देश में अब तक 38 फीसदी गेहूं की कटाई पूरी: कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने दी बड़ी जानकारी 

देश में अब तक 38 फीसदी गेहूं की कटाई पूरी: कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने दी बड़ी जानकारी 

सरकार ने 2025-26 विपणन सत्र (अप्रैल-मार्च) के लिए 310 लाख मिट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है.आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 4 अप्रैल तक किसानों ने कुल रबी दलहन क्षेत्रों में से 91 प्रतिशत, तिलहन क्षेत्र में से 87 प्रतिशत, श्री अन्‍न और मोटे अनाज क्षेत्र में से 70 प्रतिशत और चावल क्षेत्र में से 33 प्रतिशत में कटाई पूरी कर ली है.

Advertisement
देश में अब तक 38 फीसदी गेहूं की कटाई पूरी: कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने दी बड़ी जानकारी गेहूं की कटाई पर कृषि मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को बताया कि चालू 2025-26 विपणन सत्र में अब तक देश में कुल गेहूं क्षेत्र का 38 प्रतिशत हिस्सा काटा जा चुका है. जबकि अनुमानित क्षेत्र 32 मिलियन हेक्टेयर है. कृषि मंत्री ने कई रबी फसलों की अच्छी पैदावार की संभावना को देखते हुए अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं. ये निदेश किसानों के लिए बेहतर खरीद व्यवस्था करने से जुड़े हैं. कृषि मंत्री ने एक बयान में कहा कि उत्‍तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और बिहार जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में गेहूं की कटाई की स्थिति बेहतर है. 

310 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्‍य 

सरकार ने 2025-26 विपणन सत्र (अप्रैल-मार्च) के लिए 310 लाख मिट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है.आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 4 अप्रैल तक किसानों ने कुल रबी दलहन क्षेत्रों में से 91 प्रतिशत, तिलहन क्षेत्र में से 87 प्रतिशत, श्री अन्‍न और मोटे अनाज क्षेत्र में से 70 प्रतिशत और चावल क्षेत्र में से 33 प्रतिशत में कटाई पूरी कर ली है. 4 अप्रैल तक देश भर में कुल रबी फसलों के लगभग 59 प्रतिशत क्षेत्र में कटाई हो चुकी है.

यह भी पढ़ें-पंजाब में गेहूं की फसल को आग से बचाने के लिए किसानों के लिए शुरू हुआ अभियान 

क्‍या है बाकी फसलों का हाल 

गेहूं जैसी रबी फसलों के अलावा, मंत्री ने जायद फसलों की बुवाई की प्रगति का भी जायजा लिया, जो रबी और खरीफ सीजन के बीच उगाई जाती हैं. आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक जायद फसलों के तहत कुल रकबा 60.22 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है, जो एक साल पहले 52.40 लाख हेक्टेयर था. इसमें से चावल 32 लाख हेक्टेयर में, दलहन 11 लाख हेक्टेयर में और तिलहन 7.35 लाख हेक्टेयर में उक्त अवधि में बोया गया है, बयान में कहा गया है. 

जोर-शोर से जारी खरीद 

15 मार्च से ही देश के प्रमुख राज्‍यों में गेहूं की सरकारी खरीद जारी है. राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश जैसे राज्‍यों से गेहूं की सरकारी खरीद की शुरुआत हुई थी. वहीं कुछ राज्‍यों जैसे पंजाब और बिहार में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हुई. न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स की के अनुसार अब तक गेहूं खरीद के सारे रिकॉर्ड्स टूट गए हैं.एजेंसी ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि लिखा है कि अब तक किसानों से 20.08 लाख मीट्रिक टन नए सीजन का गेहूं खरीदा जा चुका है. यह पिछले साल से 44.4 फीसदी ज्‍यादा है. इस खरीद के साथ ही फसल अच्छी होने के भी संकेत मिल रहे हैं जिससे भारत को अपने घटते भंडार को भरने और आयात से बचने में मदद मिलेगी. 

यह भी पढ़ें-यूपी में किसानों को गेहूं बेचना हुआ आसान, CM योगी ने दी ये बड़ी छूट, जानें कितना मिलेगा फायदा?

अच्‍छी फसल का बड़ा संकेत 

सरकार समर्थित भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने मुख्य तौर पर मध्य प्रदेश से गेहूं की शुरुआती किस्मों की खरीद की है. एफसीआई की गेहूं खरीद अवधि की शुरुआत अच्छी रही है और माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में इसमें तेजी आने की उम्मीद है. तब हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे प्रमुख राज्यों से फसलें बाजार में आनी शुरू हो जाएंगी. सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि एफसीआई की गेहूं खरीद का शुरुआती रुझान इस साल गेहूं की अच्छी फसल का संकेत देता है.

 

POST A COMMENT