scorecardresearch
 Wheat Price: महाराष्ट्र में गेहूं के दाम ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए प्रमुख मंडियों के भाव

 Wheat Price: महाराष्ट्र में गेहूं के दाम ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए प्रमुख मंडियों के भाव

राज्य की अलग-अलग मंडियों में इसका दाम 2000 से लेकर 4500 रुपये प्रति क्विंटल तक है. अधिकांश मंडियों में दाम 2500 रुपये से ऊपर ही चल रहा है. महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार धुले जिले की दोंडाईचा मंडी में 15 मई को गेहूं का अधिकतम दाम 2850 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया.

advertisement
गेहूं का मंडी भाव गेहूं का मंडी भाव

देश के कई हिस्सों में इस समय गेहूं की खरीद जारी है. प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में इसका दाम 2200 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल तक चल रहा है. जबकि महाराष्ट्र में इसका दाम रिकॉर्ड बना रहा है. राज्य की अलग-अलग मंडियों में इसका दाम 2000 से लेकर 4500 रुपये प्रति क्विंटल तक है. अधिकांश मंडियों में दाम 2500 रुपये से ऊपर ही चल रहा है. महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार धुले जिले की दोंडाईचा मंडी में 15 मई को गेहूं का अधिकतम दाम 2850 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया. यहां आवक सिर्फ 90 क्विंटल की हुई थी. जालना जिले के अम्बाद में तो अधिकतम दाम 4500 रुपये क्विंटल तक पहुंच गया, जो राज्य में सबसे अधिक है. 

आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि जब देश में गेहूं की एमएसपी 2275 रुपये और बाजार भाव 2500 रुपये तक चल रहा है तो महाराष्ट्र में इतना ज्यादा दाम क्यों है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार महाराष्ट्र में गेहूं का उत्पादन बहुत कम होता है. देश के कुल गेहूं उत्पादन में इसका योगदान लगभग 2 प्रतिशत ही है. जबकि खपत ज्यादा है. यूपी, मध्य प्रदेश और दूसरे राज्यों से यहां गेहूं ले आने पर वह महंगा हो जाता है. इसलिए महाराष्ट्र में गेहूं का मंडी भाव दूसरे राज्यों से ज्यादा होता है.

ये भी पढ़ें:  Onion Export Ban: जारी रहेगा प्याज एक्सपोर्ट बैन, लोकसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को दिया बड़ा झटका

ज्यादा आती है लागत

महाराष्ट्र स्टेट एग्रीकल्चर प्राइस कमीशन के चेयरमैन पाशा पटेल के अनुसार महाराष्ट्र में पंजाब और हर‍ियाणा के मुकाबले गेहूं की उत्पादन लागत लगभग दोगुनी है. इसल‍िए महाराष्ट्र में क‍िसान गेहूं की खेती कम करते हैं. महाराष्ट्र में गेहूं एक माइनर क्रॉप है. राज्य के किसान प्याज,  कपास, सोयाबीन, अनार, अंगूर और केले की खेती पर जोर देते हैं. गेहूं का उत्पादन महंगा पड़ता है. इसलिए राज्य में बिकने के लिए दूसरे राज्यों से गेहूं आता है. 

किस मंडी में कितना है दाम   

  • रहता मंडी में 15 मई को 10, क्विंटल गेहूं की आवक हुई. न्यूनतम दाम 3500, अधिकतम 3600 और औसत दाम 3500 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
  • पचोरा (नरायणगांव) में मात्र 50 क्विंटल गेहूं की आवक हुई. इसके बावजूद न्यूनतम दाम सिर्फ 2400, अधिकतम 2930 और औसत 2621 रुपये क्विंटल रहा.
  • करंजा में 1760 क्विंटल गेहूं की आवक हुई. इसके बावजूद न्यूनतम दाम सिर्फ 2415 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम दाम भी बहुत कम सिर्फ 2740 और औसत दाम 2555 रुपये क्विंटल रहा.
  • लासुर मंडी में 57 क्विंटल गेहूं की आवक हुई. इसके बावजूद न्यूनतम दाम सिर्फ 2300, अधिकतम 3025 और औसत दाम 2500 रुपये क्विंटल रहा.

ये भी पढ़ें:  Onion Export Ban: जारी रहेगा प्याज एक्सपोर्ट बैन, लोकसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को दिया बड़ा झटका