यूपी में गन्ना किसानों के लिए आई बड़ी खबर (Image-Kisan Tak)उत्तर प्रदेश के 45 लाख गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी ने बताया कि चालू पेराई सत्र 2025-26 में प्रदेश के गन्ना किसानों को गन्ना पर्चियां केवल SMS. पर्ची के रूप में उनके मोबाइल फोन पर बीते बर्ष की भांति भेजी जा रही है. इसलिए यह आवश्यक है कि एसजीके पर गन्ना किसानों का सही मोबाइल नंबर पंजीकृत हो. उन्होंने किसानों से अपील है कि वे स्मार्ट गन्ना किसान (SGK) पर पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर की जांच कर लें, यदि नंबर गलत है तो अपने गन्ना पर्यवेक्षक के माध्यम से सही मोबाइल नंबर अपडेट करा लें.
गन्ना विकास विभाग द्वारा बताया कि किसानों को गन्ना सप्लाई के लिए उनके मोबाइल पर भेजे जाने वाली एसएमएस गन्ना पर्चियां अगर 95 प्रतिशत से अधिक डिलीवर हो रही हैं, फिर भी SMS डिलीवरी में और प्रगति लाने की आवश्यक है कि, सभी किसान भाई शत् प्रतिशत SMS पर्ची प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र में रहें, मोबाइल को रिचार्ज रखें, काल बार्ड का विकल्प न चुनें, अपने मोबाइल का एसएमएस इनबॉक्स खाली रखें,
उन्होंने बताया कि मोबाइल को चार्ज करके हमेशा चालू रखें तथा डीएनडी. सर्विस को एक्टिवेट न करें, ताकि सर्वर द्वारा जारी SMS गन्ना पर्ची उनके मोबाइल पर उन्हें रियल टाइम में प्राप्त हो जाए. पर्ची जारी करने की यह व्यवस्था पूर्णतया पारदर्शी है. इस व्यवस्था में किसानों के मोबाइल नंबर पर SMS. पर्ची भेजे जाने से किसान को तत्काल पर्ची प्राप्त होगी और समय से पर्ची मिल जाने के कारण ताजे गन्ने की आपूर्ति के साथ-साथ किसान गन्ने की सूख से होने वाली हानि से भी बच पाएंगे.
गन्ना आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, उप्र ने सभी अधिकारियों और जिला गन्ना अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि किसानों को एसएमएस गन्ना पर्चियों की डिलीवरी से संबंधित निराकरण प्रक्रिया का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते के लिए किसानों को जागरूक करें, ताकि कृषकों को गन्ना आपूर्ति में कोई असुविधा न हो सके.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य (SAP) बढ़ाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है. नई दरों के अनुसार अब अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 370 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 400 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. इतना ही नहीं सामान्य प्रजाति का गन्ना भी 360 रुपये से बढ़ाकर 390 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. यह बढ़ोतरी 2025-26 पेराई सत्र से लागू होगी.
ये भी पढे़ं-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today