scorecardresearch
Apple: गमले में कैसे उगाएं सेब, अच्छी देखभाल का तरीका भी जान लें   

Apple: गमले में कैसे उगाएं सेब, अच्छी देखभाल का तरीका भी जान लें   

आजकल ज्यादातर लोग अपने घर के गार्डन को खूबसूरत और हरा-भरा बनाना चाहते हैं, जिसमें वे कोई ऐसा पौधा लगाना चाहते हैं. सेब का पौधा इसलिए भी लगाया जा सकता है क्योंकि यह फल देता है और सेब स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद फलों में से एक है. सेब का पौधा देखने में भी बहुत सुंदर लगता है.

advertisement
अब गमले में उगाएं सेब अब गमले में उगाएं सेब

भारत में अनेक फलों की खेती की जाती है. इसमें सेब की खेती अच्छा मुनाफा देती है. इस खेती को करने से किसान को कम लागत में अधिक मुनाफा होता है. भारत में, सेब की खेती मुख्य रूप से जम्मू और कश्मीर में की जाती है. जम्मू-कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, पंजाब और सिक्किम में सेब की खेती की जाती हैं. इसे अब बिहार, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में भी किया जा रहा है. सेब की खेती को लेकर अब तक हम ये सुनते और देखते आ रहे थे कि सेब की खेती खुले जमीनों में की जाती है. लेकिन अब ऐसा कहना और सोचना गलत है. क्योंकि अब सेब की खेती आप गमले में भी कर सकते हैं. वो कैसे आइए जानते हैं.

अब गमले में भी उगा सकते हैं सेब

आजकल ज्यादातर लोग अपने घर के गार्डन को खूबसूरत और हरा-भरा बनाना चाहते हैं, जिसमें वे कोई ऐसा पौधा लगाना चाहते हैं. सेब का पौधा इसलिए भी लगाया जा सकता है क्योंकि यह फल देता है और सेब स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद फलों में से एक है. सेब का पौधा देखने में भी बहुत सुंदर लगता है. सेब के पौधों की कई किस्में होती हैं. अक्सर लोग सोचते हैं कि सेब केवल ठंडी जगहों पर ही उग सकता है, तो हम आपको बता दें कि आप अलग-अलग किस्म के सेब के पौधे लगा सकते हैं, जो किसी भी मौसम में कहीं भी उग सकते हैं. सेब के पौधे को न सिर्फ ठंड में बल्कि गर्म जलवायु और कम जगह में भी उगाया जा सकता है. लेकिन शहरों में इसे छोटे घरेलू बगीचे में कैसे उगाया जाए, इसके लिए आप गमले का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Onion Storage Tips: स्टोरेज में खराब हो जाती है 30-40 फीसदी प्याज, सड़ने से कैसे बचा सकते हैं क‍िसान

पोषण से भरपूर है ये फल

सेब का पौधा आप घर पर सही तरीके से लगा सकते हैं और अच्छी देखभाल भी कर सकते हैं. सेब एक स्वादिष्ट और पोषण से भरपूर फल है. इसे घर पर गमले में ऐसे ही उगाया जा सकता है. अगर आप जानना चाहते हैं कि घर पर सेब के पौधे को खास तरीके से कैसे उगाया जाए और कम जगह में जल्दी फल देने वाले सेब के पौधे में क्या मिलाया जाए.

गमले में सेब का पौधा कैसे उगायें

  • सबसे पहले एक बर्तन लें. कोशिश करें कि बर्तन का आकार कम से कम 20 इंच व्यास का हो.
  • अच्छी उपजाऊ मिट्टी लें और मिट्टी को लगभग 1 इंच गहरा खोदें.
  • अब इसमें थोड़ा एलोवेरा जेल या ताजे एलोवेरा पौधे से निकाला गया जेल मिलाएं.
  • इसके बाद गमले में मिट्टी को आकार दें, फिर इसमें एलोवेरा जेल डालकर एक अंडा डालें.
  • अब एक सेब लें और सेब के डंठल वाले हिस्से पर कोलगेट लगाएं.
  • कोलगेट लगाने के बाद पूरे सेब को पहले से तैयार अंडे और एलोवेरा जेल के साथ मिट्टी में डाल दें.
  • इसके बाद मिट्टी को अच्छे से ढक दें.
  • इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं और प्लास्टिक जार से ढक दें.
  • इससे नमी बरकरार रहेगी और पौधे को तेजी से बढ़ने में मदद मिलेगी.
  • सुनिश्चित करें कि भाप निकलने के लिए जार में छेद हों.
  • गमले को ऐसे स्थान पर रखें जहां उसे पर्याप्त धूप मिले.
  • कुछ दिनों बाद आप देखेंगे कि सेब के ऊपर पत्तियां निकल आएंगी.
  • आप इसे किसी दूसरी जगह भी रख सकते हैं और इसमें कोको कोला भी मिला सकते हैं.
  • ऐसा करने से पौधा तेजी से बढ़ेगा.