Mini Tractors: ये ट्रैक्टर हैं कमाल, इतनी कम कीमत पर नहीं आएगा यकीन, खेती के काम होंगे आसान

Mini Tractors: ये ट्रैक्टर हैं कमाल, इतनी कम कीमत पर नहीं आएगा यकीन, खेती के काम होंगे आसान

ट्रैक्टर खरीदने का प्लान हो तो सबसे पहले 5-6 लाख रुपये का बजट दिमाग में आता है. लेकिन मार्केट में इससे आधी कीमत में भी ट्रैक्टर मिल रहे हैं. बड़ी बड़ी कंपनी ने कई ऐसे मॉडल लॉन्च किए हैं जिनको 3 लाख रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है. इनका साइज़ छोटा है लेकिन खेती के काम करने में कोई कमी नहीं आयेगी

Advertisement
Mini Tractors:  ये ट्रैक्टर हैं कमाल, इतनी कम कीमत पर नहीं आएगा यकीन, खेती के काम होंगे आसानबेस्ट मिनी ट्रैक्टर, सांकेतिक तस्वीर

ज्यादा खर्च करने का मन नहीं है और ट्रैक्टर लेना चाहते हैं तो Swaraj , VST और Escorts में आपका काम बन जायेगा. इन कंपनी ने मिनी ट्रैक्टर भी लॉन्च किए हैं  जिनसे आप खेती के सारे काम कर सकते हैं, छोटी सी जगह में उसे खड़ा कर सकते हैं और ये ट्रैक्टर कम डीजल पर काम करते हैं. ये छोटे ट्रैक्टर 800 किलोग्राम तक की लिफ्टिंग कैपेसिटी के साथ आते हैं और मजबूत इंजन के साथ इनमें ज्यादा RPM होती है ताकि ये स्पीड से काम करें. खेती के लिए आजकल Mini tractor खरीदने का ट्रेंड बढ़ रहा है. छोटे खेत के अलावा लॉन, बाग-बगीचा के लिए भी ये ट्रैक्टर काफी उपयोगी होते हैं.कॉम्पैक्ट साइज की वजह से इनका रख-रखाव भी आसान रहता है. एक दूसरा बड़ा फायदा ये भी है कि ये कम फ्यूल खर्च करते हैं जिससे किसानों को बचत होती है. 

 

1-VST MT 171 DI – SAMRAAT

  • छोटा ट्रैक्टर खरीदने का प्लान है तो VST में कई ऐसे मॉडल हैं जिनकी कीमत 3 लाख रुपये से भी कम है. VST MT 171 DI – SAMRAAT ट्रैक्टर की कीमत सिर्फ 2.88 लाख रुपये से शुरू है और इसमें कई अच्छे फीचर्स आपको मिलेंगे. 3 लाख के कम बजट के इस ट्रैक्टर का वजन 800 किलोग्राम है और लिफ्टिंग कैपेसिटी 750 किलोग्राम है. 
  • इस ट्रैक्टर में 1 सिलेंडर के साथ 17HP का इंजन है और साथ में 2800 RPM है जिससे ये छोटा लेकिन ताकतवर ट्रैक्टर बन जाता है. छोटा होने की वजह से ये कम डीजल कंज्यूम करता है और इसके टैंक में 18 लीटर फ्यूल आ सकता है.
  • ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गेयर हैं. साथ में ऑइल इमर्स्ड डिस्क ब्रेक हैं. इस ट्रैक्टर का मेकेनिकल स्टेयरिंग है जो चलाने में काफी स्मूद है.

ये भी पढ़ें:ये है ट्रैक्टरों का ‘महाबली’ , 120HP वाले ट्रैक्टर के फीचर जानकर हैरत में पड़ जायेंगे आप !

2-Swaraj Code

  • मिनी ट्रैक्टर खरीदने से पहले एक बार स्वराज कोड के कीमत और फीचर्स चेक करना ना भूलें. स्वराज कोड ट्रैक्टर की कीमत सिर्फ 2.45- 2.50 लाख रुपये है. 
  • ये खासतौर पर युवा किसानों को ध्यान में रखकर बनाया गया ट्रैक्टर है जो सामने से बाइक जैसा दिखता है. खासतौर पर इसका स्टेयरिंग  बाकी ट्रैक्टर की तरह गोल नहीं बल्कि बाइक की तरह दिखता है. इसका फ्रंट लुक काफी स्पोर्टी है जो युवा किसानों को आकर्षित कर सकता है. 
  • इस ट्रैक्टर में 389CC का 1 सिलेंडर इंजन है जिसकी क्षमता 11HP है. इसके टैंक की कैपेसिटी 10 लीटर है. स्वराज कोड ट्रैक्टर में सिंगल मैकेनिकल क्लच है. 
  • ट्रैक्टर का वजन करीब 455 किलोग्राम है और इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 220 किलोग्राम है. ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव है.इसमें 6 गियर है जिसमें से 6 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर हैं. ट्रैक्टर में ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं और इसका स्टीयरिंग भी काफी स्मूद है जिससे मूवमेंट में आसानी रहती है.

3-Escorts Steeltrac

  • छोटे साइज के ट्रैक्टर जिनकी कीमत 3 लाख रुपये से भी कम है उनमें एक बढ़िया ऑप्शन है एस्कॉर्ट का. Escorts Steeltrac की कीमत सिर्फ 2.60 लाख रुपये से शुरू है और अधिकतम 2.90 रुपये तक जाती है.  मिनी ट्रैक्टर के लिहाज से इसके फीचर्स भी काफी स्मार्ट हैं और इसकी एक बेस्ट बात ये है कि ये ट्रैक्टर काफी कम डीजल में ज्यादा देर तक काम कर सकता है. अगर आपको छोटे साइज के खेत के लिये या बाग- बगीचे में काम के लिए मिनी ट्रैक्टर खरीदना है तो Escorts Steeltrac सस्ता और बढ़िया ट्रैक्टर है.  
  • इस ट्रैक्टर में 1 सिलेंडर के साथ 12 HP का इंजन है. इसमें 2300RPM है जिसका मतलब है कि छोटा साइज होने के बावजूद ये तेजी से काम करने वाला ट्रैक्टर है और इसके इंजन में अच्छी पावर है. 
  • इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 18 लीटर है.ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गेयर हैं. साथ में ड्राई डिस्क ब्रेक हैं. इस ट्रैक्टर का स्टेयरिंग मैनुअल है.ये मिनी ट्रैक्टर 910 किलोग्राम है और ये 450 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है. 

 

  •  

POST A COMMENT