scorecardresearch
advertisement

पंजाब News

धान की खेती

कपूरथला में किसानों को मिले मिलावटी धान के बीज, एक ही खेत में उगे अलग-अलग तरह के पौधे

Sep 02, 2024

जांच में यह बात सामने आई है कि किसानों ने जो बीज लगाया था, उस बीज में एक अज्ञात किस्म का कम अवधि वाला बीज मिला हुआ था. इसके कारण इस तरह की समस्या का सामना किसानों को करना पड़ रहा है. खेत में दो तरह के पौधे हो गए हैं जो अलग-अलग समय पर तैयार हो रहे हैं.

धान की खेती (सांकेतिक तस्वीर)

पंजाब में धान किसानों के साथ धोखा, नकली बीज के कारण सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद

Aug 30, 2024

कपूरथला और सुल्तानपुर लोधी सब-डिवीजन के कई गांवों के किसानों ने शिकायत की है कि उन्हें धान के नकली बीज मिले थे. इसके कारण उन्हें धान की खेती में नुकसान हुआ है. किसानों का कहना है कि इन दोनों जगहों के कई गांवों में 1400 एकड़ खेत में धान की खेती की थी, लेकिन भारी नुकसान हो गया.