अब खरीफ की फसल का मौसम आ रहा है और किसान बुवाई के लिए खेत तैयार करने लगे हैं. लेकिन बुवाई के लिए खेत तैयार करने से अगर मिट्टी को डिटॉक्स कर दिया जाए तो पैदावार उम्मीद से भी ज्यादा होगी. लेकिन मिट्टी का जहर मारने के लिए खेत को कई इंच गहराई तक उखाड़ना पड़ता है और इस काम को करती है सबसॉइलर मशीन. किसान-Tech की इस सीरीज में आज हम आपको सबसॉयलर मशीन के बारे में बताने वाले हैं. आप जानेंगे कि सबसॉइलर मशीन क्या है और इसके क्या फायदे हैं. साथ ही सबसॉइलर मशीन का दाम और सब्सिडी भी बताएंगे.
सबसॉइलर एक ऐसी मशीन है जो खेत तैयार करने में बड़े काम की साबित होती है. इसे किसान ट्रैक्टर में पीछे लगाकर खेत की मिट्टी खोदकर पलट सकते हैं. इसके प्रयोग से गहराई तक खेत की जुताई की जा सकती है. जब गहराई से खेत जोता जाता है तो मिट्टी की सेहत में काफी सुधार आता है. बुवाई से पहले सबसॉइलर को खेत में चलाया जाता है.
इस मशीन की सहायता से किसान खेत की मिट्टी को तोड़ने या उसे ढीला कर पाते हैं. सबसॉइलर मशीन आपके खेत की गहरी जुताई करती है. सबसॉयलर मशीन मोल्डबोर्ड हल, डिस्क हैरो और रोटरी टिलर जैसे कृषि यंत्रों की तुलना में ज्यादा गहराई तक खेत की जुताई करने में सक्षम होती है. हालांकि इस मशीन को चलाने के लिए ज्यादा पावरफुल ट्रैक्टर की जरूरत पड़ती है.
ये भी पढे़ं- दलहन और तिलहन पर नए कृषि मंत्री शिवराज सिंह का फोकस, लॉन्च कर सकते हैं नई स्कीम
ये मशीन जब खेत की गहरी जुताई करती है तो खेत में कीटों की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है. सबसॉइलर मशीन से खेत की जुताई करने से मिट्टी की उर्वरक क्षमता भी बढ़ती है. इस मशीन से किसान आसानी से खेत तैयार कर सकते हैं. साथ ही खेत में नालियां बनाने के लिए भी सबसॉयलर मशीन का इस्तेमाल किया जाता है.
खेत की गहरी जुताई के कारण कीट, पतंगे नष्ट हो जाते हैं और मिट्टी की उर्वराशक्ति बेहतर होती है. सबसॉइलर मशीन की सहायता से खेत में ढाई फीट तक की गहरी नाली बनाई जा सकती है. यह मशीन कम सिंचाई वाले क्षेत्रों के लिए बड़े काम की साबित होती है. इतना ही नहीं किसान खेत में पानी को रोकने के लिए भी सबसॉयलर का उपयोग कर सकते हैं. खास बात ये है कि अधिकांश उपकरण 15-20 सेमी (5.9-7.9 इंच) की गहराई तक ही खेत की जुताई कर सकते हैं, लेकिन सबसॉइलर मशीन मिट्टी को दोगुनी गहराई तक ढीला और जुताई कर सकती है.
सबसॉइलर मशीन की कीमत इसके ब्रांड और टानों पर निर्भर करती है. बाजार में कई कंपनियों की सबसॉइलर मशीन उपलब्ध है. इनमें महिंद्रा, जॉन डियर, फील्डकिंग, लेमकेन, मास्कीओ गास्पार्दो, लैंडफोर्स, यूनिवर्सल, केएस एग्रोटेक आदि कंपनी की सबसॉइलर मशीन लोकप्रिय हैं. वहीं सबसॉइलर मशीन की कीमत की बात करें तो भारत में ये 12,600 रुपए से शुरू होकर 1.80 लाख रुपए तक जाती है.
लेकिन सबसॉइलर मशीन खरीदने के लिए भी सरकार आपकी मदद करेगी. सबसॉइलर मशीन पर राज्य सरकारों की ओर से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ मिल सकता है. कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत सबसॉइलर मशीन पर सामान्य किसानों को 70 प्रतिशत तक सब्सिडी मिल जाएगी. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को 80 प्रतिशत तक सब्सिडी मिल सकती है.
ये भी पढे़ं-
एक बीघा में 18,000 रुपये की कमाई, बंगाल में बमबम हुए अमरूद बोने वाले किसान
बिहार में मात्र 21 रुपये में खरीदें नारियल का पौधा, इस ऑनलाइन वेबसाइट पर तुरंत करें आवेदन
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today