Tractor Under 10 Lakh Rupees: 10 लाख रुपये से भी कम बजट में लेना है ट्रैक्टर? ये हैं बेहतरीन ऑप्शन

Tractor Under 10 Lakh Rupees: 10 लाख रुपये से भी कम बजट में लेना है ट्रैक्टर? ये हैं बेहतरीन ऑप्शन

अगर आप नया ट्रैक्टर लेने का विचार कर रहे हैं और बजट 10 लाख रुपये से कम है तो आज हम आपको 6 लाख से 9 लाख रुपये तक के बजट में 4 दमदार और किफायती ट्रैक्टरों के विकल्प बता रहे हैं. इनमें हर एक ट्रैक्टर अपनी कीमत और इंजन पावर के हिसाब से सेगमेंट के सबसे बेस्ट ट्रैक्टर हैं.

Advertisement
10 लाख रुपये से भी कम बजट में लेना है ट्रैक्टर? ये हैं बेहतरीन ऑप्शन10 लाख रुपये तक के ट्रैक्टर

10 लाख रुपये तक के बजट में मार्केट में बहुत सारे ट्रैक्टरों के विकल्प आ गए हैं. लेकिन अगर आप इन ढेरों विकल्पों में से अपने लिए एक सही ट्रैक्टर नहीं चुन पा रहे हैं, तो हम आपकी मदद करते हैं. आज हम आपको 10 लाख रुपये से भी कम में कुछ दमदार और भरोसेमंद ट्रैक्टरों की सटीक कीमत, उनके इंजन की ताकत और लिफ्टिंग क्षमता जैसी जरूरी जानकारी देंगे. इससे आपको अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से एक दम सही ट्रैक्टर चुनने में मदद मिलेगी.

ट्रैक्टर मॉडल महिंद्रा 575 DI XP Plus स्वराज 855 FE जॉन डीयर 5050 D आयशर 380 Super DI
इंजन 47 HP 52 HP 50 HP 40 HP
सिलेंडर 4 3 3 3
लिफ्टिंग क्षमता 1600 किलो 1500 किलो 1600 किलो 1200 किलो
वारंटी 6 साल 6 साल 5 साल 2 साल
कीमत ₹7.38 - 7.78 लाख ₹8 - 8.40 लाख  ₹7.99 - 8.70 लाख ₹6 - 6.40 लाख

1. महिंद्रा 575 DI XP Plus

 

महिंद्रा 575 DI XP Plus
महिंद्रा 575 DI XP Plus

इस लिस्ट में पहला ट्रैक्टर देश के सबसे भरोसेमंद ब्रांड महिंद्र का है. ये ब्रांड अपने दमदार और किफायती ट्रैक्टरों के लिए दशकों से किसानों की पहली पसंद रहता है. महिंद्रा 575 DI XP Plus एक हाई-परफॉर्मेंस ट्रैक्टर है. इसमें 47 HP का इंजन आता है जो ताकत के साथ ही डीजल भी कम पीता है. महिंद्रा 575 DI XP Plus के साथ आपको 1600 किलोग्राम तक की लिफ्टिंग क्षमता मिल जाएगी जो कि खेती के लगभग हर तरह के काम करने के लिए पर्याप्त है. खास बात है कि महिंद्रा 575 DI XP Plus का ट्रांसमिशन भी बेहद सुविधाजनक है. महिंद्रा 575 DI XP Plus का दाम 7,38,300 रुपये से शुरू होकर 7,77,890 रुपये तक जाएगा. ये कीमत एक्स-शो रूम है.

