Tractor News: देशभक्ति और दमदार ताकत का मेल, महिंद्रा ने उतारा तिरंगा ट्रैक्टर

Tractor News: देशभक्ति और दमदार ताकत का मेल, महिंद्रा ने उतारा तिरंगा ट्रैक्टर

महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने इस गणतंत्र दिवस 2026 पर तिरंगे से प्रेरित लिमिटेड-एडिशन Yuvo Tech+ 585 DI 4WD ट्रैक्टर लॉन्च किए हैं. मेटैलिक ऑरेंज, एवरेस्ट व्हाइट और मेटैलिक ग्रीन रंगों में उपलब्ध ये ट्रैक्टर भारतीय किसानों के लिए दमदार परफॉर्मेंस और एडवांस्ड खेती के फीचर्स देते हुए देशभक्ति का जश्न मनाते हैं.

Advertisement
Tractor News: देशभक्ति और दमदार ताकत का मेल, महिंद्रा ने उतारा तिरंगा ट्रैक्टरतिरंगे के रंगों में सजा महिंद्रा ट्रैक्टर

महिंद्रा ट्रैक्टर्स, जो महिंद्रा ग्रुप का हिस्सा है, ने इस गणतंत्र दिवस पर किसानों के लिए एक खास तोहफा पेश किया है. कंपनी ने तिरंगे से प्रेरित लिमिटेड-एडिशन महिंद्रा ट्रैक्टर्स लॉन्च किए हैं. ये ट्रैक्टर देश की एकता, मेहनत और खेती की ताकत का सम्मान करते हैं. महिंद्रा का कहना है कि ये ट्रैक्टर उन किसानों को समर्पित हैं, जो देश को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं.

तिरंगे के रंगों में सजे खास ट्रैक्टर

महिंद्रा ने अपने लोकप्रिय ट्रैक्टर Mahindra Yuvo Tech+ 585 DI 4WD को तीन खास रंगों में पेश किया है. ये रंग हैं- मेटालिक ऑरेंज, एवरेस्ट व्हाइट और मेटालिक ग्रीन. ये तीनों रंग भारत के तिरंगे से प्रेरित हैं. कंपनी ने बताया कि ये ट्रैक्टर सीमित संख्या में ही उपलब्ध होंगे, जिससे इनकी खास पहचान और भी बढ़ जाती है.

मेटालिक ग्रीन वेरिएंट में खास सुविधाएं

इन तीनों में मेटालिक ग्रीन वेरिएंट सबसे खास है. इस वेरिएंट के साथ कुछ लिमिटेड-एडिशन एक्सेसरी भी दी गई हैं. इनमें रस्सी, जरीकैन और महिंद्रा का झंडा शामिल है. इससे ट्रैक्टर न सिर्फ मजबूत बनता है, बल्कि किसानों के लिए गर्व का प्रतीक भी बन जाता है.

महिंद्रा का किसानों के लिए संदेश

इस मौके पर महिंद्रा ट्रैक्टर्स के वाइस प्रेसिडेंट और मार्केटिंग हेड परीक्षित घोष ने कहा कि जब गर्व और उद्देश्य एक साथ आते हैं, तो कुछ खास बनता है. उन्होंने बताया कि यह लिमिटेड-एडिशन ट्रैक्टर सिर्फ दिखने में ही खास नहीं है, बल्कि यह किसानों को मजबूत और सशक्त बनाने का प्रतीक भी है. उन्होंने यह भी कहा कि ये ट्रैक्टर 26 जनवरी से देशभर के चुनिंदा महिंद्रा ट्रैक्टर डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे.

दमदार इंजन और शानदार ताकत

Mahindra Yuvo Tech+ 585 DI लिमिटेड-एडिशन ट्रैक्टर में चार सिलेंडर का मजबूत इंजन दिया गया है. यह इंजन 45.4 हॉर्सपावर की ताकत देता है. इस ट्रैक्टर में 215 न्यूटन मीटर टॉर्क है, जिससे यह भारी काम आसानी से कर सकता है. खेत की सख्त मिट्टी हो या ज्यादा बोझ वाला काम, यह ट्रैक्टर हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करता है.

खेती के औजारों के लिए मजबूत क्षमता

इस ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक लिफ्ट क्षमता 2000 किलोग्राम है. इसका मतलब है कि किसान इसमें कई तरह के खेती के औजार आसानी से जोड़ सकते हैं. इसमें ड्यूल क्लच, एमएसपीटीओ, और ऑक्सिलरी वाल्व भी दिया गया है, जिससे खेती का काम और आसान हो जाता है. ट्रैक्टर में 12 आगे और 3 पीछे गियर हैं, जिससे किसान जरूरत के हिसाब से सही गति चुन सकते हैं.

आरामदायक और सुरक्षित ड्राइविंग

Mahindra Yuvo Tech+ 585 DI में पावर स्टीयरिंग दिया गया है, जिससे लंबे समय तक काम करने पर भी थकान कम होती है. इसके आगे के टायर 9.5 x 20 इंच और पीछे के टायर 14.9 x 28 इंच के हैं. ये टायर खेत में अच्छी पकड़ बनाते हैं, चाहे जमीन सूखी हो या गीली.

किसानों के लिए गर्व का प्रतीक

कुल मिलाकर, महिंद्रा का यह लिमिटेड-एडिशन ट्रैक्टर ताकत, तकनीक और देशभक्ति का अनोखा मेल है. तिरंगे के रंगों में सजा यह ट्रैक्टर किसानों के सम्मान और देश की प्रगति का प्रतीक बनकर सामने आया है. महिंद्रा का यह कदम न सिर्फ किसानों के लिए फायदेमंद है, बल्कि उन्हें गर्व महसूस कराने वाला भी है.

ये भी पढ़ें: 

Green Fodder Plan: मई-जून में पशुओं के लिए चाहिए भरपूर हरा चारा तो शुरु कर दें तीन फसलों की तैयारी 
पंजाब कैबिनेट का बड़ा फैसला, गन्ना किसानों को मिलेगी 68.50 रुपये प्रति क्विंटल सब्सिडी

POST A COMMENT