BJD का बड़ा ऐलानबीजू जनता दल (BJD) ने ओडिशा में किसानों को लेकर सरकार के खिलाफ एक बार और बिगुल फूंक दिया है. दरअसल, BJD ने ओडिशा की BJP सरकार पर किसानों की कथित खराब हालत को लेकर हमला बोला है, और अगले महीने दो हफ्ते तक राज्यव्यापी आंदोलन करने का फैसला किया है. पार्टी 2 से 17 फरवरी तक हर जिले में प्रदर्शन करेगी, जिसके बाद 24 फरवरी को भुवनेश्वर में एक बड़ी रैली होगी.
BJD के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट देबी प्रसाद मिश्रा ने दावा किया कि राज्य में अलग-अलग लेवल पर लोगों का गुस्सा दिख रहा है. मिश्रा ने आरोप लगाया कि पहले सरकार ने बीज बांटने के मामले में किसानों को धोखा दिया. वहीं अब सरकार धान खरीद प्रक्रिया को ठीक से चलाने में नाकाम है, जिससे पूरे राज्य के किसानों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
विधानसभा में विपक्ष के उपनेता, प्रसन्ना आचार्य ने आरोप लगाया कि राज्य में धान खरीद सिस्टम पूरी तरह से ठप हो गया है. आचार्य ने कहा कि राज्य में 19.66 लाख से ज़्यादा किसानों ने धान खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. लेकिन अब तक सिर्फ़ 29 प्रतिशत किसान ही अपना धान बेच पाए हैं. सरकारी मंडियों ने 25 जनवरी तक 73 लाख मीट्रिक टन धान खरीद के टारगेट के मुकाबले सिर्फ़ 25 लाख मीट्रिक टन ही धान खरीदा गया है.
उन्होंने कहा कि चूंकि रबी फसल का मौसम पहले ही शुरू हो चुका है, इसलिए किसान अपना खरीफ धान नहीं बेच पा रहे हैं और उन्हें आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने दावा किया कि ओडिशा से छोटा राज्य होने और कम धान पैदा करने के बावजूद, छत्तीसगढ़ ने पहले ही 1.26 लाख मीट्रिक टन धान खरीद लिया है. लेकिन ओडिशा सरकार की धान खरीद प्रक्रिया पूरी तरह से फेल हो गई है.
ओडिशा सरकार ने चल रहे खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए धान की खरीद कीमत में 69 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की है. नई दर के बाद सामान्य ग्रेड के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पिछले साल के 3,100 रुपये से बढ़कर 3,169 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है, जबकि ग्रेड A धान के लिए 3,189 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे. (PTI)
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today