महिंद्रा 575 DI XP Plus
इंजन 47 HP
लिफ्टिंग क्षमता 1600 किलो
कीमत 7.38 - 7.78 लाख रुपये 

2. स्वराज 855 FE

स्वराज 855 FE
स्वराज 855 FE

इस लिस्ट में दूसरे नंबर का ट्रैक्टर देश के दूसरे सबसे भरोसेमंद ट्रैक्टर ब्रांड स्वराज से है. हालांकि स्वराज ट्रैक्टर्स भी साल 2007 से महिंद्रा एंड महिंद्रा के ही पास है. स्वराज के ट्रैक्टर अपनी मजबूती और किफायत के लिए बिकते हैं. स्वराज 855 FE में भी ये सारी खूबियां हैं. इसमें एक शक्तिशाली 52 HP का इंजन आता है यानी कि इस कीमत में स्वराज 855 FE सबसे ताकतवर ट्रैक्टर है. स्वराज 855 FE में एक 3 सिलेंडर इंजन है, जिसका फायदा ये है कि ट्रैक्टर ताकतवर होने के साथ ही डीजल भी कम खर्च करता है. इसकी लिफ्टिंग क्षमता 1500 किलो है. सबसे अच्छी बात स्वराज 855 FE में पीटीओ आगे और पीछे घुमने के साथ ही इसकी स्पीड भी कंट्रोल कर सकते हैं. स्वराज 855 FE की एक्स-शो रूम कीमत 8 से 8.40 लाख रुपये है.

स्वराज 855 FE
इंजन 52 HP
लिफ्टिंग क्षमता 1500 किलो
कीमत 8 - 8.40 लाख रुपये


3. जॉन डीयर 5050 D

जॉन डीयर 5050 D
जॉन डीयर 5050 D

बेहतरीन ट्रैक्टर और आधुनिक कृषि उपकरणों के लिए जॉन डीयर पूरी दुनिया में नंबर 1 माना जाता है. जॉन डीयर 5050 D भी कंपनी की तरफ से भारतीय किसानों के लिए एक दमदार मशीन है. जॉन डीयर 5050 D में एक काफी एडवांस 50 HP का इंजन आता है. इसमें साथ में पावर स्टीयरिंग भी मिलती है, जिससे ट्रैक्टर को कठिन हालातों में हैंडल करना बेहद आसाना काम हो जाता है. जॉन डीयर 5050 D 1600 किलो की लिफ्टिंग क्षमता के साथ आता है और ये सिस्टम भी कूलेंट-कूल्ड है. इतना पावरफुल होने के साथ ही जॉन डीयर 5050 D काफी डीजल-किफायती भी है. जॉन डीयर 5050 D की कीमत 7.99 से 8.70 लाख रुपये (एक्स-शो रूम) है.

जॉन डीयर 5050 D
इंजन 50 HP
लिफ्टिंग क्षमता 1600 किलो
कीमत 7.99 - 8.70 लाख रुपये

4. आयशर 380 Super DI

आयशर 380 Super DI
आयशर 380 Super DI

जब बात भरोसेमंद ट्रैक्टरों की हो तो आयशर का नाम कैसे छूट सकता है. आयशर ट्रैक्टर्स को इनके कम दाम, ताकतवर और किफायती इंजन के लिए किसान खूब पसंद करते हैं. आयशर 380 Super DI में एक शक्तिशाली 40 HP का इंजन आता है जो मध्यम जोत वाले किसानों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है. आयशर 380 Super DI की लिफ्ट क्षमता 1200 किलो है जो खेती के तमाम कामों के लिए पर्याप्त है. आयशर 380 Super DI ना सिर्फ डीजल की खपत कम करता है, बल्कि मेनटेनेंस में भी काफी किफायती है. आयशर 380 Super DI की कीमत 6 लाख से 6.40 लाख रुपये है (एक्स-शो रूम) है. 

आयशर 380 Super DI
इंजन 40 HP
लिफ्टिंग क्षमता 1200 किलो
कीमत 6 - 6.40 लाख रुपये

ये भी पढ़ें- 
किसानों ने 30 दिन में महिंद्रा के 64326 ट्रैक्टर खरीदे, घरेलू बिक्री में 30 फीसदी का उछाल
Tractor Sales: ट्रैक्टर कंपनियों के शेयर महीने भर में 20 फीसदी तक गिरे, आखिर क्या है कारण?
 

 

POST A COMMENT