अब बोलते ही होंगे PM Kisan स्कीम से जुड़े सारे काम, सरकार लाई ये नई टेक्नोलॉजी

अब बोलते ही होंगे PM Kisan स्कीम से जुड़े सारे काम, सरकार लाई ये नई टेक्नोलॉजी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम केंद्र सरकार के सबसे बड़ी किसान योजना है. इसके तहत अब तक किसानों के बैंक अकाउंट में 2 लाख 60 हजार करोड रुपए डाले जा चुके हैं. इसलिए हर किसान इस योजना से जुड़ा हुआ है और वो इसके बारे में जानना चाहता है. चैटबॉट की सुविधा इसमें मदद करेगी.

Advertisement
अब बोलते ही होंगे PM Kisan स्कीम से जुड़े सारे काम, सरकार लाई ये नई टेक्नोलॉजीअब किसानों को PM Kisan स्कीम से जुड़े सारे सवाले के जवाब मिलेगा एआई चैटबॉट से

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े सवालों के जवाब अब एआई-चैटबॉट (AI Chatbot) के माध्यम से आसानी से मिलेंगे. पीएम किसान सम्मान निधि की पहुंच में वृद्धि होगी और किसानों का काम आसान होगा. आप इस चैटबॉट से जो भी सवाल पूछेंगे उनके ये आपको सीधे और तुरंत जवाब देगा. फिर चाहे किस्त का भुगतान हो या पात्रता, सभी जरूर अपडेट आप इससे ले सकते हैं. अपने सवाल आप अपनी भाषा में लिखकर या बोलकर पूछ सकते हैं. फिलहाल चैटबॉट छह भाषाओं में उपलब्ध है. जो अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग भाषा बोलने वालों की मदद करेगा.

केंद्र सरकार ने किसान ई मित्र AI Chatbot लॉन्च किया है, जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का हिस्सा है. ये भी दूसरे AI Chatbot की तरह ही काम करता है. इसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए बनाया गया है, जिससे किसानों को इस योजना से जुड़े सवालों के जवाब तुरंत मिल जाते हैं. इसे मिलने वाले जवाब एकदम स्पष्ट और सटीक रहते हैं. ये AI Chatbot किसानों को पीएम किसान योजना के लिए उनके आवेदन की स्थिति, किस्त भुगतान, पात्रता समेत कई जरूरी अपडेट्स देने का काम करता है.

पीएम किसान योजना में कितना पैसा मिला?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम केंद्र सरकार के सबसे बड़ी किसान योजना है. इसके तहत अब तक किसानों के बैंक अकाउंट में 2 लाख 60 हजार करोड रुपए डाले जा चुके हैं. इसलिए हर किसान इस योजना से जुड़ा हुआ है और वो इसके बारे में जानना चाहता है.
पीएम-किसान शिकायत प्रबंधन प्रणाली में एआई चैटबॉट की शुरूआत का उद्देश्य किसानों को उपयोगकर्ता के अनुकूल और सुलभ मंच के साथ सशक्त बनाना है. पहले स्‍टेप में, एआई चैटबॉट किसानों को उनके आवेदन की स्थिति, भुगतान विवरण, अपात्रता की स्थिति और अन्य योजना-संबंधित अपडेट से जुड़ी जानकारी देने में मदद करेगा. पीएम-किसान मोबाइल एप्‍लीकेशन के जर‍िये सुलभ एआई चैटबॉट इंटीग्रेटेड है.

क्या है एआई चैटबॉट

दुनिया में जितनी भी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) योजनाएं चलती हैं, उनमें एक पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना भी शामिल है. इस योजना में देश के किसानों को हर साल तीन किस्तों में छह हजार रुपये दिए जाते हैं. सरकार ने इस योजना के लिए कुछ शर्तें रखी हैं, जिनका पालन कर किसान पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त उठा सकते हैं. पीएम किसान का पैसा डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में ऑनलाइन जमा कराया जाता है. इस पूरी योजना में सरकार ने पैसे के बंटवारे में बिचौलियों को दूर रखा है.

किन -किन भाषाओं में उपलब्ध है 

पीएम-किसान लाभार्थियों की भाषायी और क्षेत्रीय विविधता को पूरा करते हुए यह कई भाषा में मदद प्रदान करता है. उन्‍नत तकनीक के इंटीग्रेशन से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि किसानों को जानकारी के आधार पर फैसला लेने में भी मदद म‍िलेगी. जानकारी के अनुसार, चैटबॉट फिलहाल अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, उड़िया और तमिल भाषा में उपलब्ध है. जल्द ही इसे देश की सभी 22 आधिकारिक भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा.

कैसे करें चैटबॉट का इस्तेमाल

इस चैटबॉट पर किसान अपनी मूल भाषा में सवाल कर सकते हैं और उसी भाषा में उन्हें जवाब मिल जाएगा. जैसे ही चैटबॉट का ऑप्शन खोलते हैं, उधर से आवाज आती है कि प्रिय लाभार्थी अपना प्रश्न टाइप करें या माइक ऑन कर सवाल पूछें. किसान फिर अपनी सुविधा से सवाल पूछ कर तुरंत उसका जवाब पा सकते हैं. किसान कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप के माध्यम से इस चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 86 लाख क‍िसानों को द‍िया द‍िवाली का तोहफा, खाते में पहुंचे 1720 करोड़ रुपये 

ये भी पढ़ें: Onion Price:  महाराष्ट्र में 60 रुपये किलो पहुंचा प्याज़ का थोक दाम, रेट और बढ़ने का है अनुमान

 

 

POST A COMMENT