इस मॉनसून सीजन में शुरुआत से ही बारिश होने से फसलों की बोआई पहले ही अच्छी हुई है. अब तक धान की बोआई 100% से ज्यादा हो चुकी है. अब सितंबर में भी लगातार बारिश हो रही है. इसने पैदावार अच्छी होने की किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. इंडिया टुडे के किसान तक से बातचीत में रायबरेली जिले के राजकीय कृषि केंद्र शिवगढ़ के सहायक विकास अधिकारी कृषि दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि बारिश की वजह से धान की फसल में सड़न ज्यादा होने की उम्मीद रहती है. उन्होंने बताया कि किसानों को संतुलित मात्रा में नाइट्रोजन का प्रयोग करना चाहिए. वहीं किसान ज्यादा पैदावार के लिए अपने खेतों में रयायनिक खाद का इस्तेमाल एक मानक से ज्यादा करने लगते है, वो धान की फसल के लिए घातक हो सकता है. इससे बीमारियां बढ़ने की आशंका ज्यादा बढ़ जाती है.
एग्रीकल्चर एक्सपर्ट के मुताबिक, धान में कुछ वैरायटी होती है जो पानी को स्टोर कर सकती है. उनके लिए बारिश का पानी कोई नुकसान नहीं करेगी. अगर पानी खेत में भरा हैं तो धान की फसल पर असर नहीं होगा, लेकिन कटाई के समय खेत में पानी नहीं होना चाहिए. सहायक विकास अधिकारी दिलीप कुमार सोनी बताते हैं कि मौनी धान की किस्म की खेती रायबरेली समेत उसके आसपास जिलों में ज्यादा होती है. ऐसे में बारिश के पानी का कोई खास नुकसान फसल पर नहीं पड़ेगी.
उन्होंने कहा कि मॉनसून सीजन जून से सितंबर तक होता है. इस साल 25 जून से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. अब तक जून से 12 सितंबर तक प्रदेश में कुल 85.80% बारिश हो चुकी है. पिछले साल अब तक 76.80% बारिश हुई थी. वहीं, उससे पहले 2022 में अब तक महज 47% ही बारिश हुई थी. पत्तों पर पीलापन है तो किसान एनपी 19:19:19, जिसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश पाया जाता है. किसान एक से दो किलोग्राम 200 लीटर पानी में घोल बनाकर एक एकड़ फसल में छिड़काव कर सकते हैं. ऐसा करने से बाली में चमक आ जाएगी, दाने वजनदार होंगे. किसानों को अच्छा उत्पादन मिलेगा.
सितंबर में इस साल अब तक 71.1% बारिश हो चुकी है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, अभी गुरुवार और शुक्रवार को भी कई जिलों में भारी बारिश तो कई जिलों में सामान्य बारिश होने की संभावना है. दिलीप कुमार सोनी ने आगे बताया कि प्रदेश में तय लक्ष्य की तुलना में 102.261% धान की बोआई हो चुकी है. सभी फसलों की कुल बोआई भी 102.21 लाख हेक्टेअर में हो चुकी है. यह तय लक्ष्य 102.05 से ज्यादा है. अब भी लगातार बारिश होने से फसल की बढ़त काफी अच्छी हो रही है. बताया कि कुछ जिलों को छोड़कर ज्यादातर जिलों में बारिश अच्छी हुई है. इस समय हो रही बारिश धान की फसल के लिए बेहतर है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today