हरियाणा में धान की खरीद में लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने दो कर्मचारियों को सस्पेंड करने का निर्देश दिया. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मंडियों में धान खरीद कार्य में किसानों और आढ़तियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए. किसानों का धान जैसे ही मंडी में आता है उसे संबंधित एजेंसी नियमों के तहत खरीदना सुनिश्चित करें. धान खरीद कार्य में लाडवा में लापरवाही बरतने के मामले में हैफेड के मैनेजर/इंस्पेक्टर कुलदीप जांगडा को और डीएफएससी विभाग के इंस्पेक्टर संदीप अहलावत को सस्पेंड करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री शुक्रवार को पिपली, लाडवा और बाबैन मंडी का दौरा कर रहे थे.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अनाज मंडी का दौरा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान खरीद का काम सुचारू रूप से हो और उसकी लिफ्टिंग भी समयबद्ध तरीके से होनी चाहिए. किसानों को उनकी फसलों की अदायगी भी निर्धारित समय पर होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों और आढ़तियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए ताकि किसानों को मंडियों में अपनी फसलों को बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि मंडी में जैसे ही किसान अपनी धान की फसल लेकर आता है उसकी धान एमएसपी पर खरीदी जाए.
हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को कुरुक्षेत्र की पीपली, लाडवा और बाबैन अनाज मंडियों का दौरा कर धान की चल रही खरीद का जायजा लिया और अधिकारियों को किसानों की शिकायतों का निपटाने के निर्देश दिए. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारियों को धान का एक-एक दाना खरीदने के निर्देश दिए गए हैं और कहा कि किसानों को भुगतान संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Haryana: राइस मिलर्स की हड़ताल खत्म, रोहतक की अनाज मंडियों में धान की खरीद हुई शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस काम में लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सैनी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. मंडियों में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी न हो. साथ ही, मंडियों से धान का समय पर उठान भी सुनिश्चित किया जाएगा.
शुक्रवार को सैनी के कुरुक्षेत्र दौरे के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा, उपायुक्त राजेश जोगपाल और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला भी उनके साथ थे. सैनी ने अपने दौरे के दौरान नमी मीटर का उपयोग करके धान की नमी की जांच की. बयान में कहा गया है कि उन्होंने धान खरीद प्रक्रिया के बारे में जानकारी जुटाने के लिए किसानों, आढ़तियों (कमीशन एजेंटों) और किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों से बातचीत की.
ये भी पढ़ें: पंजाब में पराली जलाने के मामले तेजी से बढ़े, 89 डिफाल्टरों से वसूला गया लाखों रुपये का जुर्माना
उन्होंने कहा कि यदि कोई न्यूनतम समर्थन मूल्य से एक पैसा भी कम दाम पर धान खरीदता है तो अधिकारी इसकी जांच करेंगे. नायब सिंह सैनी ने कहा कि कल चावल मिल मालिकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई. युवाओं की भर्ती पर पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 25 हजार युवाओं की भर्ती का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today