खस्‍ताहाल पाकिस्‍तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने अब केजरीवाल की रिहाई पर की 'विशेष टिप्‍पणी'  

खस्‍ताहाल पाकिस्‍तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने अब केजरीवाल की रिहाई पर की 'विशेष टिप्‍पणी'  

पाकिस्‍तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने एक बार फिर भारत के मामलों में अपनी टांग घुसाई है. इस बार फवाद ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर टिप्‍पणी की है. फवाद ने शराब घोटाले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने केजरीवाल की रिहाई को पीएम मोदी के लिए एक और हार करार दिया है.

Advertisement
खस्‍ताहाल पाकिस्‍तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने अब केजरीवाल की रिहाई पर की 'विशेष टिप्‍पणी'  पाकिस्‍ताा के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने फिर दिया भारत के मामलों पर बयान

पाकिस्‍तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने एक बार फिर भारत के मामलों में अपनी टांग घुसाई है. इस बार फवाद ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर टिप्‍पणी की है. फवाद ने शराब घोटाले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने केजरीवाल की रिहाई को पीएम मोदी के लिए एक और हार करार दिया है. फवाद इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं. फवाद पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की कैबिनेट में सूचना और प्रसारण मंत्री रह चुके हैं. 

बोले पीएम मोदी की एक और हार! 

पूर्व पाकिस्तानी नेता ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा , 'मोदी जी एक और लड़ाई हार गए #Kejriwal Released और यह उदारवादी भारत के लिए अच्छी खबर.' उनकी यह प्रतिक्रिया दिल्ली एक्‍साइज पॉलिसी घोटाले के सिलसिले में 21 मार्च को ईडी की तरफ से गिरफ्तार किए गए केजरीवाल की रिहाई पर आया. दिल्‍ली के सीएम करीब दो महीने का समय तिहाड़ जेल में बिताने के बाद शुक्रवार को अंतरिम जमानत पर बाहर आए हैं. उन्हें इस शर्त के साथ 1 जून तक अंतरिम जमानत दी गई है कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय या दिल्ली सचिवालय नहीं जाएंगे. 

यह भी पढ़ें-1998 से कन्‍नौज की सीट जीत रही सपा के विजयी रथ को रोका था बीजेपी ने, इस बार क्‍या होगा 

राहुल गांधी की तारीफ 

पिछले कुछ महीनों में पाकिस्‍तान के मंत्री फवाद चौधरी भारतीय राजनीति के घटनाक्रम और लोकसभा चुनावों पर कई बार टिप्‍पणियां कर चुके हैं.  इससे पहले, चौधरी ने सरकार में सबके पास कितना धन है, इसका पता लगाने के लिए एक सर्वे कराने की बात कही थी. इस वादे पर फवाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की थी. उन्होंने राहुल गांधी की तुलना उनके परनाना और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से कर डाली थी. फवाद ने कहा था कि दोनों ही समाजवादी हैं. 

यह भी पढ़ें-बिहार में पहली बार पीएम का चुनावी रोड शो, एनडीए ने चला चुनावी दांव

क्‍यों की कांग्रेस नेता की तारीफ 

फवाद ने अपने बयान में राहुल गांधी को 'राहुल साहब' कहकर संबोधित किया था. उन्‍होंने लिखा था, 'राहुल गांधी में अपने परनाना जवाहरलाल नेहरु की तरह एक समाजवादीपन है. बंटवारे के 75 साल बाद भी भारत और पाकिस्तान की समस्याएं जस की तस हैं. राहुल साहब, ने अपने भाषण में कहा था कि 30 या 50 परिवारों के पास भारत की 70 प्रतिशत संपत्ति है. यही बात पाकिस्तान के लिए भी लागू होती है, जहां सिर्फ पाकिस्तान बिजनेस काउंसिल नामक एक बिजनेस क्लब और कुछ रियल एस्टेट सेठों के पास पाकिस्तान की 75 फीसदी संपत्ति है. पैसे का सही बंटवारा पूंजीवाद की सबसे बड़ी चुनौती है.' 

यह भी पढ़ें-BJP की 220-230 सीटें आएंगी, PM मोदी अमित शाह को बनाएंगे प्रधानमंत्री, केजरीवाल का बड़ा बयान 

भारत के मंत्री ने दिया जवाब 

इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी फवाद चौधरी की तरफ से की गई राहुल गांधी की तारीफ का जिक्र किया था. उन्‍होंने गुजरात की एक रैली में कहा था इससे पाकिस्तान और कांग्रेस के बीच 'साझेदारी' सामने आ गई है. वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी फवाद के बयान पर पाकिस्‍तान की आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए तंज कसा था. न्‍यूज एजेंसी एएनआई की एडीटर स्मिता प्रकाश के पॉडकास्‍ट में पुरी ने कहा था, 'वह हमारे चुनाव में पक्ष ले रहे हैं. अपने आपको ठीक करो, आठ बजे के बाद बिजली बंद कर देते हो.' 

 

POST A COMMENT