Grow Bag: घर के किसी कोने में ग्रो बैग में लगा सकते हैं ये महंगा फल, बाजार में भी है अच्छी मांग

Grow Bag: घर के किसी कोने में ग्रो बैग में लगा सकते हैं ये महंगा फल, बाजार में भी है अच्छी मांग

Avocado in Grow Bag: ग्रो बैग में खेती करना आज के समय की ज़रूरत और समझदारी दोनों है. खासकर एवोकाडो जैसे महंगे और पौष्टिक फल को घर के कोने में उगाकर आप सेहत के साथ-साथ आमदनी भी बढ़ा सकते हैं. अगर आप भी खेती के शौकीन हैं, तो आज ही एक ग्रो बैग खरीदें और एवोकाडो उगाना शुरू करें.

Advertisement
घर के किसी कोने में ग्रो बैग में लगा सकते हैं ये महंगा फल, बाजार में भी है अच्छी मांगग्रो बैग में करें एवोकाडो की खेती (Avocado in grow bag)

बढ़ती आबादी और उनकी सुख-सुविधाओं को पूरा करने के लिए कृषि भूमि की संख्या लगातार कम होती जा रही है. वहीं, किसानों और कृषि वैज्ञानिकों ने इस समस्या के समाधान का उपाय खोज लिया है. यही वजह है कि आज लोग आसानी से कहीं भी फल और सब्जियां उगा रहे हैं. इतना ही नहीं, कई लोग घर के कोनों में खेती करके लाखों की कमाई भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले कुछ दशकों से घर पर खेती का चलन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी खेती के शौकीन हैं तो घर के कोने में आसानी से कुछ भी उगा सकते हैं. आज हम बात करेंगे कि कैसे आप घर के कोने में ग्रो बैग में एवोकाडो की खेती कर सकते हैं.

महंगा और सेहतमंद फल है एवोकाडो

एवोकाडो एक विदेशी फल है जो भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इसमें प्रोटीन, फाइबर, हेल्दी फैट और कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं. यही वजह है कि बाज़ार में इसकी मांग काफी ज़्यादा है और कीमत भी अच्छी मिलती है. ऐसे में इसकी खेती घर पर करना फायदेमंद हो सकता है.

ग्रो बैग क्या होता है?

ग्रो बैग एक मजबूत, लचीला और हल्का बैग होता है जिसमें मिट्टी भरकर आप आसानी से पौधे उगा सकते हैं. यह छोटे स्थानों के लिए बेहद उपयुक्त होता है, जैसे:

  • घर की बालकनी
  • छत
  • आंगन
  • खिड़की के पास का कोना

ग्रो बैग का मुख्य फायदा यह है कि इसमें जल निकासी और जड़ का विकास अच्छी तरह होता है.

ये भी पढ़ें: सुखाड़-बाढ़ पर सरकार अलर्टः महीने के अंत तक तैयारियों के निर्देश, खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला हक

ग्रो बैग में एवोकाडो कैसे लगाएं?

1. ग्रो बैग का चयन करें:

कम से कम 18x18 इंच का मजबूत ग्रो बैग लें.

2. मिट्टी तैयार करें:

अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी बनाएं – 50% गार्डन मिट्टी, 30% गोबर की खाद और 20% बालू मिलाएं.

3. बीज या पौधा लगाएं:

आप नर्सरी से तैयार पौधा लें या फिर एवोकाडो का बीज अंकुरित करके लगाएं.

4. धूप और पानी:

एवोकाडो को रोजाना 5-6 घंटे की धूप और नियमित पानी की ज़रूरत होती है.

5. खाद और देखभाल:

हर महीने गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट दें. कीटों से बचाव के लिए नीम तेल का स्प्रे कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: तुर्की के सेब का बायकॉट, कश्मीर में फल निर्यातकों की उम्‍मीदें बढ़ीं! 

कमाई की संभावना

जब पौधा बड़ा हो जाता है और फल देना शुरू करता है (3-4 साल बाद), तब एक पौधा साल में 100 से अधिक फल दे सकता है. एवोकाडो बाज़ार में 150–300 रुपये प्रति किलो तक बिकता है. आप इसे सीधे ग्राहकों को या ऑनलाइन भी बेच सकते हैं.

ग्रो बैग में एवोकाडो उगाने के फायदे

  • कम जगह में आसान खेती
  • खर्च कम, मुनाफा ज्यादा
  • जैविक व ताजा फल
  • घरेलू उपयोग के साथ-साथ बिक्री की संभावना
  • पर्यावरण के लिए भी लाभकारी
POST A COMMENT