
Sambhal News: यूपी के संभल जिले में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक किसान अपने आप को जिंदा दिखाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. पीड़ित किसान ने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग के रजिस्ट्रार-कानूनगो और लेखपाल समेत 6 लोगों के खिलाफ थाना- कैला देवी में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू करते हुए मृत दिखाए गए किसान के बयान दर्ज किए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक संभल जिले के कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव लखनपुर निवासी किसान गंगाराम पुत्र डोरी को मृत दर्शाकर करीब पांच बीघा जमीन का फर्जी बैनामा करा दिया गया. किसान को जमीन बेचे जाने का पता तब चला तब विरोधी पार्टी जमीन पर कब्जा करने पहुंची. किसान ने उसका विरोध किया. पुलिस ने बताया कि यह जमीन बिक चुकी है. इसका मालिक गंगाराम मर चुका है. वहीं गंगाराम बताता रहा कि वह जिंदा है, उसने जमीन नहीं बेची. किसान की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
ये भी पढे़ं- UP News: सफल किसान और वैज्ञानिक अब गांवों में करेंगे फील्ड विजिट, रबी की फसल के लिए यह रही रणनीति
गंगाराम को मायादेवी ने बताया कि उसने यह जमीन रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव भेंसरोली निवासी वीरपाल से खरीदी है. यह सुनकर गंगाराम परेशान हो गया.
उसने संभल तहसील में जाकर जमीन के कागजो के बाते में पता किया तो उसके होश उड़ गए. पीड़ित किसान गंगाराम ने बताया कि लेखपाल राकेश कुमार और रजिस्ट्रार कानूनगो ने उसे मृत दर्शा दिया. वहीं किसी और को उसका भाई दिखाकर उसकी जमीन का फर्जी बैनामा कर दिया.
पीड़ित किसान ने न्याय पाने के लिए कोतवाली में शिकायत की थी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. परेशान किसान गंगाराम ने न्यायालय में गुहार लगाई. न्यायालय द्वारा मामले की जांच की गई. जांच में पूरा मामला फर्जी निकला. कोर्ट के आदेश पर हल्का लेखपाल राकेश कुमार, रजिस्ट्रार कानूनगो अज्ञात, रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव भैंसरोली निवासी वीरपाल, कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर ततारपुर निवासी मायादेवी, दिनेश मार और भजनलाल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
धोखाधड़ी का शिकार हुए किसान गंगाराम इंसाफ पाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. वह अपने आप को जिंदा होने के सुबूत दे रहा है. किसान गंगाराम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने आप को जिंदा होने की गुहार लगाई है. वहीं भूमाफियाओं से अपनी जमीन वापस दिलाए जाने की मांग की है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today