Bihar: MSP पर गेहूं बेचने के लिए अभी करा लें रजिस्ट्रेशन, पोर्टल पर देनी होगी ये 3 जानकारी

Bihar: MSP पर गेहूं बेचने के लिए अभी करा लें रजिस्ट्रेशन, पोर्टल पर देनी होगी ये 3 जानकारी

बिहार सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे गेहूं बिक्री के लिए सरकारी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें. बिहार में रबी फसलों का कुल रकबा लगभग 40 लाख हेक्टेयर है जिसमें 26 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई होती है. यानी 50 फीसद से भी अधिक क्षेत्रों में गेहूं की खेती होती है. ऐसे में किसान सरकार की समर्थन मूल्य योजना यानी कि MSP का आसानी से लाभ उठा सकते हैं.

Advertisement
MSP पर गेहूं बेचने के लिए अभी करा लें रजिस्ट्रेशन, पोर्टल पर देनी होगी ये 3 जानकारीएमएसपी पर गेहूं बेचकर अच्छा लाभ उठा सकते हैं किसान

कुछ दिनों में गेहूं की बुवाई शुरू होने वाली है. उससे पहले किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 150 रुपये बढ़ा दिया है. पिछले साल की तुलना में इस साल यह 150 रुपये की बढ़ोतरी है जो कि 2025-26 सीजन में लागू होगी. यह रबी का अगला सीजन होगा जिसमें किसान अपना गेहूं बेच पाएंगे. इस तरह बढ़े समर्थन मूल्य के बाद किसान अपना गेहूं 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बेच पाएंगे. किसानों से उनका गेहूं सरकारी खरीद केंद्रों पर खरीदा जाएगा. सरकार ने किसानों से अपील की है कि समर्थन मूल्य का अधिक लाभ लेने के लिए किसान अधिक से अधिक गेहूं की बुवाई करें. किसानों को यह भी बताया गया है उन्हें गेहूं बिक्री के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

इस बारे में बिहार सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे गेहूं बिक्री के लिए सरकारी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें. बिहार में रबी फसलों का कुल रकबा लगभग 40 लाख हेक्टेयर है जिसमें 26 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई होती है. यानी 50 फीसद से भी अधिक क्षेत्रों में गेहूं की खेती होती है. ऐसे में किसान सरकार की समर्थन मूल्य योजना यानी कि MSP का आसानी से लाभ उठा सकते हैं. लेकिन उन्हें इसके लिए कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का फायदा

डीबीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने का एक बड़ा फायदा ये होगा कि किसान नजदीकी सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं बेचकर सीधे अपने बैंक खाते में 48 घंटे के भीतर पेमेंट पा सकते हैं. बिहार सरकार की तरफ से कहा गया है कि एफसीआई सभी राजस्व जिलों में पर्याप्त गेहूं खरीद केंद्र बनाएगा और बिहार सरकार प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों और व्यापार मंडल हर पंचायत और ब्लॉक स्तर पर गेहूं खरीद केंद्र बनाएगा.

ये भी पढ़ें: हिसार में DAP के लिए किसानों ने किया रोड जाम, बोले- कई दिनों से नहीं मिली खाद

खरीद की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इसमें खेत के मालिक या बटाईदार किसान कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर धान या गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसमें जो रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, उस नंबर से सहकारिता विभाग के पोर्टल पर आवेदन करना होगा. जिन किसानों ने बिहार सरकार के डीबीटी पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें दोबारा कराने की जरूरत नहीं है. ऐसे किसान सीधे सहकारिता विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं.

ये 3 जानकारी देना जरूरी

गेहूं बेचने के लिए डीटीबीट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसानों को तीन जानकारी देना जरूरी है. इसमें आधार नंबर अनिवार्य है. इसके अलावा मोबाइल नंबर और जमीन का विवरण भी दर्ज करना होगा. इन तीन जानकारियों के आधार पर ही किसान का रजिस्ट्रेशन होगा जिसके आधार पर एमएसपी पर गेहूं की बिक्री की जा सकेगी. सरकार ने अपील की है कि किसान अधिक से अधिक गेहूं की बिक्री करें और सरकारी रेट (2425 रुपये प्रति क्विंटल) पर बेचकर लाभ उठाएं.

ये भी पढ़ें: Wheat Farming Tips: गेहूं की बुवाई के तीन द‍िन के अंदर ही करें यह काम, बंपर होगी पैदावार 

 

POST A COMMENT