यूपी में मुर्गी पालन व्यवसाय को मिलेगा बढ़ावा, बिजली बिल से लेकर जमीन की रजिस्ट्री तक होगी फ्री, पढ़ें- डिटेल

यूपी में मुर्गी पालन व्यवसाय को मिलेगा बढ़ावा, बिजली बिल से लेकर जमीन की रजिस्ट्री तक होगी फ्री, पढ़ें- डिटेल

UP News: डॉ.पवार बताते हैं कि इस प्रोत्साहन योजना से युवाओं और किसानों को स्वरोजगार के नए अवसर मिलेंगे. उन्होंने बताया कि योगी सरकार चाहती है कि यूपी के हर जिले में आधुनिक पोल्ट्री यूनिट स्थापित हों. वहीं कुक्कुट उद्योग से किसानों की आय बढ़ेगी.

Advertisement
यूपी में मुर्गी पालन व्यवसाय को मिलेगा बढ़ावा, बिजली बिल से लेकर जमीन की रजिस्ट्री तक होगी फ्री, पढ़ें- डिटेलइस योजना का मकसद मुर्गी पालन को एक बड़े उद्योग के रूप में विकसित करना है (Image-Kisan Tak)

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पशुपालकों को बड़ी राहत दी है. इसी क्रम में योगी सरकार ने 'कुक्कुट विकास नीति' के तहत मुर्गी पालन शुरू करने वालों को कई तरह की सुविधाएं और आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में मुर्गी पालन को एक बड़े उद्योग के रूप में विकसित करना है. निदेशक पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश डॉ.योगेंद्र पवार ने इंडिया टुडे से बातचीत में यह जानकारी दी.

डॉ.योगेंद्र पवार ने बताया कि 'कुक्कुट विकास नीति' के तहत के अगर कोई किसान पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए जमीन या उसे लीज (पट्टे) पर खरीदता हैं तो उसकी रजिस्ट्री फीस नहीं लगेगी. वहीं जिले स्तर पर पशुपालन विभाग का अधिकारी सत्यापन करेगा. जिससे स्टांप ड्यूटी नहीं लगेगी. उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति कमर्शियल लेयर फार्म (अंडा उत्पादन) या ब्रॉयलर पैरेंट फार्म (चूजे उत्पादन) शुरू करना चाहता है, तो उसे बैंक से मिलने वाले लोन लेने वाले को 10% तक ब्याज 5 साल तक तक सरकार चुकाएगी.

निदेशक पशुपालन ने आगे बताया कि अगर कोई किसान 13% पर लोन लेता है, तो 10% सरकार देगी वहीं 3% लोन लेने वाले व्यक्ति को चुकाना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि बिजली के बिल का कनेक्शन मुफ्त दिया जाएगा, जबकि कुछ यूनिट तक कोई भी बिजली का बिल नहीं देने होगा. इसके साथ सरचार्ज फ्री होगा. इन प्रावधानों से पोल्ट्री उद्योग में निवेश की लागत में भारी कमी आएगी और अधिक लोग इस व्यवसाय की ओर तेजी से बढ़ेंगे.

डॉ.पवार बताते हैं कि इस प्रोत्साहन योजना से युवाओं और किसानों को स्वरोजगार के नए अवसर मिलेंगे. उन्होंने बताया कि योगी सरकार चाहती है कि यूपी के हर जिले में आधुनिक पोल्ट्री यूनिट स्थापित हों. वहीं कुक्कुट उद्योग से किसानों की आय बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि चयनित लाभार्थियों को फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे अपने व्यवसाय को सफलतापूर्वक चला सकें. 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक व्यक्ति अपने जिले के पशुपालन विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढे़ं-

Paddy Procurement: दूसरे राज्‍य का धान नहीं बिक पाएगा पंजाब में...मान सरकार ने निकाली खास तरकीब  

Onion MSP: किसानों की प्याज पर एमएसपी की मांग तेज, मौसम और बाजार की मार से बढ़ी मुश्किलें

Fish Care in Pond: शुरू हो गया ठंड का मौसम, मछलियों के तालाब में सुबह-शाम जरूर करें ये खास काम 

POST A COMMENT