अधिकारी को पराली जलाने के लिए मजबूर करते किसान फोटोः एएनआईपंजाब में किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि राज्य में पराली जलाने की घटनाओं में कमी लायी जा सके और प्रदूषण पर रोक लगायी जा सके. क्योंकि धान की कटाई के बाद पराली जलाने के बाद दिल्ली हरियाणा और पंजाब में प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ जाता है. पर पंजाब से एक ऐसा वीडियो आया है जहां पर देखा जा सकता है किस प्रकार से राज्य के किसान सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं और अनदेखी कर रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट किया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य के किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील भी की है.
वीडियो में दिखाया गया है कि एक अधिकारी एक गांव में पहुंचता हैं जहां पर किसानों ने पराली जलाने के लिए जमा किया था. पर अधिकारी उन किसानों को पराली जलाने से मना करता है. इसके बाद वहां पर उपस्थित किसान उग्र हो जाते हैं और अधिकारी के हाथ में ही माचिस थमा देते हैं. साथ ही अधिकारी को ही खेत में पड़ी पराली को जलाने के लिए मजबूर करते हैं. इसके बाद विवाद खड़ा हो जाता है.
ਪਿਆਰੇ ਪੰਜਾਬੀਓ ਆਹ ਕਿਹੜੇ ਰਾਹਾਂ 'ਤੇ ਤੁਰ ਪਏ ?? .. ਸਰਕਾਰੀ ਕਰਮਚਾਰੀ ਪਰਾਲ਼ੀ ਨਾ ਜਲਾਉਣ ਦਾ ਸੰਦੇਸ਼ ਲੈ ਕੇ ਗਿਆ ਪਰ ਓਸੇ ਤੋਂ ਅੱਗ ਲਗਵਾਈ..ਹਵਾ ਨੂੰ ਗੁਰੂ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਨੇ ਗੁਰੂ ਦਾ ਦਰਜਾ ਦਿੱਤਾ .. ਅਸੀਂ ਇਸ ਦਰਜੇ ਨੂੰ ਬਰਬਾਦ ਕਰਨ ਲਈ ਆਪਣੇ ਹੱਥਾਂ 'ਚ ਤੀਲੀਆਂ ਲੈ ਕੇ ਅਪਣੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦੇ ਹਿੱਸੇ ਦੀ ਆਕਸੀਜਨ ਨੂੰ ਖਤਮ ਕਰਨ ਲੱਗੇ… pic.twitter.com/JHzshx4fhs
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) November 4, 2023
ये भी पढ़ेंः Food Inflation: सरकार ने महंगाई को लेकर बनाया शानदार प्लान, दिवाली से पहले आटा होगा सस्ता
यह पूरी घटना का पंजाब के बठिंडा जिले की है. इस घटना के वीडियों को भगवंत मान ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है. मुख्यमंत्री ने इस घटना की निंदा करते हुए बताया है कि इस मामले मे प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. एएनआई के मुताबिक बठिंडा के सीनियर एसपी गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि पराली जलाने से रोकने के लिए गए अधिकारी के साथ इस तरह की घटना नहिया वाला पुलिस थाना क्षेत्र के मेहमा सरजा गांव में हुई है. एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि अधिकारियों की एक टीम महमा सरजा गांव में किसानों को पराली नहीं जलाने के मना करने के लिए गई थी. पर मना करने के दौरान वहां के किसान भड़क गए और उन्होंने अपनी यूनियन को बुला लिया.
ये भी पढ़ेंः ओडिशा के गंजम जिले में झींगा पालकों की मनमानी से आफत में किसान, खेतों को खराब कर रहा फार्म से निकलने वाला पदार्थ
उसके बाद वहां पर नागरिक प्रशासन के अधिकारी हरप्रीत सिंह को वहां पर रखे गए पराली को जलाने के लिए मजबूर किया गया. एसएसपी ने कहा कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एफआईर दर्ज कर ली गई है. कुल सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावा अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिस खेत में यह घटना घटी उसके मालिक नाम राम सिंह बताया जा रहा है. इसके अलावा यूनियन के अन्य सदस्य भी वहां पर मौजूद थे. इस मामले में आरोपियों की पहचान करने के बाद छापेमारी की जा रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today