scorecardresearch
असम सरकार ने 'काजी नेमू' को घोषित किया राज्य फल, जानें इसकी खासियत

असम सरकार ने 'काजी नेमू' को घोषित किया राज्य फल, जानें इसकी खासियत

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि मंत्री अतुल बोरा ने कहा कि कैबिनेट के फैसले के बाद 'काजी नेमू' को विधानसभा में राज्य फल घोषित किया गया. उन्होंने कहा कि यह हमारी सरकार के लिए बहुत ही सराहनीय कदम है. इससे प्रदेश में इसकी खेती का बढ़ावा मिलेगा और किसानों की कमाई भी बढ़ेगी.

advertisement
काजी नेमू का विदेशों में भी होता है निर्यात. (सांकेतिक फोटो) काजी नेमू का विदेशों में भी होता है निर्यात. (सांकेतिक फोटो)

असम के किसानों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा की सरकार ने मंगलवार को 'काजी नेमू' को राज्य फल घोषित किया है. 'काजी नेमू' अपनी अनूठी सुगंध और स्वाद के लिए जाना जाता है. खास बात यह है कि इसे भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग भी मिला हुआ है. असम में किसान 'काजी नेमू' की बड़े स्तर पर खेती करते हैं. यहां से विदेशों में भी 'काजी नेमू'  का निर्यात किया जाता है.

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि मंत्री अतुल बोरा ने कहा कि कैबिनेट के फैसले के बाद 'काजी नेमू' को विधानसभा में राज्य फल घोषित किया गया. उन्होंने कहा कि यह हमारी सरकार के लिए बहुत ही सराहनीय कदम है. इससे प्रदेश में इसकी खेती का बढ़ावा मिलेगा और किसानों की कमाई भी बढ़ेगी.

1.58 मीट्रिक टन होता है उत्पादन

बोरा ने बताया कि इस फल को 2016 में जीआई टैग मिला था और इसे राज्य में व्यावसायिक रूप से उगाया गया है. साथ ही इसका निर्यात भी किया जाता है. यही वजह है कि असम में काजी नेमू का व्यावसायिक रूप से खेती की जाती है. करीब 15.90 हेक्टेयर भूमि पर किसान इसकी खेती करते हैं, जिससे 1.58 मीट्रिक टन उत्पादन होता है. पिछले दो वर्षों में, इस फल को मध्य पूर्व सहित कई देशों में निर्यात किया गया है.

ये भी पढ़ें- किसान कूच पर रार: शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, ड्रोन का भी इस्तेमाल

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कही ये बात

इस दौरान मंत्री ने काजी नेमू के अनूठे गुणों पर भी चर्चा की. इस बीच, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि काजी नेमू को राज्य फल घोषित करने के निर्णय से इस फल को वैश्विक स्तर पर अधिक प्रमुखता आकर्षित करने में मदद मिलेगी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि हमारी सरकार ने काजी नेमू (साइट्रस लिमोन) को असम का राज्य फल घोषित करने का फैसला किया है. अपनी अनूठी सुगंध और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के साथ, असम नींबू ने हमारे स्थानीय व्यंजनों को समृद्ध किया है. सीएम ने कहा कि इस घोषणा के साथ, यह वैश्विक फल मानचित्र पर चमकने, आत्म-निर्भरता और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए तैयार है.

5000 काजी नेमू का हुआ था निर्यात

बता दें कि बीते दिसंबर महीने में खबर सामने आई थी कि शिवसागर जिले के 16 किसानों के एक समूह और तिनसुकिया जिले के कई किसानों ने यूनाइटेड किंडम में 500 किलोग्राम फ्लैट बीन्स और 5000 नींबू (काजी नेमू) का निर्यात किया है. खास बात यह है कि फ्लैट बींस और नींबू की खेप लंदन के न्यू स्पिटलफील्ड्स बाजार में भेजी गई थी, जो यूरोप में ताजा उपज का एक प्रमुख केंद्र है. यह बाजार अपने महंगे ग्राहकों के लिए जाना जाता है, जो बेहतरीन क्वालिटी के फल और सब्जियां खरीदते हैं. 

ये भी पढ़ें-  Soybean Price: सोयाबीन की कीमतों मे भारी गिरावट, 2000 रुपये क्विंटल का घाटा सह रहे हैं किसान