कई किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन का काम करके अपनी आय में बढ़ोतरी कर रहे हैं. लेकिन पशुपालन में पशुओं के लिए चारा काटना उनके लिए सबसे कठिन काम होता है. मौजूदा समय में अभी भी गांव-देहात में ज्यादातर किसानों के पास पुरानी तकनीक की कुट्टी मशीनें होती हैं. इस मशीन को हाथ से ही चलाना होता है और चारे की कटाई की जाती है. इसलिए यंत्र-तंत्र की इस कड़ी में आज हम आपको कुट्टी काटने वाली मोटर से चलने वाली मशीन के बारे में बताएंगे. इस मशीन को पावर चलित कुट्टी मशीन भी कहा जाता है. इस कुट्टी मशीन के क्या फायदे हैं और इसकी कीमत कितनी है, आइए जानते हैं.
ये एक ऐसी मशीन है जिसमें मोटर और पट्टा लगाकर हर तरह का चारा बहुत तेजी से काटा जा सकता है. पावर चलित कुट्टी मशीन से चारा काटने के लिए आपको बस इसमें मोटर और पट्टा लगाना होता है. फिर इस मशीन को बिजली से या बैटरी से जोड़कर बेहद तेजी से चारा काटा जा सकता है. इतना ही नहीं, कई सारी पावर चलित कुट्टी मशीन तो हाइब्रिड भी आती हैं. यानी कि ये मशीनें ट्रैक्टर और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों से चलती हैं.
ये भी पढ़ें:- किसान-Tech: खेत होंगे समतल, किराये से भी कमाई, डबल फायदे वाली है ये मशीन
पावर चलित कुट्टी मशीन एक बढ़िया चेचिस पर सेट रहती है. जिसे कभी भी आराम से ले जाया जा सकता है. इस मशीन में एक बड़े व्हील पर कई सारे हेवी ड्यूटी ब्लेड लगे होते हैं. इसका कोई खासा मेंटेनेंस भी नहीं होता है और ये कई घंटों तक लगातार काम कर सकती है. ये मशीन उन लोगों के लिए बेहद काम की है जो डेयरी का काम करते हैं और कुट्टी के लिए अलग से मजदूर लगाकर हाथों से कुट्टी कटवाते हैं. वहीं, आजकल पावर चलित कुट्टी मशीन का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसमें मेहनत कम लगती है और कम समय में काम हो जाता है. यह मशीन बिजली से चलती है, बैटरी से भी चलाई जा सकती है.
पावर चलित कुट्टी मशीन का सबसे बड़ा फायदा ये है कि पशुपालकों और किसानों की मेहनत और समय दोनों बच जाते हैं. इस मशीन में लगे ब्लेड गियर की मदद से चारे की मोटाई भी एडजस्ट की जा सकती है. साथ ही हर तरह का चारा काटा जा सकता है. पावर चलित कुट्टी मशीन से कम समय में ज्यादा और अच्छी क्वालिटी का चारा काटा जा सकता है. इतना ही नहीं, इस मशीन से आप छोटे चारे से लेकर गन्ना, मक्का और पराली तक को आसानी से काट सकते हैं. वहीं, इस मशीन की चारा काटने की क्षमता इसकी स्पीड और चारे की मोटाई पर भी निर्भर करती है.
यदि बात की जाए पावर चलित कुट्टी मशीन की कीमत की तो यह हाथ से चलाई जाने वाली कुट्टी मशीन से अधिक होती है. बाजार में कंपनी की पावर चलित कुट्टी मशीनें आ रही हैं जिसकी अनुमानित कीमत 15,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक हो सकती है. वहीं हाथ से चलने वाली कुट्टी मशीन 2,000 रुपये से 8,000 रुपये के बीच मिलती है. इसके अलावा ट्रैक्टर से चलने वाली कुट्टी मशीन की कीमत लगभग 30,000 रुपये से शुरू होकर 2 लाख रुपये तक की है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today