किसानों और व्यापारियों के एक दिन के विरोध के बाद श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है. व्यापारी और किसानों ने ऑफलाइन खरीद करने, जनाधार की जगह आधार कार्ड का विकल्प देने और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में आ रही परेशानियों के चलते दोनों जिलों में सभी मंडियों को बंद कर दिया था. श्रीगंगानगर में जिला कलक्टर से बातचीत के बाद किसान मंडियों में अनाज लाने पर राजी हुए. हालांकि गेहूं की खरीद ऑनलाइन ही की जाएगी, लेकिन अब पोर्टल 24 घंटे खुलेगा. साथ ही रजिस्ट्रेशन और टोकन किसान मंडी से ही ले सकते हैं.
वहीं, जिन किसानों के पास जनाधार कार्ड नहीं है, उन किसानों के आधार कार्ड से तुरंत जनाधार कार्ड बनाया जाएगा. साथ ही अब किसान ऑफलाइन गिरदावरी भी ला सकते हैं.
गंगानगर अनाज मण्डी समिति में समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई. गेहूं खरीद ऑनलाईन ही होगी. जिला कलक्टर से बातचीत के बाद किसानों के रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए मण्डी परिसर में ही व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी. एडीएम (सतर्कता) उम्मेद सिंह रत्नू ने बताया कि ऑनलाइन गेहूं खरीद की शुरूआत नई धान मण्डी स्थित दुकान नम्बर 245 पर हुई. किसान अब तक ऑफलाईन खरीद की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- Wheat Procurement: आधा अप्रैल बीता फिर भी MSP पर खरीदा गया मात्र 42 लाख मीट्रिक टन गेहूं, वजह क्या है?
जिला प्रशासन से बातचीत के बाद किसान ऑनलाईन खरीद पर सहमत हुए. ऑनलाइन खरीद के लिए किसानों के पंजीकरण सहित अन्य व्यवस्थाएं मण्डी परिसर में ही की जाएंगी. मण्डी समिति की ओर से नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा मौके पर ही किसानों का रजिस्ट्रेशन करेगा और फिर गेहूं की खरीद की जाएगी.
जिले में पिछले दो दिन से ऑफलाइन खरीद को लेकर मंडियां बंद थी. शनिवार से मंडियों में सुचारू काम शुरू हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार मंडियों में काम शुरू होने से गेहूं के बाजार भाव में भी तेजी आई है. दो दिन पहले यहां गेहूं का भाव दो हजार से नीचे था. लेकिन मंडी खुलने के बाद गेहूं दो हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया. जंक्शन टाउन मंडी में एक हजार क्विंटल गेहूं खरीदा गया है. यह खरीद एफसीआई ने की है.
ये भी पढ़ें- संगरूर में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों का भारी नुकसान, मंडियों में भीगा सैकड़ों क्विंटल गेहूं
इससे पहले खरीद शुरू होने पर किसानों ने आपस में मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की. जिले में इस बार समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने के लिए 17 केन्द्र बनाए गए हैं. इनमे से 12 केन्द्रों पर एफसीआई और पांच केन्द्रों पर तिलम संघ खरीद कर रहा है.
साथ ही जो किसान रजिस्ट्रेशन के बाद तय तारीख पर फसल लेकर नहीं पहुंच सके, वे अगले 10 दिन में कभी भी उपज लेकर मंडी पहुंच सकते हैं. उनकी उपज मंडी में खरीदी जाएगी.
Rajasthan News: हनुमानगढ़ में किसानों से पुलिस की झड़प, गेहूं की ऑफलाइन खरीद को लेकर बवाल
Video- खरीफ सीजन में अच्छे उत्पादन के लिए गेहूं की कटाई के बाद खेत में करें ये काम
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today