देश में इस साल गेहूं की होगी बंपर पैदावार. (सांकेतिक फोटो)केंद्र सरकार को उम्मीद है कि इस साल मौसम अनुकूल रहने के चलते गेहूं की बंपर पैदावार होगी. देश में गेहूं का उत्पादन करीब 114 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है. इससे बढ़ती महंगाई को भी नियंत्रित करने में सरकार को मदद मिलेगी. साथ ही आटे के बढ़ते भाव को कम किया जा सकते हैं. खास बात यह है कि अगले महीने से कई राज्यों में गेहूं की कटाई भी शुरू हो जाएगी. पिछले सीज़न (2023-24) में, एफसीआई और एजेंसियों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) संचालन के तहत 26 मिलियन टन गेहूं खरीदा था.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, करनाल स्थित भारतीय गेहूं और जौ अनुसंधान संस्थान (आईआईडब्ल्यूबीआर) के निदेशक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि अभी तक फसलों में पीला रतुआ रोग की कोई रिपोर्ट नहीं है और मौसम भी अनुकूल है. ऐसे में खड़ी गेहूं की फसल की बंपर पैदावार की उम्मीद है. सिंह ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में गेहूं की कटाई अगले महीने के मध्य से शुरू होगी. जबकि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सामान्य तौर पर यह मार्च के अंत से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें- Rose Farming: इस खाद से चमक उठेंगे गुलाब के फूल, कीड़ों का भी नहीं होगा अटैक
वहीं, खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा है कि अभी तक मौसम में समय से पहले गर्मी नहीं बढ़ी है. चोपड़ा ने कहा कि अगर अगले 10-15 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहा तो हम गेहूं की बंपर फसल की उम्मीद कर सकते हैं. कृषि मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि वे फसल की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. साथ ही किसानों के लिए नियमित फसल सलाह जारी की गई है. कृषि मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, इस सीज़न (2023-224) में गेहूं की बुआई रिकॉर्ड 34 मिलियन हेक्टेयर (एमएच) थी, जबकि पिछले सीज़न की समान अवधि के दौरान 33.75 मिलियन हेक्टेयर (एमएच) दर्ज की गई थी. अब तक गेहूं की बुआई पिछले पांच साल के औसत 30.73 मिलियन से अधिक है.
पिछले सीज़न (2023-24) में, एफसीआई और एजेंसियों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) संचालन के तहत 26 मिलियन टन गेहूं खरीदा था. केंद्र ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों को एमएसपी संचालन के तहत किसानों का पंजीकरण शुरू करने और खरीद के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कहा था. कीमतों में बढ़ोतरी पर अंकुश लगाने के लिए, सरकार जून से अपने स्टॉक से खुले बाजार में गेहूं बेच रही है और पिछले सप्ताह तक रिकॉर्ड 8.89 मीट्रिक टन अनाज बेचा गया है.
ये भी पढ़ें- Success Story: 25 हजार की लागत में 6 लाख की कमाई, मौसमी सब्जियों की खेती ने युवा किसान की आमदनी बढ़ाई
सरकार ने 2022-23 में 110.5 मीट्रिक टन के अनुमानित उत्पादन के मुकाबले 2023-24 फसल वर्ष (जुलाई-जून) के लिए रिकॉर्ड 114 मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन लक्ष्य निर्धारित किया है. खाद्य मंत्रालय ने अगले सीजन के लिए गेहूं खरीद की रणनीति तैयार करने के लिए 28 फरवरी को प्रमुख अनाज उत्पादक राज्यों के अधिकारियों की बैठक बुलाई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today