देश के पांच राज्यों में आज चुनाव की तारीखों का एलान हो जाएगा. चुनाव आयोग ने इसे लेकर आज 12 बजे एक प्रेस कॉनफ्रेंस बुलाई है. दिल्ली स्थित आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटॉरियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का एलान किया जाएगा. इस साल के अंत तक देश के पांच राज्यों मध्य-प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं. यह चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों का सेमिफाइनल माना जा रहा है. इन पांच राज्यों में सिर्फ मध्यप्रदेश में ही बीजेपी सत्ता में है, बाकी छत्तीसगढ़ औऱ राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में है. जबकि मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है और तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति सत्ता में है.
बीजेपी और कांग्रेस दोनों की राष्ट्रीय पार्टियों के लिए यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि मध्यप्रदेश जैसे बड़े राज्य में अपनी सत्ता को बचाना बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती होगी साथ ही छत्तीसगढ़ और राजस्थान में वापस सत्ता में आने के लिए बीजेपी को एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. जबकि कांग्रेस के पास छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सत्ता बचाने की चुनौती है. यही कारण है कि इस चुवाव को लोकसभा चुनावों का सेमिफाइनल भी कहा जा रहा है, क्योंकि यह चुनाव देश के तीन प्रमुख हिंदी बेल्ट के राज्यों में है. पूर्वोत्तर में मिजोरम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पूर्वी भारत के वोटर्स का मिजाज बताएगा. इसी तरह तेंलगाना भी दक्षिण भारत की जनता का मूड बताएगा.
ये भी पढ़ेंः धान की फसल में लग सकता है जीवाणु झुलसा और आभासी कंड रोग, क्या करें किसान?
अगर इन पांच राज्यों में विधानसभा सीटों की संख्या की बात करें तो मध्यप्रदेश सबसे बड़ा राज्य है, यहां पर विधानसभा सीटों की संख्या 230 है. जबकि राजस्थान में 200 सीटों पर मुकाबला होगा. वहीं तेलंगाना की 119 सीटों पर चुनाव होने हैं. छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर और मिजोरम की 40 सीटों पर चुनाव होना है. 40 सदस्यों वाली मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है, जबकि 90 सदस्यों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो जाएगा. 230 सदस्यों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा, 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा और 119 सदस्यों वाली तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल भी जनवरी में ही खत्म हो रहा है.
चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग पिछले दो महीनों से लगातार इन पांचों की राज्यों का दौरा कर रहा था. इस दौरान आयोग ने राज्य के सभी पार्टी के प्रमुख नेताओं से विस्तार से चर्चा की थी. उनके सुझाव भी लिए गए. साथ ही राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों से बात हुई, जिला प्रशासन, पुलिस, सुरक्षा बल के अलाव सभी से बात की गई.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today