किसानों को खेती कार्यों के लिए महिंद्रा का ट्रैक्टर सबसे पहली पसंद बनता है, यह हम नहीं कंपनी के बिक्री आंकड़े कहते हैं. महिंद्रा ने अक्टूबर में रिकॉर्ड 64326 ट्रैक्टर की बिक्री दर्ज की है, जो बीते साल की तुलना में 30 फीसदी का भारी उछाल है. जबकि, बीते माह सितंबर की बिक्री से 45 फीसदी अधिक आंकड़े रहे हैं. महिंद्रा समूह के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के प्रेसीडेंट ने कहा कि अच्छे मॉनसून और मजबूत बुवाई रुझानों के चलते अक्टूबर बिक्री आंकड़ों में तेज उछाल दर्ज किया गया है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर (FES) ने अक्टूबर 2024 के लिए अपने ट्रैक्टर बिक्री आंकड़ों को जारी कर दिया है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अक्टूबर 2024 में घरेलू बिक्री 64326 यूनिट रही, जबकि अक्टूबर 2023 के दौरान यह 49336 यूनिट थी. इस हिसाब से करीब 30 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. वहीं, अक्टूबर 2024 के दौरान महिंद्रा की कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू +निर्यात) 65453 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 50460 यूनिट थी. अक्टूबर में 1127 यूनिट का निर्यात आंकड़ा रहा है.
इससे पहले सितंबर महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) 44,256 ट्रैक्टर बेचे थे, जो 2023 में समान महीने महीने से 2 फीसदी बढ़त थी. सितंबर में घरेलू बिक्री 43,201 यूनिट रही थी और निर्यात 1,055 यूनिट दर्ज की गई थी. सितंबर में ट्रैक्टर निर्यात में 2023 की तुलना में 10 फीसदी का उछाल था. सितंबर और अक्टूबर 2024 से बिक्री आंकड़ों को देखें तो अक्टूबर की बिक्री में 45 फीसदी से अधिक का उछाल दर्ज किया गया है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के प्रेसीडेंट हेमंत सिक्का ने कहा कि हमने अक्टूबर के दौरान घरेलू बाजार में 64326 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी बढ़त को दर्शाते हैं. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर इंडस्ट्री ने ने कई सकारात्मक फैक्टर्स चलते यह मजबूत बढ़त हासिल की है, जिसमें बहुत अच्छा मानसून, अच्छी खरीफ फसल, ऊंचा जलाशय स्तर जो रबी फसलों में मदद करेंगे के साथ ही सरकार की ओर से रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ोत्तरी की घोषणा भी है. इसके अलावा त्योहारी सीजन ने भी बिक्री बढ़ने में मदद की है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today