस ट्रैक्टर में एक दमदार 33 HP का इंजन लगा हुआ है जो बेहतरीन माइलेज देता है. इसके ही साथ महिंद्रा 265 DI XP प्लस 1500 किलो की लिफ्टिंग क्षमता है. इस ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग का भी ऑप्शन है. महिंद्रा 265 DI XP प्लस मध्यम जोत के किसानों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है. इसकी कीमत 4.95 लाख रुपये (एक्स-शो रूम) से शुरू होती है. साथ ही ये 6 साल की वारंटी के साथ आएगा.

2. स्वराज 724 FE 4WD

Swaraj 724 FE 4WD
स्वराज 724 FE 4WD

स्वराज ट्रैक्टर्स भी साल 2004 से महिंद्रा के अंदर ही आते हैं और ये भी किसानों का सबसे भरोसेमंद ट्रैक्टर ब्रांड है. स्वराज के ट्रैक्टर अपने कम मेनटेनेंस और बढ़िया फीचर्स के लिए जाने जाते हैं. इसलिए आपके लिए स्वराज 724 FE 4WD एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इस ट्रैक्टर में 25 HP का इंजन आता है जो बेहद कम डीजल खर्च करता है और खेतों में ताकत पूरी देता है. स्वराज 724 FE 4WD का सबसे बड़ा फीचर इसका 4 व्हील ड्राइव सिस्टम है जो इसे कैसे भी हालात में चलने की क्षमता देता है. इस ट्रैक्टर में पॉवर स्टीयरिंग भी आती है और साथ ही 750 किलो की लिफ्टिंग क्षमता है. स्वराज 724 FE 4WD 2 साल की वारंटी के साथ आता है. 4 व्हील ड्राइव होने के बावजूद भी इसका दाम सिर्फ 4.75 लाख रुपये से शुरू हो जाता है.

ये भी पढे़ं10 लाख रुपये से भी कम बजट में लेना है ट्रैक्टर? ये हैं बेहतरीन ऑप्शन

3. आयशर 242

Eicher 242
आयशर 242

जब किफायती और दमदार ट्रैक्टरों की बात आती है तो आयशर के ट्रैक्टर पीछे नहीं रहते. आयशर के ट्रैक्टरों का दाम बेहद सटीक होता है और ये बढ़िया माइलेज के लिए जाने जाते हैं. साथ ही आयशर ट्रैक्टर आसानी से मेनटेन किए जा सकते हैं. इसलिए छोटे किसानों के लिए आयशर 242 अच्छा विकल्प बनता है. इसका 25 HP का इंजन बहुत कम डीजल में अधिकतम काम करता है. साथ ही आयशर 242 में 1200 किलो की लिफ्टिंग क्षमता मिलती है जो अपने आप ही गहराई और दाब एडजस्ट करता है. इस ट्रैक्टर में आयशर 1 साल की वारंटी दे रही है.आयशर 242 का दाम 4.05 लाख रुपये से शुरू होता है.

4. सोनालिका DI 730 II HDM

Sonalika DI 730 II HDM
सोनालिका DI 730 II एचडीएम

सोनालिका के ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन और हाई माइलेज के लिए जाने जाते हैं. इसलिए छोटे और मध्यम जोत के किसानों के लिए सोनालिका DI 730 II HDM भी अच्छा ऑप्शन है. सोनालिका के इस ट्रैक्टर में दमदार 30 HP का इंजन आता है खेती के लगभग सारे काम करने में समर्थ है. इसके साथ सोनालिका DI 730 II HDM माइलेज भी अच्छा देता है. इसकी लिफ्टिंग क्षमता 1200 किलो है ये ड्राई और ऑयल इमर्स्ड डिस्क ब्रेक के विकल्प में मिल जाएगा. सोनालिका DI 730 II HDM में कंपनी 5 साल की वारंटी देती है और इसकी कीमत 4.23 लाख रुपये से शुरू हो जाती है.

5. जॉन डियर 5005 

John Deer 5005
जॉन डियर 5005

जॉन डियर एक अमेरिका का ट्रैक्टर है जो बहुत ही ज्यादा एडवांस और फीचर लोडेड ट्रैक्टर बनाता है. भारत के छोटे और मध्यम किसानों की जरूरत के हिसाब से जॉन डियर ने भी एक बढ़िया ट्रैक्टर बनाया है. जॉन डियर 5005  एक 33 HP के इंजन के साथ आता है जो खेती के लगभग सभी तरह के काम और इंप्लीमेंट के लिए पर्याप्त है. जॉन डियर 5005  में 1600 किलो की लिफ्टिंग क्षमता मिलती है और जिसमें ओवर हीटिंग के लिए अलग से एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई है. जॉन डियर 5005 में कंपनी 5 साल तक की वारंट दे रही है. जॉन डियर 5005 की कीमत 4.55 लाख रुपये से शुरू होती है. 

ये भी पढ़ें-
महिंद्रा कैसे बना दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैक्टर ब्रांड? अमेरिका से लेकर चीन तक है कब्जा
किसानों ने 30 दिन में महिंद्रा के 64326 ट्रैक्टर खरीदे, घरेलू बिक्री में 30 फीसदी का उछाल 

POST A COMMENT