किसानों को फसल कटाई और भंडारण के लिए मिलेगी अच्छी सुविधा, सरकार ने तैयार किया नया रोडमैप

किसानों को फसल कटाई और भंडारण के लिए मिलेगी अच्छी सुविधा, सरकार ने तैयार किया नया रोडमैप

फसल कटाई के बाद के बुनियादी ढांचे, बाजार पहुंच और जलवायु लचीलेपन पर महत्वपूर्ण निवेश किया गया है. इससे किसानों को न केवल अपनी फसल का बेहतर प्रबंधन करने में मदद मिलेगी, बल्कि वे ज्यादा मुनाफा भी कमा सकेंगे. 

Advertisement
किसानों को फसल कटाई और भंडारण के लिए मिलेगी अच्छी सुविधा, सरकार ने तैयार किया नया रोडमैपफसलों की कटाई के लिए उच्च व्यवस्था

केंद्रीय बजट 2025 में भारतीय कृषि के लिए एक नया और प्रगतिशील रोडमैप तैयार किया गया है, जो किसानों की आय बढ़ाने, कृषि बुनियादी ढांचे में सुधार और आधुनिक तकनीकों को अपनाने पर जोर देता है. इस बजट का मुख्य उद्देश्य किसानों को उत्पादकता और लाभ बढ़ाने के लिए जरूरी संसाधन और समर्थन प्रदान करना है.

कृषि के विकास के लिए उपाय

इस बजट में खासतौर पर फसल कटाई के बाद के बुनियादी ढांचे, बाजार पहुंच और जलवायु लचीलेपन पर महत्वपूर्ण निवेश किया गया है. इससे किसानों को न केवल अपनी फसल का बेहतर प्रबंधन करने में मदद मिलेगी, बल्कि वे ज्यादा मुनाफा भी कमा सकेंगे. 

इसके अलावा, प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत 100 जिलों के 1.7 करोड़ किसानों को वित्तीय और तकनीकी सहायता मिलेगी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाना और फसल उत्पादन में सुधार करना है.

ये भी पढ़ें: टमाटर की बंपर खेती के बाद भी किसान नाखुश, सही दाम न मिलने पर खेतों में ही फेंकी उपज

कृषि क्षेत्र में तकनीक की भूमिका

STIHL India इस बजट के तहत की गई सभी रणनीतिक पहलों का स्वागत करता है और भारतीय किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले और आधुनिक कृषि उपकरण प्रदान करने के लिए तैयार है. STIHL के उपकरण जैसे ब्रश कटर, पावर टिलर और चेनसॉ किसानों को उनके कामों को कम समय और कम मेहनत में करने में मदद करते हैं. इन उपकरणों के माध्यम से किसान सही ढंग से अपने खेतों का काम कर सकते हैं और बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.

फसल कटाई और बुनियादी ढांचे में सुधार

बजट में फसल कटाई के बाद के बुनियादी ढांचे पर भी ध्यान दिया गया है. इसमें फसलों को सही तरीके से रखने की सुविधा, सिंचाई सुविधाएं और लोन तक आसान पहुंच को बढ़ावा दिया गया है. इन उपायों से किसानों को अपनी फसल को सुरक्षित रखना और मुनाफे को और बढ़ाना संभव होगा. वाटर पंप और मिस्टब्लोअर इन सुविधाओं के साथ मिलकर किसानों को बेहतर फसल प्रबंधन में मदद करेंगे और उनकी उपज को स्वस्थ बनाए रखेंगे.

ये भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ से अमूल के दोनों हाथ घी में! दूसरे भारतीय डेयरी कंपनियों की भी होगी मलाई

FPO और बाजार पहुंच

सरकार ने सब्जी क्लस्टर और किसान उत्पादक संगठन (FPO) बनाने का भी प्रयास किया है. इसका उद्देश्य किसानों को बेहतर बाजार पहुंच और मजबूत बातचीत की शक्ति प्रदान करना है. तकनीकों का इस्तेमाल कर आसान और टिकाऊ उपकरण छोटे और सीमांत किसानों को सशक्त बनाएंगे, जिससे वे अपने उत्पादों को बेहतर तरीके से बाजार में बेच सकेंगे.

POST A COMMENT