Best 5 tractor for agriculture: खेती के लिए बेस्ट 5 ट्रैक्टर जिन पर किसानों को है सबसे ज्यादा भरोसा

Best 5 tractor for agriculture: खेती के लिए बेस्ट 5 ट्रैक्टर जिन पर किसानों को है सबसे ज्यादा भरोसा

मार्केट में कई बड़े ब्रांड के अलग अलग पावर के ट्रैक्टर मिल जायेंगे जो खेती के काम कर सकते हैं. कम बजट में ज्यादा पावर वाले 5 ऐसे ट्रैक्टर हैं जिनको किसान सबसे ज्यादा खरीदते हैं. इन ट्रैक्टर्स में हाईटेक फीचर्स हैं जो खेती के कामों को आसानी से करने में मदद करते हैं. इस ट्रैक्टर से साथ  रोटावेटर, कल्टीवेटर, डिस्क, हैरो और जुताई करने के उपकरणों को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है.  

Advertisement
Best 5 tractor for agriculture: खेती के लिए बेस्ट 5 ट्रैक्टर जिन पर किसानों को है सबसे ज्यादा भरोसाखेती के लिए बेस्ट 5 ट्रैक्टर, सांकेतिक तस्वीर

खेती के लिए मिनी से लेकर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर मिलते हैं लेकिन किसानों को कुछ ट्रैक्टर पर सबसे ज्यादा भरोसा है. Mahindra, Swaraj, New Holland, Massey के अलावा पावरट्रैक के ट्रैक्टर किसान सबसे ज्यादा खरीदते हैं. इनके भी कई मॉडल हैं लेकिन सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टर में 40HP का इंजन, दमदार ब्रेक, 12 फॉरवर्ड गेयर के साथ 50 लीटर फ्यूल कैपेसिटी वाले ट्रैक्टर्स का बोलबाला है. इन ट्रैक्टर्स की कीमत 7 से 8 लाख रुपये के बीच है और ये खेतीबाड़ी के सभी काम आसानी से पूरे कर सकते हैं. जानिए कौन से ऐसे 5 ट्रैक्टर हैं जिनको किसान सबसे ज्यादा खरीदते हैं.

1-Mahindra 575 DI XP PLUS
महिंद्रा किसानों का सबसे भरोसमंद ब्रांड है और इसके ट्रैक्टर भी खेती के लिए बेहद काम के हैं. इस ट्रैक्टर में शानदार फीचर्स ,एडवांस तकनीक के साथ आकर्षक डिजाइन मिलेगा. 2979CC के साथ इस ट्रैक्टर का इंजन 47HP का है जिसमें 4 सिलेंडर दिये हैं. इस ट्रैक्टर में सिंगल क्लच के साथ 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं . इसमें पावर या मैकेनिकल दोनों तरह के स्टेयरिंग का ऑप्शन मिलेगा. ट्रैक्टर में ऑइल इमर्स्ड मल्टी-डिस्क ब्रेक हैं जिनसे ग्रिपिंग अच्छी आती है. इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1480 किलोग्राम है और इसके टैंक में 65 लीटर फ्यूल आता है. ट्रैक्टर की कीमत 6.75-712 लाख रुपये के बीच है.
2-SWARAJ 744 FE
SWARAJ 744 FE भी किसानों की पसंद का ट्रैक्टर है जिसमें 3136CC के साथ 3 सिलेंडर वाला 48HP पावर का इंजन है. इस ट्रैक्टर में सिंगल क्लच के साथ 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं . ट्रैक्टर में ऑइल इमर्स्ड मल्टी-डिस्क ब्रेक हैं . इस ट्रैक्टर का फ्यूल टैंक भी काफी बड़ा है और उसमें 60 लीटर तेल आ सकता है. ट्रैक्टर की कीमत 6.90-7.40 लाख रुपये के बीच है.

ये भी पढ़ें:-Mini Tractors: ये ट्रैक्टर हैं कमाल, इतनी कम कीमत पर नहीं आएगा यकीन, खेती के काम होंगे आसान


3-Massey Ferguson 241 
इस ट्रैक्टर में हाईटेक फीचर्स हैं जो खेती के कामों को आसानी से करने में मदद करते हैं. इस ट्रैक्टर से साथ  रोटावेटर, कल्टीवेटर, डिस्क, हैरो और जुताई करने के उपकरणों को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है.  ट्रैक्टर में 2500CC और 3 सिलेंडर के साथ 42 HP का इंजन लगा है जो काफी पावरफुल है. ट्रैक्टर में 38HP PTO है. इसमें वॉटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम है और वेट टाइप एयर फिल्टर लगे हैं.ये ट्रैक्टर 2050 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है. ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड के साथ 12 ही रिवर्स गेयर हैं. इस ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव है और साथ ही मजबूत ऑइल इमर्स्ड ब्रेक सिस्टम है. इसके फ्यूल टैंक में 55 लीटर डीजल आ सकता है. इस ट्रैक्टर की कीमत 7.43-7.84 लाख रुपये के बीच है
4-Powertrac EURO 439
किसानों को पावरट्रैक के ट्रैक्टर पर भी काफी भरोसा है जिसमें 42HP का इंजन है.इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर हैं और ऑयल इमर्स्ड ब्रेक हैं. ट्रैक्टर में पावर और मेनुअल स्टेयरिंग दोनों का ऑप्शन है. ट्रैक्टर का फ्यूल टैंक 50 लीटर का है और ये1600 किलोग्राम तक वजन आसानी से उठा सकता है. इस ट्रैक्टर की कीमत 7.52-8.02 लाख रुपये के बीच है
5-NEW HOLLAND 3630 TX
न्यू हॉलैंड के ट्रैक्टर भी दमदार है और खेती के लिये परफेक्ट हैं. NEW HOLLAND 3630 TX में 2931CC के साथ 48HP का इंजन है. इसमें 12 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर हैं.  वजन उठाने में भी ये पावरफुल है और 2000 किलोग्राम तक वेट लिफ्ट कर सकता है. इस ट्रैक्टर की 60 लीटर फ्यूल कैपेसिटी है. इस ट्रैक्टर की कीमत 7.95-8.50 लाख रुपये के बीच है.

 

POST A COMMENT