हरियाणा में रबी की मुख्य फसल गेहूं और सरसों की खरीद शुरू हो चुकी है. इस बीच राज्य में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक सख्त निर्देश दिए है. नायब सिंह सैनी ने कहा है कि अगर किसी अनाज मंडी में किसान की सरसों या गेहूं भीगती है, तो हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कुछ समाचार पत्रों में नाथूसरी चौपटा, सिरसा और नारनौंद की अनाज मंडियों में किसानों की फसलें भीगने से संबंधित खबरों पर स्वयं संज्ञान लेते हुए कहा है कि जब किसान की फसल मंडी में पहुंच जाती है, तो हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की जिम्मेवारी बन जाती है कि उनकी फसल की बारिश आदि से सुरक्षा सुनिश्चित हो.
उन्होंने सभी मंडियों में सरसों और गेहूं की फसलों को भीगने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी इसके लिए दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने निर्देश दिए कि इस मामले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करके 15 अप्रैल तक उनको जानकारी दी जाए कि अधिकारी इस मामले का समाधान करने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौसम के बारे में नजर रखी जाए और मंडी में आने वाली फसल की सुरक्षा की अग्रिम तैयारी की जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार का नुकसान न हो.
इसके अलावा हैफेड के प्रबंध निदेशक मुकुल कुमार ने कहा कि गेहूं खरीद काम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए कि फसल बेचते समय मंडी में किसानों को किसी भी अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े. साथ ही सरकार की ओर से निर्धारित मूल्य पर फसल खरीदी जाए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समय पर गेहूं की खरीद का उठान होना चाहिए और किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:- यूपी में सरकारी खरीद केंद्रों पर 100 क्विंटल तक गेहूं बिना सत्यापन के बेच सकेंगे किसान, करा लें ये एक काम
इस सीजन में अधिकारियों को विशेष हिदायत दी है कि वे उठान काम पर विशेष फोकस रखें, ताकि व्यापारियों और किसानों को कोई समस्या न आए. किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए व्यापक प्रबंध और समुचित व्यवस्था की गई है.
हैफेड के प्रबंध निदेशक मुकुल कुमार ने शनिवार को अनाज मंडी कुरुक्षेत्र और पिपली में गेहूं खरीद और उठान संबंधित सुविधाओं का जायजा लिया और आढ़तियों और किसानों से बातचीत करते हुए उठान और गेहूं खरीद से संबंधित जानकारी ली. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
उन्होंने मंडी में पहुंचते ही सबसे पहले गेट पास की व्यवस्था का जायजा लिया और मौजूद कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके बाद फसल खरीद का जायजा लिया और अधिकारियों को खरीद एजेंसियों और संबंधित अधिकारियों को खरीद काम को सुचारू रूप से संचालित करने, गेट पास में पारदर्शिता बरतने, किसानों के लिए स्वच्छ पेयजल, सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने, फसल का उठान सही समय पर करने और फसल की निर्धारित मूल्य पर खरीद सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिया.
प्रबंध निदेशक मुकुल कुमार ने कहा कि इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि गेहूं खरीद और उठान में किसी प्रकार के कोई समस्या नहीं आनी चाहिए, इस विषय में किसी प्रकार की कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी, किसानों की फसल का दाना-दाना खरीदने की व्यवस्था सरकार ने की है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today