बिहार में बारिश से फसलों को कितना नुकसान, अभी तक नहीं आई कृषि विभाग की रिपोर्ट

बिहार में बारिश से फसलों को कितना नुकसान, अभी तक नहीं आई कृषि विभाग की रिपोर्ट

कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने राज्य में हुई बेमौसम बारिश के बाद फसलों को हुए नुकसान की रिपोर्ट जल्द भेजने की बात की थी. उन्होंने ने कहा था कि फसलों के भौतिक सत्यापन कर वास्तविक फसल क्षति का जिला कृषि पदाधिकारी तत्काल आकलन करें, जबकि 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक कृषि विभाग की रिपोर्ट नहीं आई है.  

Advertisement
बिहार में बारिश से फसलों को कितना नुकसान, अभी तक नहीं आई कृषि विभाग की रिपोर्टबारिश से फसलों को कितना नुकसान

बिहार में बीते दिनों तेज आंधी और बारिश के कारण रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था. इस संदर्भ में कृषि मंत्री सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को 24 घंटे के भीतर फसलों का भौतिक सत्यापन कर वास्तविक नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया था. हालांकि, 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक कृषि विभाग की ओर से कोई स्थायी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है. वहीं, कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि सभी जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर सरकार स्थिति का गहन मूल्यांकन कर रही है और राहत और सहायता की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है. उन्होंने कहा, “आपदा हो या अवसर, राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है. किसी भी परिस्थिति में हम अपने अन्नदाताओं का अहित नहीं होने देंगे“.

रबी और बागवानी फसलें हुईं प्रभावित

कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य के अधिकांश जिलों में तेज हवा और भारी वर्षा के कारण खेतों में खड़ी फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, गेहूं, गर्मा मूंग, उड़द, तिल, मक्का, मूंगफली, पान, अरहर, केला और प्याज जैसी कई रबी और उद्यानिकी फसलें प्रभावित हुई हैं. इनमें से कई फसलें कटाई के निकट थीं, जिससे नुकसान की आशंका और बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें:- गेहूं खरीद को लेकर CM सैनी के सख्त निर्देश, फसल भिंगने पर होगी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई  

तत्काल आकलन के निर्देश, नहीं आई रिपोर्ट

कृषि मंत्री ने बताया कि सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे फसलों की भौतिक जांच कर वास्तविक नुकसान का आकलन करें. क्षति रिपोर्ट प्राप्त होते ही प्रभावित किसानों को त्वरित सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सक्षम नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों को हर संभव सहायता देगी. हालांकि कृषि मंत्री के इन तमाम बातों के बीच फसल क्षति से हुए नुकसान की कोई जानकारी कृषि विभाग खबर लिखने तक नहीं दे पाई है.

24 घंटे में रिपोर्ट का दिया गया था निर्देश

गुरुवार को असामयिक वर्षा को लेकर आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री ने निर्देश दिया था कि सभी जिला कृषि पदाधिकारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर 24 घंटे के भीतर क्षति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करें. लेकिन अब 48 घंटे से अधिक समय बीत चुका है और अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि राज्य में कितनी प्रतिशत फसल क्षति हुई है. हालांकि, उम्मीद है कि आगामी एक-दो दिनों में यह रिपोर्ट सार्वजनिक की जा सकती है.

POST A COMMENT