देश में मुर्गी पालन धीरे-धीरे बिजनेस का रूप लेते जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी रोजगार की तलाश में हैं और आपके पास ज्यादा जमीन नहीं है, तब भी आप मुर्गी पालन करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. खास बात ये है कि अब इसके लिए बड़े पोल्ट्री फार्म की जरूरत नहीं है. गांवों और कस्बों में रहने वाले लोग छोटे स्तर पर भी मुर्गी पालन शुरू कर सकते हैं और हर महीने हजारों रुपये की कमाई आसानी से कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर बिना पोल्ट्री फार्म के कैसे करें मुर्गी पालन?
आजकल कई किसान और ग्रामीण युवा अपने घर के आंगन या घर के पीछे की खुली जगह या किसी छोटे कमरे में ही मुर्गी पालन कर रहे हैं. ऐसे में बिना पोल्ट्री फार्म के घर में देसी मुर्गियों का पालन करना बहुत फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि इनकी मांग बाजार में ज़्यादा होती है और दाम भी अच्छे मिलते हैं.
अगर आप बिना पोल्ट्री फार्म के मुर्गी पालन करना चाहते हैं तो छोटी जगह में 10 से 20 मुर्गियों के लिए सिर्फ 10x10 फीट की जगह काफी होती है. इसके अलावा साफ-सफाई का ध्यान रखना होता है. क्योंकि अगर आप पोल्ट्री फार्म में मुर्गी पालन नहीं कर रहे हैं तो बीमारियों का खतरा रहता है. ऐसे में इससे बचाव के लिए साफ-सफाई जरूरी है. वहीं चारा और पानी की बात करें तो देसी मुर्गियों को घरेलू बचा-खुचा खाना, मक्का, चावल चना आदि दिया जा सकता है. यानी कुल मिलाकर सस्ते में आप मुर्गी पालन कर सकते हैं.
अगर आप सिर्फ 20 देसी मुर्गियों से शुरुआत करते हैं, तो 5-6 महीने में हर मुर्गी से 30-40 अंडे मिल सकते हैं. वहीं, देसी अंडे की बाजार में कीमत 15 से 20 रुपये प्रति अंडा तक होती है. ऐसे में महीने में किसान 6,000 से 10,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. यदि आप ब्रॉयलर या लेयर मुर्गियों को पालते हैं तो कमाई इससे भी अधिक हो सकती है. साथ ही देसी मुर्गियों के मांस भी काफी महंगे बिकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today