30 हजार रुपये क्विंटल बीज लेकर लगाया था लहसुन, बारिश ने किसान की उम्मीदों पर फेरा पानी

30 हजार रुपये क्विंटल बीज लेकर लगाया था लहसुन, बारिश ने किसान की उम्मीदों पर फेरा पानी

बता दें कि पिछले दिनों हुए बारिश और तेज हवाओं में काफी फसलों को नुकसान पहुंचाया है. दरअसल, औरैया  जिले के किसान ने लहसुन की खेती से अच्छे मुनाफे की उम्मीद लगाई थी. लेकिन बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है.

Advertisement
30 हजार रुपये क्विंटल बीज लेकर लगाया था लहसुन, बारिश ने किसान की उम्मीदों पर फेरा पानीलहसुन की फसल बर्बाद

देश के कई राज्यों में अचानक मौसम ने करवट ले लिया है. 9 अप्रैल को देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश, तेज आंधी और ओलावृष्टि हुई, जिसके बाद किसानों की खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के औरैया की है जहां किसान की खेत में कटी हुई लहसुन की फसल बेमौसम बारिश और आंधी के भेट चढ़ गई. ऐसे में इस समय किसानों की उनकी मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है. किसान प्रकृति की मार के आगे बेबस अपनी किस्मत को कोस रहे है.

लहसुन की फसल हुई बर्बाद

बता दें कि पिछले दिनों हुए बारिश और तेज हवाओं में काफी फसलों को नुकसान पहुंचाया है. दरअसल, औरैया  जिले के किसान ने लहसुन की खेती से अच्छे मुनाफे की उम्मीद लगाई थी. लेकिन बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है. किसान ने बताया कि उन्होंने 30 हजार रुपये क्विंटल लहसुन का बीज खरीद कर खेती की थी, किसान को उम्मीद थी कि उन्हें अच्छी पैदावार मिलेगी. लेकिन उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि लहसुन केवल 3 से 5 हजार रुपए क्विंटल के दाम पर बिकेगा.

बारिश ने फेरा उम्मीदों पर पानी

किसान ने बताया कि वो कम दाम मिलने पहले ही परेशान थे. इसी बीच पिछले दो दिन से हो रही बारिश ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. साथ ही किसान ने कहा कि उन्होंने अपनी खेतों से लहसुन की खुदाई करके रखा गया था तभी बारिश हो गई, जिसके बाद लहसुन भिग कर बिलकुल सड़ने की कगार पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें;- बेमौसम बारिश से गेहूं को नुकसान, आम लीची के लिए वरदान.. ICAR पटना का सर्वेक्षण

किसानों को मिलेगा मुआवजा

बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर रात से प्रदेश में खराब मौसम, तेज हवा और ओलावृष्टि से अन्नदाता किसान की फसलों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों, एसडीएम और तहसीलदारों को मौके पर जाकर तत्काल सर्वे कराकर संबंधित विभाग को डिटेल उपलब्ध कराने के लिए दिया है, ताकि 24 घंटे में अन्नदाताओं के खाते में क्षतिपूर्ति की धनराशि को भेजा जा सके. इतना ही नहीं, सीएम योगी ने अधिकारियों को क्षतिपूर्ति देने में लापरवाही न करने की हिदायत दी है.

राजस्व विभाग देगा मुआवजा

उन्होंने कहा कि अगर किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि 9 अप्रैल की आधी रात को अचानक मौसम खराब हो गया, जिसके बाद तेज आंधी, ओलावृष्टि के साथ कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी. इसे देखते हुए सीएम ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. बता दें कि सर्वे पूरा होने के बाद फसलों के नुकसान का मुआवजा बीमा कंपनियों के साथ राजस्व विभाग से भी दिया जाएगा. (सूर्य प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट)

POST A COMMENT