BJP की 220-230 सीटें आएंगी, PM मोदी अमित शाह को बनाएंगे प्रधानमंत्री, केजरीवाल का बड़ा बयान

BJP की 220-230 सीटें आएंगी, PM मोदी अमित शाह को बनाएंगे प्रधानमंत्री, केजरीवाल का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी आम आदमी पार्टी एक छोटी पार्टी है, जो दो राज्यों में मौजूद है. लेकिन प्रधानमंत्री ने हमारी पार्टी को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी और एक साथ चार नेताओं को जेल भेज दिया. अगर बड़ी पार्टियों के चार शीर्ष नेता जेल चले जाएं, तो पार्टी खत्म हो जाएगी.

Advertisement
BJP की 220-230 सीटें आएंगी, PM मोदी अमित शाह को बनाएंगे प्रधानमंत्री, केजरीवाल का बड़ा बयानसीएम केजरीवाल का बीजेपी पर हमला.

जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला. आम आदनी पार्टी के मुख्यालय से मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं जेल से सीधे आपके पास आ रहा हूं. 50 दिनों के बाद आपके साथ रहना बहुत अच्छा लग रहा है. मैं अभी अपनी पत्नी और सीएम भगवंत मान के साथ हनुमान मंदिर गया था. बजरंग बली का आशीर्वाद हमारी पार्टी और हम पर है. यह उनकी कृपा है कि मैं आज आपके बीच हूं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल को हो जाएंगे. 2014 में मोदीजी ने रूल बनाया था कि बीजेपी के अंदर जो भी 75 साल का होगा, उसे रिटायर कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहले लालकृष्ण आडवाणी जी को रिटायर किया गया. इसके बाद मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा और फिर सुमित्रा महाजन को रिटायर किया. अब मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं. मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि आपका प्रधानमंत्री का दावेदार कौन हैं. केजरीवाल ने कहा कि इस बार बीजेपी की 220 से 230 सीटें आएंगी.

ये भी पढ़ें-  हरियाणा में धान के बीज खरीदने के लिए दुकानों पर लगी भीड़, किसानों को घंटों करना पड़ रहा इंतजार

किसी भी पार्टी को इतना परेशान नहीं किया

उन्होंने कहा कि अगर इनकी सरकार बनी तो पहले अगले दो महीने में ये योगीजी को निपटाएंगे. उसके बाद मोदीजी के सबसे खास अमित शाहजी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि मोदीजी अपने लिए नहीं, अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पद का लालच नहीं हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि 75 साल में किसी भी पार्टी को इतना परेशान नहीं किया गया.

भ्रष्टाचार से लड़ना है तो हमसे सीखो

केजरीवाल के मुताबिक, प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि वह भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं, लेकिन सारे चोर उनकी पार्टी में हैं. 10 दिन पहले जो कहा गया था घोटाला किया है उनको अपनी पार्टी में शामिल कर डिप्टी सीएम और मंत्री बनाया. मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि भ्रष्टाचार से लड़ना है तो केजरीवाल से सीखो. दिल्ली में सरकार बनने के बाद मैंने अपने एक मंत्री को बर्खास्त किया और उसे जेल भेजा. पंजाब में हमने एक मंत्री को जेल भेजा, लेकिन आप सभी चोरों को अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं. अगर आपको भ्रष्टाचार से लड़ना है तो हमसे सीखना चाहिए.

खत्म हो जाएगी पार्टी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी आम आदमी पार्टी एक छोटी पार्टी है, जो दो राज्यों में मौजूद है. लेकिन प्रधानमंत्री ने हमारी पार्टी को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी और एक साथ चार नेताओं को जेल भेज दिया. अगर बड़ी पार्टियों के चार शीर्ष नेता जेल चले जाएं, तो पार्टी खत्म हो जाएगी. केजरीवाल ने कहा मोदीजी देश के सभी नेताओं को खत्म करना चाहते हैं. विपक्ष के सभी नेताओं को जेल भेजेंगे. उन्होंने कहा कि मुझसे एफिडेविट पर लिखवा लो अगर ये चुनाव जीत गए तो थोड़े दिन में ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, स्टालिन जेल में होंगे.

ये भी पढ़ें-  नौकरी-बिजनेस का मौका देती है हॉर्टीकल्चर की पढ़ाई, सालाना 50 हजार फीस से 10 लाख की कमाई का खुलता है रास्ता

भगवंत मान ने कही बड़ी बात

वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि BJP का बुरा हाल है. क्योंकि केजरीवाल जेल से बाहर आ गए हैं. 3 राउंड में मोदीजी को पता चल गया कि इस बार 400 पार नहीं, बल्कि बेड़ा पार भी नहीं हो रहा. पार्टी मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल देश के सबसे लोकप्रिय नेता बन चुके हैं. उनके साथ जो हुए वो पूरे देश ने देखा. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश प्रेस कॉन्फ्रेंस देख रहा है. अरविंद केजरीवाल व्यक्ति नहीं, सोच का नाम है. उन्होंने कहा कि हमारे विपक्षी भी कहते हैं कि केजरीवाल के साथ गलत हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब किसी नेता ने भ्रम पाला कि मैं लोकतंत्र से बड़ा हूं, तो लोगों ने उसका भ्रम तोड़ दिया है.

 

POST A COMMENT