हरियाणा में चावल के भंडारण की तैयारी तेज, गोदामों में 12.55 LMT के लिए जगह खाली

हरियाणा में चावल के भंडारण की तैयारी तेज, गोदामों में 12.55 LMT के लिए जगह खाली

हरियाणा में धान की खरीदी पूरी हो चुकी है. ऐसे में अब राइस मिलों से आने वाले चावल के भंडारण के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसे लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने को खाद्यान्न भंडारण से जुड़ी एजेंसियों के साथ मीटिंग की. जिसमें करीब 16 लाख एमटी के लिए मांगी गई भंडारण क्षमता में से 12 लाख 55 हजार एमटी खाली है.

Advertisement
हरियाणा में चावल के भंडारण की तैयारी तेज, गोदामों में 12.55 LMT के लिए जगह खालीहरियाणा में चावल के भंडारण के लिए तैयारी तेज. (File Photo)

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने शनिवार को खाद्यान्न भंडारण से जुड़ी एजेंसियों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की, जिसमें सीएमआर चावल के भंडारण को लेकर चर्चा हुई. एफसीआई ने हरियाणा सरकार को करीब 16 लाख एमटी चावल के भंडारण के लिए जगह की जरूरत बताई है, जिसमें से 12 लाख 55 हजार एमटी चावल के भंडारण के लिए भंडार गृहों में जगह उपलब्‍ध होने की जानकारी सामने आई है, जो एकदम उपयुक्‍त है.

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

इसके अलावा एफसीआई की ओर रुके हुए भुगतान, गोदामों में अनाज के भंडारण के लिए दर्शाई जाने वाली समय अवधि को लेकर और अंतर जिला गेहूं स्थानातंरण पर एफसीआई की ओर से यातायात खर्च उठाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) डॉ. सुमिता मिश्रा ने अध‍िकारि‍यों को मौजूदा धान सीजन में खरीदी गई धान से निकलने वाले सीएमआर चावल के भंडारण के लिए समय से उच‍ित व्यवस्था करने को कहा है.

समय से सभी काम करने के निर्देश

एसीएस डॉ. सुमिता मिश्रा ने अधिकारी को अगले महीने के अंत तक भंडारण के लिए उपलब्‍ध गोदामों में भंडारण के लिए जरूरी सुविधाएं जुटाने के लिए कहा है, ताकि मिलर्स जब एफसीआई को चावल दें तो भंडारण में किसी तरह की परेशानी न आए. इसके लिए उन्‍होंने समय पर टेंडर आदि जारी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही समय रहते ही मरम्मत से लेकर मंजूरी लेने सहित सभी काम करने को कहा है. 

ये भी पढ़ें - सरकार की एक योजना से कैसे पलटी किसान की किस्‍मत... 37 लाख रुपये का हुआ मुनाफा

गेहूं का उठान करेगी FCI

इसके अलावा बैठक में गोदामों में रखे भंडारित गेहूं के उठान पर भी फैसला हुआ. एफसीआई जल्‍दी इसके उठान का काम करेगा. एसीएस ने कहा कि प्रदेश सरकार एफसीआई को चिह्नित गोदाम उपलब्ध करवाएगी और सीएमआर के चावल के भंडारण के लिए हर जरूरी मदद करेगी. समय रहते सभी तरह की मरम्मत पूरी कर ली जाएगी. गेहूं के सीजन में एफसीआई मंडियों से सीजन के समय जरूरत पड़ने पर सीधा उठान करने की योजना तैयार करेगी. एफसीआई के अधिकारियों  की ओर से हरियाणा के गोदामों से गेहूं और चावल का जल्द से जल्द उठान करवाया जाएगा.

बैठक में ये अफसर थे मौजूद

बैठक में दिल्ली से एफसीआई सीएमडी वनिता रतन शर्मा, हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन के एमडी और सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग, हैफेड के एमडी जे गणेशन, एफसीआई हरियाणा की जीएम शरणदीप कौर बराड़, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की संयुक्त निदेशक अनीता खर्ब सहित खरीद एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए. वहीं, बैठक के अंत में एसीएस डॉ. सुमिता मिश्रा ने धान के सीजन में बिना रुकावट के संपन्न हुए धान खरीद सीजन के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी.

POST A COMMENT