मैं एक किसान का बेटा और मुझे खेती का नशा...Organic Farming के शौकीन धर्मेंद्र फल सब्जियां उगाने के 'मास्‍टर'

मैं एक किसान का बेटा और मुझे खेती का नशा...Organic Farming के शौकीन धर्मेंद्र फल सब्जियां उगाने के 'मास्‍टर'

धर्मेंद्र को कुछ लोग आयरन मैन तक कहते हैं. पंजाब के सानेवाल के किसान परिवार से आने वाले धर्मेंद्र हमेशा खुद को एक किसान का बेटा बताते हैं. साल 2015 में जब वह 79 साल के थे तो उनसे एक फिल्‍म के प्रमोशन जब पूछा गया कि वह आखिर कहां इतना मशगूल रहते हैं तो उन्‍होंने मुस्‍कुराते हुए कहा, 'मैं एक जाट हूं. जाट अपनी जमीन और अपने खेतों से प्यार करते हैं.'

Advertisement
मैं एक किसान का बेटा और मुझे खेती का नशा...Organic Farming के शौकीन धर्मेंद्र फल सब्जियां उगाने के 'मास्‍टर'  अपने लोनावाला फार्महाउस पर खेती के शौकीने थे धर्मेंद्र

वेटरन एक्‍टर और बॉलीवुड के इकलौते 'हीमैन' धर्मेंद्र या धरम सिंह देओल इस समय साउथ मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती हैं. फिलहाल उन्‍हें वेंटीलेटर पर रखा गया है और उन्‍हें देखने के लिए उनके अपनों और इंडस्‍ट्री के दिग्‍गज अस्‍पताल पहुंच रहे हैं. यूं तो वह अपनी फिल्‍मों के जरिये हमेशा से फैंस के बीच पॉपुलर हैं लेकिन पिछले कुछ सालों से वह अपने एक और शौक ने या पैशन ने उन्‍हें फैंस का फेवरिट बनाकर रखा है, वह है खेती किसानी. वह खुद को हमेशा एक किसान का बेटा बताते आए हैं और सोशल मीडिया पर कई बार ऑर्गेनिक फार्मिंग से जुड़े वीडियो शेयर करते रहते हैं.  

100 एकड़ खेत के मालिक 

वेटरन एक्‍टर को 1 नवंबर को अस्पताल ले जाया गया था और तब बताया गया था कि यह एक रूटीन चेकअप है. टॉप डॉक्‍टर्स उनकी देखभाल में लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ थी. फिलहाल अस्‍पताल का कहना है कि वह स्‍वस्‍थ हैं और वेंटीलेटर पर हैं. हमेशा पब्लिक आई में रहने वाले धर्मेंद्र पिछले करीब काफी समय से भागदौड़ वाली जिंदगी से दूर खेती-बाड़ी करके जिंदगी गुजार रहे हैं. लोनावला में उनकी जीवन उनकी किसी फिल्‍म की ही तरह आलिशान और ब्‍लॉकबस्‍टर है. पेड़ों, खेतों और घुमावदार पगडंडियों से घिरा उनका 100 एकड़ का फार्महाउस, आज शायद हर किसी का सपना है. 

साल 2015 में खुला राज  

धर्मेंद्र को कुछ लोग आयरन मैन तक कहते हैं. पंजाब के सानेवाल के किसान परिवार से आने वाले धर्मेंद्र हमेशा खुद को एक किसान का बेटा बताते आए हैं. साल 2015 में जब वह 79 साल के थे तो उनसे एक फिल्‍म के प्रमोशन जब पूछा गया कि वह आखिर कहां इतना मशगूल रहते हैं तो उन्‍होंने मुस्‍कुराते हुए कहा, 'मैं एक जाट हूं. जाट अपनी जमीन और अपने खेतों से प्यार करते हैं. मैं इन दिनों ज्‍यादातर समय लोनावला स्थित अपने फार्महाउस में बिताता हूं. हमारा ध्यान ऑर्गेनिक खेती पर है और हम चावल उगाते हैं. मेरे पास वहां कुछ भैंसें भी हैं.' यह पहली बार था जब लोगों को इस 'जाट' के सेकेंड लव के बारे में पता चला क्‍योंकि उनका फर्स्‍ट लव तो हमेशा से फिल्‍में ही रही हैं. 

इंस्‍टाग्राम पर आया वीडियो 

साल 2018 में उनका एक और वीडियो वायरल हुआ और इस वीडियो में तब 83 साल के हीमैन को खेतों में मजदूरों के साथ मेहनत करते हुए देखा जा सकता था. एक फिट एंड फाइन नजर आने वाले धर्मेंद्र किसी पक्‍के पंजाबी की तरह अपने खेतों में खेती करते नजर आए.वह न सिर्फ खुद खेती करते दिखे बल्कि उन्‍होंने दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया. इस वीडियो में धर्मेंद्र बता रहे हैं कि कैसे वह अपने खेतों में प्याज, मूली, लौकी और गोभी उगा रहे हैं. वीडियो में खेत में खड़े धर्मेंद्र को कहते हुए सुना जा सकता था, 'ऑर्गेनिक सब्जियां उगा रहा हूं. कितने अच्छे प्याज हैं. गोभी लगा रहा हूं. मूली लगाई है. मजा आ रहा है. यह देखकर बहुत खुशी हो रही है. ये लौकी नरम है. मुझे फिल्मों का तो नशा है ही, लेकिन खेती का भी बहुत नशा आ रहा है. आप भी करके देखो.' 

 

कोविड के समय की जमकर खेती 

पुणे के करीब लोनावाला में धर्मेंद्र ने फिर एक बार साल 2020 में खेती-किसानी एक झलक दुनिया को दिखाई. जिस समय दुनिया में कोविड-19 पैर पसार चुका था और कई देशों से लॉकडाउन की खबरों ने भारत में लोगों को थोड़ा सा अपसेट कर दिया था, धर्मेंद्र के वीडियोज एक ठंडी हवा के झोंके की तरह थे. फिल्‍मों से दूर और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े इस हीमैने का समय लोनावाला फार्महाउस में बित रहा था. 

 

ऑर्गेनिक फार्मिंग के शौकीन धर्मेंद्र ने तब फैंस को बताया था कि उन्‍होंने इस मौसम में अपने फार्महाउस में कौन-कौन सी सब्जियां उगाई. इसकी झलक दिखाने के लिए एक वीडियो भी शेयर किया. टमाटर, फूलगोभी, बैंगन और पत्तागोभी के अलावा उन्‍होंने आम की फसल की एक झलक भी दिखाई. अक्‍सर अपने खेतिहर मज़दूरों के साथ वीडियो भी शेयर करते रहे जिसमें उन्‍हें ऑर्गेनिक फल और सब्जियां उगाने में वह उनकी कड़ी मेहनत को दिखाते थे. धर्मेन्द्र के फार्महाउस पर कई गायें और भैंसें भी हैं और वह खुद उनकी देखभाल करते हैं. 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT