
बिहार की राजधानी पटना सहित अन्य जिलों में बीते दिनों तेज आंधी और बेमौसम बारिश देखने को मिली. वहीं, तेज आंधी और बारिश की वजह से रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसको देखते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना द्वारा वर्षा के कारण फसल नुकसान का आकलन करने के लिए वैज्ञानिकों की एक टीम ने पटना जिले के अलग-अलग इलाकों में फील्ड सर्वेक्षण किया, जहां अपनी रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने बताया कि यह बारिश गेहूं के लिए काफी नुकसान देह रही. वहीं, सकारात्मक पहलू यह रहा कि मूंग और हरी सब्जियों ("लीफी वेजिटेबल्स") पर इस बारिश का अनुकूल प्रभाव पड़ा और उनकी वृद्धि में सुधार और मिट्टी में नमी की उपलब्धता बढ़ी.
आईसीएआर पटना के वैज्ञानिकों ने जिले के अलग-अलग गांवों में फील्ड सर्वेक्षण किया. रिपोर्ट के अनुसार, अधिकांश खेतों में गेहूं की फसल पर कर तैयार थी, लेकिन बारिश के समय तक उसकी कटाई नहीं हो सकी थी. भारी मिट्टी वाले क्षेत्रों में 10-15 प्रतिशत तक गेहूं की फसल तेज आंधी और बारिश से गिर गई, जिससे कटाई में मशीनों का उपयोग करना मुश्किल होगा. यदि दोबारा बारिश होती है तो दानों के अंकुरित होने और कटाई के बाद नुकसान की आशंका और अधिक बढ़ जाएगी.
वहीं,मसूर के खेतों में मामूली लॉजिंग (फसल का झुकना) के संकेत मिले, लेकिन कुल प्रभाव सीमित रहा. हालांकि मक्का की फसल पर बारिश का बड़ा प्रभाव देखने को मिला है, कई खेतों में फसलें गिर गई हैं, जिससे उपज में कमी और कटाई में कठिनाई की संभावना है.
पटना जिले के अलग-अलग भागों में हुई हल्की से मध्यम वर्षा (20–30 मिमी) और तेज़ हवा के कारण फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के वैज्ञानिकों की एक टीम ने फील्ड सर्वेक्षण किया, जिसमे प्रधान वैज्ञानिक डॉ अजय कुमार, वैज्ञानिक,डॉ. वेद प्रकाश (वैज्ञानिक) और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रोहन कुमार रमण ने गौरी पुंडा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव, गौरी पुंडा, नसीरपुर, बलवा, मोमिनपुर और कसीमपुर में फील्ड स्तर पर फसल क्षति का आकलन किया. इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने बागवानी फसलों में पाया कि आम और लीची के बागों में तेज़ हवाओं के कारण फूल और प्रारंभिक फलों का झड़ना देखा गया, जो खुले में थे. हालांकि, जो बाग हवाओं से सुरक्षित थे, वहां यह वर्षा लाभकारी रही.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today