scorecardresearch
Haryana: हरियाणा की मंडियों में 98 फीसदी धान का उठान, किसानों के खाते में आए 50 करोड़ रुपये

Haryana: हरियाणा की मंडियों में 98 फीसदी धान का उठान, किसानों के खाते में आए 50 करोड़ रुपये

हरियाणा में धान की खरीद जोरों पर है. वहीं, राज्य की अलग-अलग मंडियों में किसानों से खरीदे गए धान का उठान भी काफी तेजी से हो रहा है. राज्य के पलवल जिले में 98 फीसदी धान का उठान हो चुका है और इसके सारे पैसे किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जा चुके हैं.

advertisement
हरियाणा की मंडियों में धान का उठान हरियाणा की मंडियों में धान का उठान

हरियाणा में धान की खरीद काफी तेजी से चल रही है. वहीं, पलवल जिले में अलग-अलग सरकारी एजेंसियों की ओर से खरीदे गए धान का लगभग 98 प्रतिशत उठान हो चुका है. प्रशासन ने दावा किया है कि सोमवार तक किसानों को फसल का 98.14 प्रतिशत भुगतान भी कर दिया गया है. जिला प्रशासन के सूत्रों से पता चला है कि अब तक लगभग 23,602 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है और लगभग 23,162 मीट्रिक टन धान उठाकर गोदामों में पहुंचाए जाने के लिए किसानों को 49.52 करोड़ रुपये का भुगतान जारी किया जा चुका है.

बता दें कि होडल उपमंडल की मंडी इस प्रक्रिया में सबसे आगे है, जहां हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन (एचडब्ल्यूसी) और हैफेड जैसी एजेंसियों ने 11 नवंबर तक 5721.5 मीट्रिक टन धान की खरीद की है.

इन मंडियों में हुई इतनी खरीद

पलवल जिले में दूसरी सबसे बड़ी अनाज मंडी हसनपुर है, जहां पिछले महीने आधिकारिक खरीद शुरू होने के बाद से इन दोनों एजेंसियों की ओर से कुल 7,760.9 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है. इसके अलावा खांबी और पलवल उपखंडों की अनाज मंडी  5,831.8 और 1,549.6 मीट्रिक टन धान की खरीद के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर है. वहीं, यह पता चला है कि हथीन मंडी में अभी तक धान की कोई खरीद नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें:- MSP पर गेहूं बेचने के लिए अभी करा लें रजिस्ट्रेशन, पोर्टल पर देनी होगी ये 3 जानकारी

बाजरा की इतनी हुई खरीद

वहीं, होडल और पलवल मंडियों में उठान प्रतिशत 97 और 91 है. बाजरा के संबंध में एचडब्ल्यूसी और हाफेड की नामित एजेंसियों की ओर से कुल 9803.2 मीट्रिक टन की खरीद की गई है. यहां मार्केट कमेटी के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार तक 90 प्रतिशत फसल के उठान के साथ ही किसानों को भुगतान का सारा पैसा जारी कर दिया गया है.

किसानों के खाते में भेजे गए पैसे

डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जिले में कुल उठान 98 प्रतिशत है. वहीं, खरीदे गए कुल 23,602 मीट्रिक टन धान में से लगभग 23,162 मीट्रिक टन का उठान कर गोदामों में पहुंचा दिया गया है. ऐसे में सभी किसानों को धान की राशि का भुगतान किया जा चुका है. फिलहाल कोई भुगतान बाकी नहीं है.