राज्यपाल मंगू भाई पटेलमध्य प्रदेश सरकार साल 2026 को 'कृषि वर्ष' के रूप में मना रही है. यह बात प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कही, साथ ही उन्होंने बताया कि इस सेक्टर के लिए बजट सालों में बढ़ाकर 27,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है. राज्यपाल मंगू भाई ने ये बातें राज्य की राजधानी में 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा. राज्यपाल बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है, और राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है. 2026 को मध्य प्रदेश में 'कृषि वर्ष' के रूप में मनाया जाएगा, और इसकी तैयारियां पहले से ही चल रही हैं.
राज्यपाल ने कहा कि कृषि और संबंधित सेक्टरों के लिए बजट 2002-03 में 600 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 में 27,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा हो गया है. उन्होंने कहा कि 'समृद्ध किसान-समृद्ध राज्य' के लक्ष्य के तहत, कृषि विकास का एक बहुआयामी मॉडल अपनाया गया है, जिसमें टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, आय बढ़ाना, प्राकृतिक खेती, मार्केटिंग और निर्यात, इनोवेशन और डिजिटल पारदर्शिता सहित 10 गतिविधियां शामिल हैं, और इन्हें जल्द ही पूरे राज्य में लागू किया जाएगा.
मंगू भाई पटेल ने कहा कि राज्य में 259 मंडियों में ई-मंडी योजना लागू की गई है, और 40 लाख किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश को देश की दूध राजधानी बनाने और पशुपालन को एक लाभदायक व्यवसाय में बदलने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेसहारा मवेशियों के लिए गौशालाओं में प्रति पशु सब्सिडी 20 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये कर दिया गया है, और बजट का प्रावधान 250 करोड़ रुपये से बढ़कर 505 करोड़ रुपये हो गया है.
राज्यपाल ने यह भी कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना मध्य प्रदेश का राष्ट्रीय दूध उत्पादन में योगदान 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने में मददगार साबित होगी. उन्होंने कहा कि राज्य में कम से कम 1,200 नई दूध सहकारी समितियां बनाई गई हैं, और खरीद मूल्य 2.50 रुपये से बढ़ाकर 8.50 रुपये प्रति लीटर किया जा रहा है. पटेल ने कहा कि सरकार गरीब परिवारों को घर और बेसिक सुविधाएं देने की कोशिश कर रही है, और बताया कि पिछले साल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11 लाख से ज़्यादा घरों को मंज़ूरी दी गई थी, जिनमें से चार लाख पूरे हो चुके हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार ने लगभग 5.25 लाख घर बनाने का लक्ष्य रखा है, और बताया कि मुख्यमंत्री की माजरा-टोला योजना के तहत लगभग 20,000 बस्तियों को सड़कों से जोड़ने के लिए 21,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा मंज़ूर किए गए हैं. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन (VB-G RAM G) MNREGA के तहत 100 दिनों के बजाय 125 दिनों का रोज़गार सुनिश्चित करेगा.
मंगू भाई पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ने वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. शिवपुरी में माधव नेशनल पार्क को नौवां टाइगर रिज़र्व घोषित किया गया है, और सरकार ने सागर ज़िले में डॉ. भीमराव अभयारण्य और श्योपुर ज़िले में जहांगीर अभयारण्य भी स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि नौरादेही अभयारण्य को चीतों के लिए तीसरे आवास के रूप में विकसित किया जा रहा है, और बताया कि इस कदम से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिला है, बल्कि निवासियों के लिए रोज़गार के अवसर भी पैदा हुए हैं.
गवर्नर ने पारंपरिक परेड का निरीक्षण किया और अलग-अलग विभागों की झांकियां देखीं, जिनमें राज्य की उपलब्धियों को दिखाया गया था.गणतंत्र दिवस समारोह डिविजनल और जिला मुख्यालयों में भी आयोजित किए गए, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने गृह नगर उज्जैन में और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने इंदौर में तिरंगा फहराया. (PTI)
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today