scorecardresearch
Lok Sabha Election 2024: अलीगढ़ में PM मोदी बोले- पैसा देने के बाद भी गरीब को नहीं मिलता था पूरा राशन

Lok Sabha Election 2024: अलीगढ़ में PM मोदी बोले- पैसा देने के बाद भी गरीब को नहीं मिलता था पूरा राशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की कानून व्यवस्था की चर्चा करते हुए कहा कि पहले अलीगढ़ में आए दिन कर्फ्यू लगता था, अगल बगल के लोगों को अलीगढ़ आना होता था तो फोन करके पूछते थे.

advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला. पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला.

Aligarh Lok Sabha Seat: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को जनसभा की. नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला है. प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस और सपा ने आपकी परेशानियों की कभी परवाह नहीं की. गरीब को पैसे देकर भी पूरा राशन नहीं मिलता था. बिचौलिए लूट लेते थे. मगर आज अलीगढ़ और हाथरस के लाखों साथियों को मुफ्त राशन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ और हाथरस के लाखों परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है. मोदी ने गारंटी कि 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए 5 लाख तक के इलाज की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी.

ओडीओपी का मिशन, आज पूरे देश में नई इज्जत बना रहा

पीएम मोदी ने यहां आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब हमारी बहन बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाती थीं. योगी जी की सरकार में अपराधियों में हिम्मत नहीं है कि वो नागरिकों का अमन चैन बिगाड़ें. प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग योगी जी की पहचान केवल बुलडोजर से करते हैं उन्हें अपनी आंख खोल लेना चाहिए. कहा कि यूपी में आजादी के बाद जितना औद्योगिक विकास हुआ, उतना अकेले योगी जी के कालखंड में हुआ है. ओडीओपी का उनका मिशन आज पूरे देश में नई इज्जत प्राप्त कर रहा है.

कांग्रेस सपा ने हमेशा की तुष्टिकरण की राजनीति 

पीएम मोदी ने कांग्रेस-सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की और मुसलमानों के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए कभी कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि जब वे पसमांदा मुसलमानों की मुसीबत की चर्चा करते हैं तो विपक्षियों के बाल खड़े हो जाते हैं. इन ऊपर के लोगों ने मलाई खाई और पसमांदा मुसलमानों को उनके हाल पर जीने के लिए मजबूर कर दिया.

तीन तलाक पर कानून... 

उन्होंने कहा कि इसी क्षेत्र में तीन तलाक से पीड़ित कितनी ही बेटियों और उने परिवार का जीवन खराब कर दिया. मोदी ने तीन तलाक पर कानून बनाकर उनका जीवन सुरक्षित किया है. पीएम ने हज कोटा बढ़ाने, महिलाओं के अकेले हज पर जाने और वीजा नियमों में छूट दिलाने जैसे कार्यों का भी जिक्र किया. 

अलीगढ़ में आए दिन लगता था कर्फ्यू 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की कानून व्यवस्था की चर्चा करते हुए कहा कि पहले अलीगढ़ में आए दिन कर्फ्यू लगता था, अगल बगल के लोगों को अलीगढ़ आना होता था तो फोन करके पूछते थे. दंगे वाले इलाकों में शादी ब्याह नहीं करते थे. दंगे, हत्या, गैंगवार, फिरौती सपा सरकार का ट्रेड मार्क था, उनकी पहचान थी. उनकी राजनीति इसी सब से चलती थी. हमारी एक समय था जब हमारी बहन बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाती थीं.