बारिश प्रभावित किसानों को बड़ी राहतगुजरात के बारिश प्रभावित किसानों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, गुजरात सरकार ने 6805 करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं. बता दें कि गुजरात में इस साल बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ था, जिसके बाद राज्य सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद के लिए फसल सर्वे पूरा करके 10 हज़ार करोड़ रुपये के ऐतिहासिक पैकेज का ऐलान किया था. इस राहत पैकेज के तहत राज्य के 33 लाख किसानों ने अप्लाई किया, जिसमें से अब तक 27 लाख से ज़्यादा किसानों को मुआवजे के लिए मंजूरी दे दी गई है.
पिछले 10 दिनों में 22.90 लाख से ज़्यादा बेनिफिशियरी के अकाउंट में 6,805 करोड़ रुपये से अधिक रकम जमा हो चुकी हैं. जबकि बाकी किसानों को मुआवजा चुकाने का कार्य जल्दी पूरा किया जाएगा. वन और पर्यावरण मंत्री अर्जुन मोढवाडिया ने जानकारी देते हुए कहा, राज्य सरकार ने प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर मदद पहले के 11 हज़ार रुपये से बढ़ाकर 22 हज़ार रुपये कर दी है. दो हेक्टेयर की लिमिट में ज़्यादा से ज़्यादा 44 हज़ार रुपये दिए जा रहे हैं. दरअसल, राज्य के 18 हजार गांवों में से 17 हजार गांवों के किसानों को इसका फायदा मिला है.
मंत्री अर्जुनभाई मोढवाडिया ने कहा कि किसानों की आय को अतिरिक्त सहारा देने के लिए गुजरात सरकार ने इस वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 15,000 करोड़ रुपये तक की खरीफ फसलों की खरीद का ऐलान किया है, जिसमें मूंगफली, मूंग, उड़द और सोयाबीन शामिल हैं. वहीं, अब तक सरकार 10.49 लाख टन खरीफ उपज की खरीद कर चुकी है, जिसकी कुल कीमत 7,537 करोड़ रुपये है. इस खरीद से 4.75 लाख किसानों को लाभ मिला है.
अब तक एमएसपी पर खरीदी गई कुल खरीफ उपज में से सरकार ने 2.18 लाख किसानों के बैंक खातों में 3,468 करोड़ रुपये वितरित किए हैं. इसके लिए सरकार ने राज्य के 114 तालुकों में 317 खरीद केंद्र खोले हैं. राज्य सरकार ने बुधवार को यह भी घोषणा की कि 22 दिसंबर से किसानों से अरहर (तुअर) की 100 प्रतिशत उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी. इस फैसले से दाल उत्पादक किसानों को बाजार में कीमतों के उतार-चढ़ाव से राहत मिलने की उम्मीद है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today