एसी केबिन वाले ट्रैक्टर थोड़े महंगे होते हैं और कीमत करीब 10 लाख रुपये से शुरू है. महिंद्रा, न्यू हॉलैंड, सोनालिका और कई ट्रैक्टर कंपनी अब 60HP या इससे ज्यादा हॉर्सपावर वाले ट्रैक्टर में एसी केबिन का विकल्प किसानों को दे रही हैं. एसी वाले ट्रैक्टर में खेती के काम करने के लिए और कमर्शियल यूज के लिए महिंद्रा के ट्रैक्टर्स बेस्ट सेलिंग हैं. इस ब्रांड में ही AC केबिन वाले ट्रैक्टर का चुनाव करना है तो अर्जुन नोवा 605 DI-I-बेस्ट चॉइस है. इसके एसी केबिन को ऐसे डिजायन किया गया है जिससे ड्राइवर को कई घंटे ट्रैक्टर चलाने में कोई परेशानी ना आये. इसके एसी केबिन में ADDC हाइड्रॉलिक कंट्रोल दिया है जिससे ट्रैक्टर से जब कोई उपकरण अटैच होता है जो वो बेहतर लिफ्टिंग करता है. इसके केबिन में एडजस्टेबल सीट, हैडलैंप दिये हैं. इस ट्रैक्टर में पावर स्टेयरिंग का भी ऑप्शन है साथ ही इसमें USB केबल से फोन को चार्ज करने के लिए पॉइंट भी दिया है. ट्रैक्टर की कीमत 10.75-11.45 लाख रुपये के बीच है.
अर्जुन नोवा 605 DI-I महिंद्रा का एक दमदार ट्रैक्टर है. फीचर्स की बात करें तो इस ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर 3531CC के साथ 57 हॉर्सपावर का इंजन है जो 2100 RPM पर बेस्ट परफॉर्मेंस देता है.
इसमें सिंकोमैश ट्रांसमिशन है साथ ही 15 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गेयर हैं. इस ट्रैक्टर में 2 व्हील और 4 व्हील ड्राइव दोनों का ऑप्शन है और दोनों ही मॉडल में एसी केबिन मिलेगा. ट्रैक्टर में ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं.
ट्रैक्टर का वजन 2045 किलोग्राम है. इसके फ्रंट टायर का साइज 7.5 X 16 इंच और रियर टायर का साइज 16.9 X 28 इंच है
महिंद्रा का ये एक फुल साइज ट्रैक्टर है जिसका व्हीलबेस 2145 mm और लंबाई 3660 mm है. ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 385 mm है.
ये भी पढ़ें:New Holland के इस ट्रैक्टर के आगे नहीं टिकेगा कोई और ट्रैक्टर, जानिए आखिर इसमें ऐसा क्या है खास?
John Deere के ट्रैक्टर में मिलेगा एसी केबिन
महिंद्रा के अलावा Sonalika, New Holland जैसी कंपनी के भी 1-2 मॉडल में एसी केबिन का ऑप्शन मिलेगा. ये प्रीमियम रेंज के ट्रैक्टर हैं जिनके फीचर्स भी दमदार है. एसी केबिन में सबसे ज्यादा जॉन डियर कंपनी के ट्रैक्टर हैं जिसमें 60, 75, 110 से लेकर 120HP तक के ट्रैक्टर मिलेंगे. इसमें भी John Deere 6120 B एक बेहद शानदार ट्रैक्टर है जो महाबली जितना मजबूत और दमदार है. इसके एसी केबिन में भी फोन चार्जिंग पॉइंट दिया है. ये खेती के अलावा कमर्शियल कामों के लिए इस्तेमाल होने वाला ट्रैक्टर है. सबसे ज्यादा HP का होने की वजह से इसकी कीमत भी ज्यादा है और इसे 30.10-31.30 लाख रुपये के बीच में खरीदा जा सकता है. इस पर 5000 घंटे या फिर 5 साल की वारंटी है.
4500 किलोग्राम का ये मजबूत ट्रैक्टर बहुत 3,500 किलोग्राम तक के खेती के इक्विपमेंट को आसानी से चला सकता है. ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर के साथ 120 hp का मजबूत इंजन है. ये ट्रैक्टर 2400 RPM की पावर पैदा करता है. इंजन में 102HP PTO है.
इस ट्रैक्टर में हैवी ड्यूटी 4 व्हील ड्राइव है और इसके टायर्स का ग्राउंड क्लीयरेंस भी बहुत ज्यादा यानी 470 MM है. इसके टायर का बेस 2560 MM, पूरी लंबाई 4410 MM और चौड़ाई 2300 MM है. ये बेहद फ्यूल एफिशियेंट ट्रैक्टर है जिसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 220 लीटर है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today