Onion Farming: बारिश के बाद अब प्याज की फसल पर घने कोहरे की चादर, जानें उपाय

Onion Farming: बारिश के बाद अब प्याज की फसल पर घने कोहरे की चादर, जानें उपाय

महाराष्ट्र में बारिश के बाद अब घना कोहरा देखा जा रहा है. इसके चलते किसान फसलों को लेकर चिंतित हैं. कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को दी ये खास सलाह. पढ़ें पूरी रिपोर्ट-

Advertisement
Onion Farming: बारिश के बाद अब प्याज की फसल पर घने कोहरे की चादर, जानें उपाय घने कोहरे के चलते किसानों की फसलों को लेकर बढ़ी चिंता.

महाराष्ट्र में किसानों की समस्या कम होते हुए नहीं दिख रही है. कभी उपज का उचित दाम नहीं मिल पाता तो कभी मौसम की मार झेलनी पड़ रही है. कुछ दिन पहले राज्य के कई जिलों में बेमौसम बारिश की वजह से प्याज, गेहूं और मक्के की फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था. वहीं अब कहीं ठंड का प्रकोप है तो कहीं बादल छाए हुए हैं और कहीं घने कोहरे का असर है. इस तरह के वातावरण का फसलों पर काफी प्रभाव देखा जाता है, इसलिए किसान चिंतित हैं. बुलढाणा, नासिक, अहमदनगर और धुले जिले में गुरुवार को हुई बारिश के बाद आज जिले में हर तरफ घना कोहरा छाया हुआ है. किसानों ने इस कोहरे से फसलों पर बीमारी फैलने की आशंका जताई है.  

वर्तमान में रबी सीजन के प्याज की रोपाई चल रही है. जबक‍ि पहले से बोई गई फसल की क‍िसान देखरेख कर रहे हैं. बारिश और कोहरे के कारण हाल ही में लगाई गई प्याज़ की फसलों पर कीटों के अटैक और रोगों के बढ़ने की संभावना किसान जता रहे हैं. इसके अलावा गेहूं, चना की फसल भी प्रभावित होने की संभावना किसानों को सता रही है.

घबराएं नहीं क‍िसान 

कृषि वैज्ञानिक अनंता वशिष्ठ का कहना है कि इस बदलते मौसम से किसानों को घबराने की जरूरत नहीं हैं. यह कोहरा कुछ दिन में खत्म हो जाएगा इससे फसलों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. हां अगर कोहरा ज्यादा दिन तक रहेगा तो थोड़ा किसानों को फसलों के ऊपर ध्यान देना पड़ेगा. बस क‍िसान फसलों की न‍िगरानी करते रहें. कोई द‍िक्कत द‍िखे तो नजदीक के कृष‍ि व‍िज्ञान केंद्र से मदद लें.

ये भी पढ़ें: Cotton Price: महाराष्ट्र में कॉटन नहीं बेच रहे क‍िसान, टेक्सटाइल कंपन‍ियों के काम पर असर

बेमौसम बारिश से किसान परेशान

बुलढाणा जिले की चिखली, देउलगांव राजा, संग्रामपुर, जलगांव जामोद, मेहकर इलाकों में बेमौसम बारिश से किसान चिंतित हैं. इस बारिश से रबी फसलों सीजन की फसल प्रभावित होने की संभावना किसानों को सता रही है. किसानों का कहना है कि इस बारिश से प्याज, चना और गेहूं की फसल खराब हो सकती है. वहीं चने की फसल पर कीटों का अटैक अभी से देखा जा रहा है. इससे किसानों को उत्पादन में बड़ी कमी का डर सता रहा है.

उत्पादन लागत में भारी वृद्धि

लगातार बदलते मौसम और फसलों को प्रभावित करने वाली बीमारियों के कारण किसानों की उत्पादन लागत बढ़ रही है. साथ ही आय में भी भारी कमी है. इससे किसान अक्सर संकट में रहता है. खरीफ सीजन के दौरान भारी बारिश और बीमारी के कारण कई इलाकों में फसल बर्बाद हो गई थी. लिहाजा किसानों की सारी उम्मीदें रबी सीजन की फसलों पर टिकी हैं. लेकिन, बार-बार बदलते मौसम के कारण कई बीमारियां फसलों को प्रभावित कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बैमौसम बार‍िश से प‍िछड़ी प्याज की बुवाई, उत्पादन पर पड़ सकता है असर

POST A COMMENT