परवल एक लोकप्रिय हरी सब्जी है, जिसकी साल भर मांग रहती है. इसकी खेती करके किसान कम लागत में ज़्यादा मुनाफ़ा कमा सकते हैं. अगर आप भी खेती से अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो परवल की खेती एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. आइए आसान भाषा में जानते हैं कि परवल की खेती कैसे करें और इससे सालाना लाखों रुपये कैसे कमाए जा सकते हैं.
परवल एक बेल वाली फसल है जो गर्म और आर्द्र जलवायु में अच्छी तरह उगती है. इसका स्वाद हल्का मीठा और पचने में आसान होता है, इसलिए यह सभी आयु वर्ग के लोगों को पसंद आता है. बाजार में इसकी माँग हमेशा बनी रहती है, जिससे किसानों को बेहतर दाम मिलते हैं.
मौसम: परवल की खेती के लिए गर्म और आर्द्र जलवायु सबसे उपयुक्त होती है. इसे फरवरी से मार्च या जून-जुलाई में बोया जा सकता है.
भूमि: दोमट या बलुई दोमट मिट्टी जिसमें पानी निकासी की अच्छी व्यवस्था हो, परवल की खेती के लिए उत्तम मानी जाती है. pH मान 6.0 से 7.5 के बीच होना चाहिए.
परवल में अधिकतर कटिंग या कंद के जरिए खेती की जाती है, क्योंकि बीज से पौधे तैयार होने में ज्यादा समय लगता है.
कटिंग से खेती: पुराने पौधों से ली गई 6-8 इंच लंबी बेल की टहनियों को मिट्टी में लगाकर नई बेल तैयार की जाती है.
बीज से खेती: अगर बीज से खेती करनी हो, तो बीजों को 24 घंटे पानी में भिगोकर बोना चाहिए.
परवल की बेलों को चढ़ाने के लिए सहारा देना जरूरी होता है. इसके लिए बांस या जाली का प्रयोग किया जा सकता है.
गर्मियों में 5-7 दिन के अंतराल पर सिंचाई करें और बरसात के मौसम में जलभराव से बचाव करें.
समय-समय पर निराई-गुड़ाई और जैविक खाद देने से पौधे स्वस्थ रहते हैं और उत्पादन बढ़ता है.
परवल में पत्ती मरोड़, फफूंदी और कीड़े लगने की समस्या आ सकती है. इनसे बचाव के लिए जैविक कीटनाशकों या नीम आधारित घोल का छिड़काव करना चाहिए. समय-समय पर बेलों की जांच करते रहें.
एक एकड़ खेत में परवल की खेती से लगभग 80 से 100 क्विंटल उत्पादन हो सकता है. बाजार में परवल का भाव सीजन के हिसाब से ₹30 से ₹80 प्रति किलो तक रहता है. यदि उचित प्रबंधन और देखभाल की जाए, तो एक किसान सालाना ₹3 से ₹5 लाख तक आसानी से कमा सकता है.
परवल की बिक्री स्थानीय मंडियों, थोक व्यापारियों और सब्जी विक्रेताओं के माध्यम से की जा सकती है. आजकल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और लोकल ऐप्स के जरिए भी बिक्री संभव है.
परवल की खेती कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाली खेती है. सही जानकारी, मेहनत और तकनीक के साथ कोई भी किसान इससे अच्छी आमदनी कर सकता है. यदि आप भी खेती से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनना चाहते हैं, तो परवल की खेती एक सुनहरा अवसर है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today