scorecardresearch
MP में इस तारीख से शुरू होगा धान खरीदी का रजिस्‍ट्रेशन, जान लीजिए ये जरूरी बातें

MP में इस तारीख से शुरू होगा धान खरीदी का रजिस्‍ट्रेशन, जान लीजिए ये जरूरी बातें

केंद्र की ओर से घोषि‍त धान और श्रीअन्‍न की एमसपी पर खरीद को लेकर मध्‍य प्रदेश सरकार ने भी कमर कस ली है. राज्‍य सरकार ने धान और श्रीअन्‍न की खरीद के लिए रजिस्‍ट्रेशन और इसकी प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी पर अपडेट दिया है.

advertisement
एमपी में धान खरीदी के लिए रजिस्‍ट्रेशन की तारीखों का ऐलान. (सांकेतिक फोटो) एमपी में धान खरीदी के लिए रजिस्‍ट्रेशन की तारीखों का ऐलान. (सांकेतिक फोटो)

केंद्र सरकार द्वारा धान और श्रीअन्‍न (मोटे अनाज) की फसल एमएसपी पर खरीदने की घोषणा के बाद अलग-अलग राज्‍यों की सरकारें इनकी खरीद संबंधी तैयारियां तेज कर दी है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश में खरीफ सीजन 2024-25 के लिए धान और श्रीअन्‍न (मिलेट्स) फसलों की खरीद को लेकर अपडेट सामने आया है. राज्‍य सरकार ने इसके लिए महत्वपूर्ण तारीखों और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को लेकर जानकारी दी है. सरकार का कहना है कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर अपनी फसल बेचने में आसानी होगी.

ऐसे करें पंजीकरण

19 सि‍तंबर से धान और मिलेट्स की खरीद के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 4 अक्‍टूबर 2024 तक चलेगी. इस दौरान किसान एमएसपी पर बिक्री के लिए धान और ज्वार और बाजरा जैसे मोटे अनाज वाली फसलों का रजिस्‍ट्रेशन कर सकेंगे. किसानों को रजिस्‍ट्रेशन के लिए ज्‍यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा.

किसानों को पंजीकरण केंद्र (रजिस्‍ट्रेशन सेंटर) में लाइन में लगने से निजात दी गई है. वे अपने मोबाईल से घर बैठे ही रजिस्‍ट्रेशन कर सकेंगे. सरकार पंजीकरण की सुविधा ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत कार्यालयों, तहसील कार्यालयों, सहकारी समितियों और सहकारी मार्केटिंग संस्थाओं के माध्यम से उपलब्ध करा रही है. इसके अलावा, मप्र किसान ऐप पर भी पंजीकरण की सुविधा दी जा रही है.

ये भी पढ़ें - मार्केट में आई धान की नई किस्म, अब कम पानी में भी होगी बंपर पैदावार, जानें खासियत

आधार से जोड़ लें खाता

फसल बिक्री की राशि सीधे किसान के आधार से जुड़े बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी. किसानों से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में ही बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड जैसी जानकारी ली जाएगी. ध्‍यान रखें कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक हो. वहीं जिला कलेक्टरों को आधार पंजीकरण केंद्रो को सक्रिय रखने के कहा गया है, ताकि प्रक्रिया पूरी करने को लेकर किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

485 लाख टन का धान खरीदेगा केंद्र

केंद्र सरकार ने धान फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान के लिए 2320 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की है. इस साल सरकार ने पूरे देश में 485 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्‍य निर्धारित किया है. वहीं, 19 लाख टन खरीफ मोटे अनाज खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है. यह पिछले वर्ष के मुकाबले बहुत ज्‍यादा है.

खाद्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों को बाजरा की खरीद पर ज्‍यादा ध्यान देने के लिए कहा है, ताकि आहार पैटर्न में पोषण को बढ़ाया मिले. इसके अलावा, मध्‍य प्रदेश में एमएसपी पर सोयाबीन की खरीद के लिए 25 सितंबर से 15 अक्‍टूबर तक किसान पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे. वहीं, 25 अक्‍टूबर से 31 दिसंबर तक सोयाबीन खरीदी जाएगी.