प्राकृतिक खेती के जरिए उगाई गई फसलों के लिए अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की घोषणा की गई है. हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है और किसानों को उपज की अधिक कीमत देने के लिए कुछ फसलों पर एमएसपी तय कर दी है. इस घोषणा के तहत मक्का फसल पर एमएसपी 3000 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है, जो सामान्य तरीके से उगाई गई मक्का फसल पर मिलने वाले एमएसपी से काफी अधिक है. मक्का फसल बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले किसानों से खरीद प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू होगी.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य की अधिकांश जनता गांवों में रहती है. हमारा लक्ष्य इन गांवों को सक्षम और समृद्ध बनाना है. हम अपने बजट के माध्यम से दूध, गेहूं और मक्का फसल पर MSP लागू करके आम जनता की तरक्की सुनिश्चित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके लिए किसानों को अधिक कीमत भी दिए जाने का ऐलान किया गया है.
हिमाचल सरकार के अधीन राज्य कृषि विभाग की कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (ATMA) ने प्राकृतिक खेती के माध्यम से उगाए गए मक्के की खरीद के लिए 3,000 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य की घोषणा की है. पीटीआई के अनुसार परियोजना निदेशक एटीएमए (बिलासपुर) तपिंदर गुप्ता ने रविवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (ATMA) के तहत प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष 3,000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मक्के की खरीद करेगी.
परियोजना निदेशक ने कहा कि बिलासपुर जिले में 6,438 किसानों ने प्राकृतिक खेती को अपनाया है, जिनमें से 5,505 का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है और प्राकृतिक विधि से उगाए गए मक्के की खरीद केवल इन्हीं किसानों से की जाएगी. उन्होंने कहा कि मक्के की खरीद हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड विभाग के सहयोग से निर्धारित स्थान पर 25 अक्टूबर से शुरू होगी.
हिमाचल प्रदेश सरकार की इस घोषणा के तहत यहां के किसानों को मक्का फसल पर 3000 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत मिलेगी. जबकि, केंद्र सरकार ने 2024-25 के लिए मक्का फसल पर एमएसपी दर 2225 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय की गई है. इस हिसाब से देखें तो राज्य के किसानों को 775 रुपये प्रति क्विंटल अधिक दाम मिलेगा. हालांकि, प्राकृतिक तरीके से उगाई गई मक्का की मांग बाजार में अधिक है.
हिमाचल सरकार ने बीते सितंबर में पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है. राज्य के पशुपालकों को गाय के दूध के लिए 45 रुपये मिलेंगे, जो पहले 38 रुपये प्रति लीटर था. जबकि, भैंस के दूध के खरीद मूल्य को बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर किया गया है, जो पहले 47 रुपये प्रति लीटर था.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today