Wheat Crop Area: अच्छे दाम की उम्मीद में क‍िसानों ने बढ़ाई गेहूं की खेती, इस साल कैसी रहेगी पैदावार  

Wheat Crop Area: अच्छे दाम की उम्मीद में क‍िसानों ने बढ़ाई गेहूं की खेती, इस साल कैसी रहेगी पैदावार  

दलहन का रबी सीजन का बुवाई क्षेत्र इस वर्ष 140.89 लाख हेक्टेयर रहा है, जबकि प‍िछले साल यह 137.80 लाख हेक्टेयर में था. तिलहन की फसलों की बुवाई इस वर्ष 97.47 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई, ज‍िसका प‍िछले वर्ष 99.23 लाख हेक्टेयर क्षेत्र था, कमी वाला यह क्षेत्र अन्य फसलों-गेहूं व चना में डायवर्ट हुआ बताया है. 

Advertisement
Wheat Crop Area: अच्छे दाम की उम्मीद में क‍िसानों ने बढ़ाई गेहूं की खेती, इस साल कैसी रहेगी पैदावार  क‍ितने क्षेत्र में हुई है गेहूं की बुवाई.

गेहूं के बढ़ते दाम के बीच केंद्रीय कृष‍ि मंत्रालय ने उपभोक्ताओं के ल‍िए एक राहत भरी खबर दी है. गेहूं की बुवाई इस रबी सीजन में 324.88 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है, जबकि पिछले वर्ष यह 318.33 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में थी. यानी अच्छे दाम की उम्मीद में क‍िसानों ने इसकी खेती का एर‍िया बढ़ा द‍िया है. इस समय भी गेहूं का दाम उसके एमएसपी से ज्यादा है. साप्ताह‍िक समीक्षा के दौरान मंत्रालय के अध‍िकार‍ियों ने कृष‍ि मंत्री को इन आंकड़ों की जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि तापमान और जलाशयों की स्थिति के अनुसार, गेहूं व सरसों की उपज अच्छी होने की उम्मीद है. वहीं धान की बुवाई 42.54 लाख हेक्टेयर में हुई है, जो कि प‍िछले वर्ष 40.59 लाख हेक्टेयर में थी.

इसी तरह, दलहन का रबी सीजन का बुवाई क्षेत्र इस वर्ष 140.89 लाख हेक्टेयर रहा है, जबकि प‍िछले साल यह 137.80 लाख हेक्टेयर में था. तिलहन की फसलों की बुवाई इस वर्ष 97.47 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई, ज‍िसका प‍िछले वर्ष 99.23 लाख हेक्टेयर क्षेत्र था, कमी वाला यह क्षेत्र अन्य फसलों-गेहूं व चना में डायवर्ट हुआ बताया है. रबी फसलों के तहत कुल क्षेत्रफल कवरेज पिछले वर्ष की तुलना में 9.62 लाख हेक्टेयर अधिक है और कुल बुवाई क्षेत्र 661.03 लाख हेक्टेयर है, जबकि प‍िछले साल यानी 2024 में यह 651.42 लाख हेक्टेयर था. गेहूं, धान और दलहन की बुवाई भी पिछले साल से ज्यादा है.  

प्याज की बुवाई बढ़ी

समीक्षा बैठक में बताया गया कि रबी मौसम के लिए 14 फरवरी 2025 की स्थिति में, प्रमुख उत्पादक राज्यों में प्याज व आलू की बुवाई प‍िछले वर्ष से अध‍िक है. प्याज का क्षेत्र प‍िछले साल से 1.52 और आलू का 0.32 लाख हेक्टेयर ज्यादा है. जबकि टमाटर की बुवाई सामान्य है. देश में रबी सीजन का कुल बोया गया सामान्य क्षेत्र प्याज के लिए 11.37 लाख हेक्टेयर, आलू के लिए 21.47 लाख हेक्टेयर और टमाटर के लिए 5.80 लाख हेक्टेयर था. 

ग्रीष्मकालीन धान की बुवाई

वर्तमान रबी सीजन में टमाटर और प्याज की बुवाई सुचारू रूप से चल रही है. अध‍िकार‍ियों ने बताया क‍ि प्याज, टमाटर और आलू तीनों फसलों के लिए बुवाई का समय अभी उपलब्ध है और मौजूदा अच्छी बाजार कीमतों को देखते हुए, सामान्य क्षेत्र हासिल करने की उम्मीद है. इसी तरह, ग्रीष्मकालीन बुवाई क्षेत्र की प्रगति जारी है, जो 14 फरवरी 2025 की स्थिति के अनुसार कुल फसल क्षेत्र 15.232 लाख हेक्टेयर है. इसमें मुख्य तौर पर धान की बुवाई इस वर्ष 14 फरवरी तक 14.167 लाख हेक्टेयर में हुई है, जो कि प‍िछले वर्ष से 0.360 लाख हेक्टेयर अधिक है.

इसे भी पढ़ें: बासमती चावल के GI Tag पर पाक‍िस्तान की 'साज‍िश' बेनकाब, व‍िरोध के बावजूद भारत का दावा मजबूत

इसे भी पढ़ें: नकली खाद, बीज, कीटनाशक बेचने वालों के हौसले बुलंद, न पर्याप्त टेस्ट‍िंग लैब और न सख्त कानून...क्या करें क‍िसान?

 

POST A COMMENT