33 परसेंट छूट के साथ खरीदें धान की ये 3 किस्में, घर बैठे ऑनलाइन मंगाएं

33 परसेंट छूट के साथ खरीदें धान की ये 3 किस्में, घर बैठे ऑनलाइन मंगाएं

अभी खरीफ सीजन में बोए जाने वाली बासमती धान की तीन ही किस्मों की ऑनलाइन डिलीवरी उपलब्ध है. इसमें पीबी -1692, पीबी -1121 एवं पीबी 1718 का नाम शामिल है. यानी किसान इन किस्मों को घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

Advertisement
33 परसेंट छूट के साथ खरीदें धान की ये 3 किस्में, घर बैठे ऑनलाइन मंगाएंबासमती धान के खरीदें बीज. (सांकेतिक फोटो)

अगर आप बासमती धान की खेती करना चाहते हैं, तो आपको अब बीज खरीदने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. आपको घर बैठे ही बासमती धान की कई किस्मों के बीच मिल जाएंगे. क्योंकि राष्ट्रीय बीज निगम (एनएससी) अब ओएनडीसी म्यस्टोरे के माध्यम से 33 फीसदी की छूट पर किसानों को बासमती धान के बीच उपलब्ध करवा रहा है. बस बीच खीदने क लिए किसानों को राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट www.indiaseeds.com पर ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा. आपके घर पर ही बीच की डिलीवरी हो जाएगी. सरकार को उम्मीद है कि उसकी इस कोशिश से किसानों को काफी फायदा होगा और बासमती धान का रकबा भी बढ़ेगा. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभी खरीफ सीजन में बोए जाने वाली बासमती धान की तीन ही किस्मों की ऑनलाइन डिलीवरी की जा रही है. इसमें पीबी -1692, पीबी -1121 एवं पीबी 1718 का नाम शामिल है. यानी किसान इन किस्मों को घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. कुछ ही घंटों में बीज की डिलीवरी हो जाएगी. खास बात यह है कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा ने इन तीनों किस्मों को विकसित किया है. अभी एनएससी 10 किलो पैकेट में बासमती धान का बीज ऑनलाइन उपलब्ध करवा रही है.

ये भी पढ़ें- पंजाब में पहली बार कार्बन क्रेडिट के लिए किसानों को मिले 1.75 करोड़ रुपये, जानिए क्या है ये योजना

इन किस्मों की खासियत

पूसा बासमती-1121: यह बासमती धान की एक अगेती किस्म है. यह किस्म सिंचित क्षेत्र के किसानों के लिए ज्यादा उपयुक्त है. एक्सपर्ट कना कहना है कि पूसा बासमती-1121, 140 से 145 दिन में ही पक कर तैयार हो जाती है. यानी आप इसकी कटाई कर सकते हैं. खास बात यह है कि तरावड़ी बासमती से यह किस्म 15 दिन अगेती है. इसकी उपज लगभग 40 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है.

पूसा बासमती-1692: इस किस्म को साल 2020 में विकसित किया गया. यह सिंचित क्षेत्र के लिए उपयुक्त किस्म है. इसके पौधों की लंबाई छोटी होती है, इसलिए तेज आंधी में नहीं गिरते हैं. वहीं, पकने पर इसके दाने झड़ते नहीं हैं. बड़ी बात यह है कि इसका चावल का दाना ज्यादा टूटता भी नहीं है. इसके चावल लंबे एवं ज्यादा सुगंधित होते हैं. यह किस्म 115 दिन में ही पक कर तैयार हो जाती है. इसकी औसत पैदावार करीब 60 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है.

पूसा बासमती-1718: इस किस्म को 2017 में विकसित किया गया. इसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक पाई जाती है. यह 136-138 दिन में पक कर तैयार हो जाती है. इसकी पैदावार करीब 42 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की है.

ये भी पढ़ें-  काजू की दो नई हाइब्रिड किस्में लॉन्च करेंगे पीएम मोदी, किसानों की उपज और मुनाफा बढ़ेगा, जानिए खूबियां 

33 फीसदी की छूट के बाद कीमत 

  1. पीबी-1692-80 रुपये प्रति किलो
  2. पीबी-1121-90 रुपये प्रति किलो
  3. पीबी-1718-92 रुपये प्रति किलो

 

POST A COMMENT